कई बार किसी भी अच्छे एंट्रेंस एग्जाम या कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी बच्चे इस वजह से नहीं कर पाते क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होती। घर से बाहर रहना-खाना व कोचिंग की फीस स्टूडेंट्स को अपने सपनों से दूर कर देती है। ऐसे में राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना कारगर साबित हो सकती है, जिसमें सरकार आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को नौकरी या आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रोवाइड करवाती है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में राजस्थान सरकार ने इस बार 30 हजार स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग की सुविधा देने की घोषणा की है।
दरअसल, राजस्थान सरकार की तरफ से शुरू की गई मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत उन स्टूडेंट्स को सीधा लाभ मिलेगा जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं और IIT/JEE, संघ लोक सेवा आयोग(UPSC), राजस्थान प्रशासनिक सेवा(RAS), CLAT, RPSC SI, पुलिस कॉन्स्टेबल, या अन्य कई एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं। आइये इस आर्टिकल में हम मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना से जुड़ी तमाम जानकारी के बारे में डिटेल से जानेंगे।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है?
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना जनवरी 2005 में शुरू की गई थी, लेकिन समय समय पर इसके नियमों में बदलाव किए गए हैं। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अतिरिक्त किसी अन्य शहर में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान से कोचिंग लेने पर हॉस्टल व अन्य खर्चों के लिए 40 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता भी दी जाती है। सरकार द्वारा हर साल कुछ निश्चित स्टूडेंट्स को इस योजना के तहत लाभ मिलता है। इस साल सरकार ने 80 हजार स्टूडेंट्स को इस योजना के तहत लाभ देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की पात्रता क्या है?
- सबसे पहले कैंडिडेट का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति/जनजाति(SC/ST), अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC), अन्य पिछड़ा वर्ग के बीपीएल, सामान्य वर्ग के बीपीएल, आर्थिक पिछड़ा वर्ग(EWS) व अल्पसंख्यक समुदाय के स्टूडेंट्स उठा सकते हैं।
- ऐसे कैंडिडेट जिसके माता-पिता या अभिवावक की ग्रॉस इनकम 8 लाख तक हो।
- 10th या 12th में कैंडिडेट का मिनिमम 50 फीसदी मार्क्स हो।
बता दें कि इस योजना का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमट्स
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए कैंडिडेट को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड करने होंगे, जिनमें जाति प्रमाण, आय प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र व अन्य नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स हैं।
- मूल निवास प्रमाण पत्र की कॉपी
- SSO आईडी
- मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी
- कास्ट सर्टिफिकेट की कॉपी
- इनकम सर्टिफिकेट(इनकम सर्टिफिकेट अधिकतम 6 माह से अधिक पुराना न हो) यदि कैंडिडेट के पेरेंट्स या अभिवावक यदि गवर्नमेंट कर्मचारी हैं तो विभागाध्यक्ष/,कार्यालयध्यक्ष द्वारा जारी किया गया इनकम सर्टिफिकेट)
- बीपीएल राशन कार्ड/ बीपीएल मेडिकल डायरी/,,ग्रामीण क्षेत्र में डिवेलपमेंट ऑफिसर द्वारा व शहरी क्षेत्र में एक्सक्यूटिव ऑफिसर द्वारा जारी किया गया इनकम सर्टिफिकेट में से किसी एक की फोटोकॉपी।
- कॉम्पेटिशन एग्जाम में पास होना या सर्टिफिकेट की कॉपी।
- भामाशाह कार्ड/पैन कार्ड/, पासपोर्ट में से किसी एक डॉक्यूमेंट की कॉपी।
- कोचिंग सेंटर में एडमिशन लेने पर एडमिट कार्ड एवं फर्स्ट सेमेस्टर की फीस की कॉपी।
- कैंडिडेट के बैंक एकाउंट में नाम, एकाउंट नंबर, बैंक IFSC, ब्रांच का नाम।
इन मुख्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगा लाभ।
इस योजना का मकसद होनहार व आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को कोचिंग व होस्टल के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है, लेकिन सरकार ने इस योजना के तहत कुछ मुख्य परीक्षाओं को ही रखा है। जोकि नीचे दी गई हैं।
- संघ लोक सेवा आयोग(UPSC)
- राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग(RPSC) की RAS परीक्षा
- NEET/JEE
- RPSC के 3600 पे ग्रेड या मैट्रिक्स लेवल 10 से ऊपर SI व अन्य एग्जाम
- CLAT(Common Law Admission Test)
- CAT(Common Admission Test)
- RPSC के 2700 पे ग्रेड या मैट्रिक्स लेवल 5 से ऊपर के एग्जाम
- RPSC कॉन्स्टेबल भर्ती
- REET परीक्षा
स्कॉलरशिप के लिए सभी परीक्षाओ का मिनिमम क्राइटेरिया
