
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 28 अप्रैल 2025 को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने NDA & NA I 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। UPSC द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को हुआ था। रक्षा मंत्रालय द्वारा कुल 7,840 कैंडिडेट्स को SSB इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया है।
NDA & NA I 2025 के रिजल्ट में Prince NDA Academy ने एक फिर साबित कर दिया कि क्यों इसे NDA की कोचिंग के लिए भारत की सबसे बेहतरीन कोचिंग संस्थानों में से एक कहा जाता है। इसी साल ही नहीं पिछले 4 सालों से Prince NDA Academy ने NDA के रिजल्ट के अपना प्रभुत्व बनाया हुआ है। चलिए हम डिटेल में Prince NDA Academy के रिजल्ट के बारे में आगे जानेंगे।
UPSC NDA I 2025 में Prince NDA Acadmemy ने दिए 190+ सिलेक्शन
जी बिल्कुल, भारतीय सेना, एयरफोर्स और नेवी में एडमिशन के लिए होने वाली UPSC NDA 2025 के पहले चरण में Prince NDA Academy ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रिजल्ट में Prince NDA Academy की तरफ से 190 से अधिक कैंडिडेट्स को SSB इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। जहां किसी भी Academy के लिए 50-100 कैंडिडेट्स का SSB के लिए शॉर्टलिस्ट होना बड़ी बात मानी जाती है वहीं Prince Sainik School और Prince NDA Academy ने साबित कर दिया है कि सही रणनीति और अनुशासन के साथ किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। चलिए पिछले कुछ सालों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा जाए।
- NDA-SSB के 154वें कोर्स की फाइनल मेरिट लिस्ट में Prince से कुल 21 कैडेट्स का चयन हुआ।
- 2024 में 17 से अधिक कैंडिडेट्स ने SSB इंटरव्यू पास किया और NDA फाइनल मेरिट रिजल्ट के लिए शॉर्टलिस्ट हुए।
- UPSC NDA 2024 अप्रैल अटेम्प्ट के लिए Prince Sainik School और Prince NDA Academy से 135 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ।
- साल 2023 में NDA की फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए 30 कैंडिडेट्स का चयन हुआ।
- इतना ही नहीं साल 2024 में NDA के 151वें कोर्स की मेरिट लिस्ट में फीमेल कैटेगरी में Prince NDA Academy की स्टूडेंट भाविक सुपुत्री श्री रोहताश ने AIR-1 रैंक लाकर Prince ही नही बल्कि सीकर जिले को नेशनल लेवल पर हाइलाइट किया। साल 2024 में भाविका के अलावा NEET UG और CUET में भी Prince ने ऑल इंडिया रैंक-1 (AIR-1) दिया था।
Special Capsule Course: Prince NDA Academy
बता दें कि UPSC NDA की लिखित परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स को रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित पांच दिन चलने वाले SSB इंटरव्यू को पास करना होगा। जोकि इस प्रोसेस का सबसे मुश्किल हिस्सा है। स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड यानी SSB में इन सभी कैंडिडेट्स की ऑफिसर्स लाइक क़वालिटीज़(OLQs) चेक की जाएंगी। अगर आप SSB के लिए शॉर्टलिस्ट हो चुके हैं और SSB इंटरव्यू के लिए तैयारी कर रहे हैं तो Prince NDA Academy का SSB कैप्सूल कोर्स आपके लिए बेस्ट साबित होगा। जिसमें रिटायर्ड ब्रिगेडियर, कर्नल, Ex SSB Interviewing ऑफिसर्स, टॉप फ़ैकल्टी के द्वारा आपको ट्रैन किया जाएगा। Prince NDA Academy के SSB के कैप्सूल कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए कॉल करें- 96107-92222
