टाइम्स हायर एजुकेशन ने जारी की World University Rankings 2025, ऑक्सवर्ड यूनिवर्सिटी ने फिर किया टॉप।

दुनिया के हर स्टूडेंट का सपना होता है कि वो दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करे, और हो भी क्यों नहीं, दुनिया के तमाम बड़े-बड़े साइंटिस्ट, लेखक, डॉक्टर, राजनेता और बुद्धिजीवी लोग यहां से पढ़े होते हैं। इन यूनिवर्सिटीज में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, पैरामाउंट फ़ैकल्टी, शानदार कैंपस और इनकी ग्लोबल डाइवर्सिटी इनको दुनिया में बेस्ट बनाती हैं। हम इन यूनिवर्सिटीज का नाम फिल्मों में, किताबों में सुनते हैं जैसे कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, MIT, ऑक्सवर्ड यूनिवर्सिटी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, लेकिन आपके मन में ये जरूर सवाल आया होगा कि इनमें से टॉप कौन है यानी पहले, दूसरे या तीसरे नंबर पर कौन है? चलिये आपकी इस उलझन को भी इस आर्टिकल में सुलझा देते हैं और जानते हैं कि कैसे कोई यूनिवर्सिटी टॉप होती है दुनिया में? कौनसे पहलुओं से इनको टॉप माना जाता है? हम आपको दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज के बारे में बताते हैं।

ब्रिटेन की मशहूर मैगजीन THE(Times Higher Education) हर साल टॉप यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग जारी करती है। ऐसे में THE ने इस बार भी World University Ranking 2025 जारी की है। जिसमें ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने लगातार 9वें साल टॉप रैंक हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान अमेरिका की मैसाच्यूसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जिसे हम MIT के नाम से जानते हैं, ने हासिल किया है। MIT साल 2023 की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थी, जबकि स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी इस साल दूसरे से खिसककर छठे स्थान पर चली गई है। 

Top 10 World University Ranking 2025

Rank Name  of UniversityNo of StudentNo. of Student per StaffInternational StudentsFemale:Male Ratio
1.University of Oxford(United Kingdom)22,09510.843%51:49
2.Massachusetts Institute of Technology(USA)11,8368.033%42:58
3.Harvard University(USA) 22,58410.025%52:48
4.Princeton University(USA)8,3787.823%47:53
5.University of Cambridge(UK)20,98011.538%49:51
6.Stanford University(USA)16,9635.923%47:53
7.California Institute of Technology(USA)2,3976.432%38:62
8.University of California, Berkeley(USA)42,42318.725%52:48
9.Imperial College London(UK)21,00012.160%43:57
10.Yale University(USA) 14,4016.222%53:47

What is The Methodology of Ranking 2025?

टाइम्स हायर एजुकेशन ने सभी यूनिवर्सिटीज के कुछ पहलुओं जैसे कि टीचिंग, रिसर्च, नॉलेज ट्रांसफर व इंटरनेशनल आउटलुक के बीच में अंतर करते हुए इस साल रैंकिंग जारी की है। इनमें मैगजीन ने 18 महत्वपूर्ण इंडिकेटर जिनको 5 भागों में डिवाइड किया है: टीचिंग, रिर्सच एनवायरनमेंट, रिर्सच क़्वालिटी, इंटरनेशनल आउटलुक और इंडस्ट्री। 

दरअसल टाइम्स हायर एजुकेशन हर साल एक एकेडमिक सर्वे करवाता है, जिसमें दुनियाभर से रिसर्च स्कॉलर्स, प्रोफेसर्स, स्टूडेंट्स व अन्य एकेडमिक जगत के स्टेकहोल्डर्स को शामिल किया जाता है। इस सर्वें में रैंकिंग में शामिल यूनिवर्सिटीज में टीचिंग क्वालिटी, रिसर्च फैसिलिटीज, यूनिवर्सिटी का दूसरे देशों से सम्बंध व इंडस्ट्रीज व टेक्नोलॉजी में यूनिवर्सिटी के योगदान को लेकर राय ली जाती है।

Methodology Of Ranking

Teaching(The Learning Environment)29.5%Teaching Reputation: 15%
Staff To Student Ratio: 4.5%
Doctorate to Bachelor ratio: 2%
Doctrare to Academic staff ratio: 5.5%
Institutional Income: 2.5%
Research Environment: 29% Research Reputation: 18%
Research Income: 5.5%
Research Productivity:5.5
Research Quality:30%
Citation Impact: 15% 
Research Strength: 5% 
Research Excellence: 5%
Research influence: 5%
International Outlook:7.5%Proportion of international students:2.5%
Proportion of international staff:2.5%
International collaboration:2.5%
Industry:4%Industry income:2%
Patents:2%

Top 10 World University Ranking 2025 of Times Higher Education Magazine.

