UGC NET (June) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC NET 2025 के जून सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है। 16 अप्रैल, बुधवार को NTA ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लिए प्रेस नोट जारी किया। सभी कैंडिडेट्स अब NTA की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ParticularsDetails 
Submission of Application Online16 April 2025 to 07 May 2025 (Up to 11:59 P.M.)
Last Date for Submission of Examination Fee (Through Credit Card, Debit Card, Net Banking and UPI)08 May 2025 (Up to 11:59 P.M.)
Correction in the Particulars in the Application Form 09 May to 10 May 2025 (Up to 11:59 P.M.)
Announcement of the City of Examination CentreTo be Intimated Later
Downloading of Admit Card From the NTA Website To be Intimated Later
Date of Examination (Tentative) 21st of June to 30th of June 2025
Centre, Date and ShiftAs indicated on Admit Cards
Display of Recorded Response and Answer Key(s)To be announced later on the website 
Websitehttps://ugcnet.nta.ac.in / www.ugcnet.nta.ac.in
Application Fee General/Unreserved 1150/-
Gen-EWS/OBC-NCL600/-
SC/ST/PwD325/-
Third Gender

NTA के ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक UGC NET 2025 के लिए कैंडिडेट्स 16 अप्रैल से 07 मई की रात 11:59 तक वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं। जबकि एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन 08 मई की रात 11:59 तक ही किया जा सकेगा। एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड के बारे में बाद में बताया जाएगा। वहीं बात करें रजिस्ट्रेशन फीस की तो, NTA ने अपने नोटिस में बताया कि सामान्य वर्ग के सभी कैंडिडेट्स के लिए फीस ₹1150 रहेगी, EWS व OBC-NCL के लिए ₹600, SC/ST, दिव्यांग कैंडिडेट्स व थर्ड जेंडर के कैंडिडेट्स के लिए ₹325 फीस निर्धारित की गई है।

Exam Pattern of UGC NET (June) 2025

जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती व पीएचडी में एडमिशन के लिए होने वाले एग्जाम, नेशनल एलीजिलिटी टेस्ट(NET) को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन(UGC) के ओर से आयोजित कराती है। NET साल में दो बार, जून सेशन व दिसंबर सेशन में 85 सब्जेक्ट्स में ऑनलाइन।मोड आयोजित करवाया जाता है।

UGC NET में दो पेपर होते हैं, पेपर-1 व पेपर-2। जहां पेपर-1 सभी सब्जेक्ट्स के कैंडिडेट्स के लिए कॉमन होता है वहीं पेपर-2 सब्जेक्ट्स के अनुसार होता है।

PaperUnitsQuestions Marks 
Paper 11050100
Paper 210100200
Negative Marking There has been no negative marking in UGC NET till now.

How to Download UGC NET(Dec) 2024 Exam Schedule?

  • यूजीसी नेट 2024 के दिसंबर सेशन का शेड्यूल डाऊनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.in पर विजिट करना होगा।
  • NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको होमपेज पर UGC NET(June) 2025 सेशन का सब्जेक्ट के हिसाब से शेड्यूल का लिंक मिलेगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक Pdf फ़ाइल ओपन होगी।
  • इस Pdf फ़ाइल को डाऊनलोड कर अपने सब्जेक्ट के हिसाब से डेट व शिफ्ट देख लें।
  • एडमिट कार्ड इसके कुछ दिनों बाद जारी किया जाएगा। इसके लिए NTA की वेबसाइट पर समय समय पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top