इस योजना के तहत सरकार सभी एग्जाम के लिए अलग अलग स्कॉलरशिप देती है। इसके लिए पहली शर्त ये है कि कैंडिडेट अपनी पढ़ाई जारी रखे और क्लास 10th या 12th में योजना के लिए मिनिमम मार्क्स का क्राइटेरिया हासिल करे। सभी मुख्य परीक्षाओं के लिए स्कॉलरशिप की राशि व कोचिंग के लिए समय अलग अलग अलग हैं।
Exam | Amount | Duration | Minimum Qualificationon |
UPSC | INR 75,000/- For a Prestigious Coaching institute INR 50,000/- For Other Coaching institute | 1 Year | 2 Years completed in Graduation 70% in Class 12th 2 Years completed in Graduation 70% in Class 12th |
RAS | INR 50,000/- For a Prestigious Coaching institute INR 40,000/- For Other Coaching institute | 1 Year | 2 Years completed in Graduation 65% in Class 12th 2 Years completed in Graduation 55% in Class 12th |
RPSC SI and other exams above 3600 Pay grade or Matrix level 10 | INR 20,000/- | 6 Months | 2 Years completed in Graduation 50% in Class 12th |
JEE/NEET | INR 70,000/- For a Prestigious Coaching institute INR 55,000/- For Other Coaching institute | Studying for 2 years (class 11th and 12th) and 2 years after class 12th | 70% Marks in 12th Class 60% Marks in 12th Class |
REET | INR 15,000/- | 4 Months | B.ED/BSTC 50% Marks in 12th Class |
CLAT | INR 40,000/- For a Prestigious Coaching institute INR 25,000/- For Other Coaching institute | 1 Year | 60% Marks in Class 10h 50% Marks in Class 10h |
मुख्य परीक्षाओं के लिए प्रोत्साहन राशि
UPSC: संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) भारत की सबसे बड़ी परीक्षा है। इसके लिए हर साल लाखों कैंडिडेट्स अप्लाई करते हैं लेकिन सभी पास नहीं हो पाते। UPSC तीन चरणों मे परीक्षा लेती है। प्रिलिम्स, मैन्स व इंटरव्यू, इन सबके मार्क्स जुड़ कर मेरिट लिस्ट बनती है, जिसमें रैंक के अनुसार IAS, IPS या IFS कैडर मिलते हैं। अनुप्रति योजना के द्वारा राजस्थान सरकार होनहार कैंडिडेट्स को प्रोत्साहित करने के लिए प्रिलिम्स क्वालीफाई करने के बाद ₹65 हजार रुपये देती है, मैन्स क्वालीफाई करने के बाद ₹30 हजार व इंटरव्यू पास करने के बाद ₹5 हजार प्रोत्साहन राशि के रूप में देती है।
Rajasthan Administration Services: संघ लोक आयोग की तरह राजस्थान में भी कर्मचारी आयोग के द्वारा प्रशासनिक सेवाओं के लिए RAS की परीक्षा होती है। इसमें भी UPSC की तरह रैंक की हिसाब से पद मिलते हैं। RAS में भी प्रिलिम्स, मैन्स व इंटरव्यू होता है। इसके लिए भी राजस्थान सरकार प्रिलिम्स क्वालीफाई करने के बाद ₹25 हजार रुपये देती है, मैन्स क्वालीफाई करने के बाद ₹20 हजार व इंटरव्यू पास करने के बाद ₹5 हजार प्रोत्साहन राशि के रूप में देती है।
Amount for UPSC Exam
Particular | Amount |
After Qualifying Prelims Examination | INR 65,000/- |
After Qualifying Mains Examination | INR 30,000/- |
After Qualifying Interview | INR 5,000/- |
Total Amount | INR 1,00,000/- |
Amount for RAS Exam
Particular | Amount |
After Qualifying Prelims Examination | INR 25,000/- |
After Qualifying Mains Examination | INR 20,000/- |
After Qualifying Interview | INR 5,000/- |
Total Amount | INR 50,000/- |
Conclusion
मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत मददगार है जो पढ़ाई में इंटेलिजेंट हैं लेकिन अपनी आर्थिक कमजोरी के चलते आगे पढ़ नहीं पाते। राजस्थान सरकार तमाम मुख्य परीक्षाओं के लिए स्कॉलरशिप व हॉस्टल के लिए मदद कर रही है। इतना ही नहीं UPSC व RAS जैसी परीक्षाओं को पास करने पर इंवेंटिव एस्पिरेन्ट्स के मनोबल को बढ़ा रहा है। सीकर जिले में स्थित Prince Eduhub मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के अंतर्गत प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में से एक है। Prince Eduhub राजस्थान ही नहीं पूरे देश में कोचिंग की दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ रहा है, जहां मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के तहत स्टूडेंट्स को आसानी से एडमिशन मिल रहा है और उन्हें इस योजना की सभी सुविधाएं भी मिल रही हैं। साल 2024 में NEET, CUET, NDA में AIR-1 देने के बाद Prince Eduhub ने CLAT 2025 के रिजल्ट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। महज 2 साल में Prince Eduhub ने CLAT के रिजल्ट में AIR दिया है। Prince Academy की स्टूडेंट पलक ने ओबीसी कैटेगरी में AIR-3 हासिल किया है। अगर आप भी Prince Eduhub के साथ अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं तो Prince Eduhub की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजीट करें।