1 University Of Oxford: ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का नाम हम सब जानते हैं, क्योंकि इस यूनिवर्सिटी से दुनिया के दिग्गज लोग पढ़े हुए हैं। इसे सपनों के शिखरों का शहर भी कहा जाता है। यूनिवर्सिटी में 22 हजार से ज्यादा दुनियाभर से स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं। करीब 2 लाख 50 हजार से ज्यादा ऑक्सफोर्ड के एलुमनाई हैं जिनमें 120 ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट, 26 नोबल प्राइज विजेता, 30 से ज्यादा दिग्गज राजनेता(बिल क्लिंटन, आंग सान सू की व इंदिरा गांधी जैसे राजनेता शामिल हैं।)

टाइम्स  हायर एजुकेशन ने अपने सर्वे में पाया कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में 22 हजार 95 स्टूडेंट्स हैं, प्रत्येक स्टूडेंट पर 10.8 स्टाफ का अनुपात है, यूनिवर्सिटी में 43 फीसदी स्टूडेंट्स दूसरे देशों से हैं और स्टूडेंट्स में 51:49 फीमेल व मेल रेश्यो है। इस प्रकार लगातार 9वें साल भी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया मे टॉप यूनिवर्सिटी है।

Massachusetts Institute of Technology: अमेरिका की मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को दूसरा रैंक मिला है। एमआईटी की स्थापना साल 1861 में हुई थी। यूनिवर्सिटी का मोटो mens et manus हैं यानी दिमाग और हाथ। इस बार की रैंकिंग में एमआईटी को दूसरा स्थान हासिल हुआ है। यूनिवर्सिटी में 11 हजार 836 स्टूडेंट्स हैं, प्रत्येक स्टूडेंट पर 8 स्टाफ का अनुपात है, यूनिवर्सिटी में 33 फीसदी स्टूडेंट्स दूसरे देशों से हैं और स्टूडेंट्स में 42:58 फीमेल व मेल रेश्यो है। साल 2023 की रैंकिंग में एमआईटी जहां तीसरे स्थान पर थी, वहीं अबकी बार इसने दूसरा स्थान हासिल किया है।

Harvard University: अमेरिका की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी यानी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, की स्थापना साल 1636 में हुई थी। THE ने इस बार की रैंकिंग में इसे तीसरा स्थान दिया है।  यूनिवर्सिटी में 22 हजार 584 स्टूडेंट्स हैं, प्रत्येक स्टूडेंट पर 10 स्टाफ का अनुपात है, यूनिवर्सिटी में 25 फीसदी स्टूडेंट्स दूसरे देशों से हैं और स्टूडेंट्स में 52:48 फीमेल व मेल रेश्यो है। 

Princeton University: अमरीका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी चौथे स्थान पर है। इसकी शुरुआत साल 1746 में कॉलेज ऑफ न्यू जर्सी के रूप में हुई थी। साल 1896 में इसे प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में तब्दील कर दिया गया था।  प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में 8 हजार 378 स्टूडेंट्स हैं, प्रत्येक स्टूडेंट पर 7.8 स्टाफ का अनुपात है, यूनिवर्सिटी में 23 फीसदी स्टूडेंट्स दूसरे देशों से हैं और स्टूडेंट्स में 47:53 फीमेल व मेल रेश्यो है। 

University of Cambridge: ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 1209 में हुई थी। दुनिया में चौथी व ब्रिटेन की दूसरी सबसे पुरानीयूनिवर्सिटी है। यूनिवर्सिटी में 100 से ज्यादा लाइब्रेरी हैं और 1.5 करोड़ किताबों को संग्रह किया गया है। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में 20 हजार 980 स्टूडेंट्स हैं, प्रत्येक स्टूडेंट पर 11.5 स्टाफ का अनुपात है, यूनिवर्सिटी में 38 फीसदी स्टूडेंट्स दूसरे देशों से हैं और स्टूडेंट्स में 49:51 फीमेल व मेल रेश्यो है। 

