UGC NET Dec 2024 Result Out: Check Details

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने यूजीसी नेट 2024 के दिसंबर सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है। 22 फरवरी, शनिवार को देर शाम NTA ने ऑफिशियल प्रेस नोट जारी कर बेसब्री से इंतजार कर रहे लाखों कैंडिडट्स को राहत दी। NTA ने 03 जनवरी से लेकर 27 जनवरी के बीच सभी शिफ्टों में हुए एग्जाम का रिजल्ट जारी किया है जिसे आप NTA की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा UGC NET का एग्जाम पहले 3 जनवरी से 16 जनवरी तक सुनिश्चित हुआ था। लेकिन मकर संक्रांति व पोंगल पर्व को देखते हुए 15 जनवरी की शिफ्ट में होने वाले पेपर को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद 15 जनवरी को सभी सब्जेक्टस की परीक्षा को 21 और 27 जनवरी 2025 को आयोजित कराया गया था। UGC NET 2024 के दिसंबर सेशन के लिए सभी सब्जेक्ट्स की परीक्षा सीबीटी(Computer Based Test) के जरिये देशभर के 266 शहरों में 558 एग्जाम सेंटर्स में आयोजित हुई थी। जिसमें 6,49,490 कैंडिडेट्स ने भाग लिया।

Name of Examination UGC-NET December 2024 Examination
No. of Total Registration 8,49,166Female4,77,39756.22%
Male 3,71,71843.77%
Third Gender510.01%

Result at Glance

No. of Total Registration8,49,166
No. of Candidates Appeared 6,49,490
Candidates Qualified for JRF and Assistant Professor5,158
Candidates Qualified for JRF and Admission to Ph.D48,161
Candidates Qualified for Ph.D Only1,14,445 

NTA ने प्रेस नोट में जानकारी दी कि 8,49,166 कैंडिडेट्स ने UGC NET 2024 के दिसंबर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन 6,49,490 कैंडिडेट्स ने ही परीक्षा में भाग लिया। जिसमें से 5,158 कैंडिडेट्स ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप(JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई हुए हैं। 48, 161 कैंडिडेट्स ने असिस्टेंट प्रोफेसर व पीएचडी(Ph.D) में एडमिशन के लिए क्वालीफाई किया है। जबकि 1,14,445 कैंडिडेट्स ने सिर्फ पीएचडी के लिए क्वालीफाई किया है।

How to Download the UGC NET Dec 2024 Result?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हर साल दो सेशन में देश भर में जेआरएफ(JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर व पीएचडी के लिए होने वाले UGC NET का एग्जाम कंडक्ट करवाती है। UGC NET में कुल 85 सब्जेक्ट्स को शामिल किया गया है। अगर आपने भी इस एग्जाम में हिस्सा लिया था तो अपना रिजल्ट नीचे दिये गए स्टेप्स से चेक कर सकते हैं।

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको UGC-NET की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Latest News सेक्शन में UGC-NET December 2024: Click Here to Download Certificate पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना एप्लिकेशन नंबर व DOB(Date Of Birth) को भरना होगा।
  • इसके बाद आप अपना रिजल्ट कार्ड देख सकते हैं।
  • रिजल्ट कार्ड को डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top