
]
संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी(NDA) और नेवल एकेडमी(NA) में एडमिशन के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। सभी कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं।
UPSC NDA & NA I 2025 की लिखित परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल को हुआ था। जिसके 15 दिनों के बाद ही UPSC ने रिजल्ट जारी कर दिया है। NDA के 155वें और इंडियन नेवल एकेडमी कोर्स(INAC) के 117वें कोर्स में एडमिशन की लिखित परीक्षा में पास कुल 7,840 कैंडिडेट्स को SSB इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया है।
How to Check UPSC NDA & NA I Result 2025?
जैसा कि पहले ही बताया गया है कि UPSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया है। जिसकी pdf डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गया स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
UPSC NDA & NA I Result 2025 को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर आपको Written Result: National Defence Academy and Naval Academy Examination I 2025 का लिंक मिलेगा।
लिंक पर क्लिक करने पर pdf फॉर्म में रिजल्ट आपके सामने होगा, जिसमें आप अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
Pdf को डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकलवा लें।
What Next?
इंडियन आर्मी, नेवी व एयरफोर्स में कमीशंड अधिकारियों के नेशनल डिफेंस एकेडमी(NDA) व नेवल एकेडमी(NA) में एडमिशन के लिए तीन चरणों मे परीक्षा होती है, UPSC लिखित परीक्षा, SSB इंटरव्यू, मेडीकल व फिजिकल एग्जाम। UPSC द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के बाद सभी 7, 480 कैंडिडेट्स को 5 दिन तक चलने वाले SSB इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया है। जिसमें इन सभी कैंडिडेट्स की OLQs(Officers Like Qualities) चेक की जाएंगी। यह परीक्षा बिना किसी के तैयारी के पास करना बहुत मुश्किल है। अगर आप लिखित परीक्षा में पास हो गए हैं और SSB के लिए तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान के सीकर जिले में स्थित Prince NDA Academy आपके लिए अच्छा विकल्प साबित होगी।
Prince NDA Academy, देश की सबसे बेहतरीन NDA एकेडेमी है। जिसने हाल ही के सालों में रिकॉर्ड सिलेक्शन दिए हैं। इसलिए बिना समय गवांए Prince NDA Academy के SSB Capusle कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं। Prince NDA Academy के SSB के कैप्सूल कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए कॉल करें- 96107-92222