Stanford University: अमेरिका की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक है। इसकी स्थापना साल 1885 में हुई थी। साल 2023 की टाइम्स हायर एजुकेशन की रैंकिंग में इसे दूसरा स्थान मिला था, लेकिन अबकी बार ये खिसककर छठे स्थान पर आ गई है। स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी में 16 हजार 963 स्टूडेंट्स हैं, प्रत्येक स्टूडेंट पर 5.9 स्टाफ का अनुपात है, यूनिवर्सिटी में 23 फीसदी स्टूडेंट्स दूसरे देशों से हैं और स्टूडेंट्स में 47:57 फीमेल व मेल रेश्यो है। 

California University of Technology: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में Caltech नाम से मशहूर कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, साइंस व टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स के लिए पहली पसंद है। Caltech में 2 हजार 397 स्टूडेंट्स हैं, प्रत्येक स्टूडेंट पर 16.4 स्टाफ का अनुपात है, यूनिवर्सिटी में 32 फीसदी स्टूडेंट्स दूसरे देशों से हैं और स्टूडेंट्स में 38:62 फीमेल व मेल रेश्यो है।  

University of California, Berkeley: कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी दुनियाभर में पब्लिक रिसर्च के लिए सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक है। इसकी स्थापना साल 1868 में की गई थी। यूनिवर्सिटी में 27 हजार अंडर ग्रेजुएट व 10 हजार पोस्ट ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स हैं। यूनिवर्सिटी की 19 फ़ैकल्टी मेम्बर्स ने अब तक फिजिक्स, कैमेस्ट्री व इकोनॉमिक्स के लिए नोबेल प्राइज हासिल किया है। टाइम्स  हायर एजुकेशन के अनुसार यूनिवर्सिटी में 42 हजार 423 स्टूडेंट्स हैं, प्रत्येक स्टूडेंट पर 18.7 स्टाफ का अनुपात है, यूनिवर्सिटी में 25 फीसदी स्टूडेंट्स दूसरे देशों से हैं और स्टूडेंट्स में 52:48 फीमेल व मेल रेश्यो है।

Imperial College, London: ब्रिटेन में साइंस, इंजीनियरिंग, मेडिसीन व बिजनेस एजुकेशन के लिए मशहूर यूनिवर्सिटी इम्पीरियल कॉलेज साल 1907 में बना था। संस्थान से कुल 14 लोग नोबेल प्राइज जीत चुके हैं। दुनिया की पहली एंटीबायोटिक पेनिसिलिन की खोज करने वाले सर एलेग्जेंडर फ्लेमिंग इसी यूनिवर्सिटी से थे। इम्पीरियल कॉलेज में 21 हजार स्टूडेंट्स हैं, प्रत्येक स्टूडेंट पर 12.1 स्टाफ का अनुपात है, यूनिवर्सिटी में 60 फीसदी स्टूडेंट्स दूसरे देशों से हैं और स्टूडेंट्स में 43:57 फीमेल व मेल रेश्यो है। 

Yale University: अमेरिका की तीसरी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी येल यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 1701 में की गई थी। 260 एकड़ में फैली यह यूनिवर्सिटी टाइम्स हायर एजुकेशन की रैंकिंग में दसवें स्थान पर है। सर्वे के मुताबिक यूनिवर्सिटी में 14 हजार 401 स्टूडेंट्स हैं, प्रत्येक स्टूडेंट पर 6.2 स्टाफ का अनुपात है, यूनिवर्सिटी में 22 फीसदी स्टूडेंट्स दूसरे देशों से हैं और स्टूडेंट्स में 53:47 फीमेल व मेल रेश्यो है। 

Conclusion

टाइम्स  हायर एजुकेशन की रैंकिंग पर सभी नजर रहती है, क्योंकि ये यूनिवर्सिटीज को सभी पहलुओं पर परखते हैं। इनकी रैंकिंग की मदद से स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए प्रियॉरिटी सेलेक्ट करते हैं। टाइम्स टाइम्स हायर एजुकेशन के इस सर्वे की शुरुआत साल 2004 में Quacquarelli Symonds के साथ की थी। लेकिन साल 2009 में दोनों संस्थाएं अलग हो गईं। जिसके बाद 2010 से सैमांड्स व टाइम्स हायर एजुकेशन अलग अलग रैंकिंग जारी करती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top