राजस्थान में एकमात्र Prince Academy को मिला बेस्ट प्रिंसिपल का अवार्ड।

शिक्षा नगरी सीकर का Prince Eduhub ने एक फिर से सर गर्व से ऊंचा किया है। देश की माया नगरी, मुंबई में आयोजित इंडियन टैलेंट ओलिंपियाड अवार्ड सेरेमनी में Prince Academy की प्रिंसिपल पूनम चौहान को बेस्ट प्रिंसिपल के अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड सेरेमनी में भारत की प्रथम महिला आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी व विश्वप्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी व ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल भी मौजूद रहीं।

मंगलवार, 18 मार्च को मुंबई में आयोजित इंडियन टैलेंट ओलंपियाड सेरेमनी में Prince Academy की प्रिंसिपल पूनम चौहान को यह अवार्ड उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के आधार पर प्रदान किया गया है। पुरस्कार स्वरूप दस हजार रू. नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। समारोह में देशभर के प्रीमियर स्कूल प्रिंसिपल्स ने भाग लिया एवं संपूर्ण राजस्थान में एकमात्र प्रिंस एकेडमी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

What is the Indian Talent Olympiad?

इंडियन टैलेंट ओलिंपियाड(ITO) की शुरुआत साल 2012 में देशभर के टैलेंटेड स्टूडेंट्स की प्रतिभा को पहचानने और उसको इम्प्रूव कर स्टूडेंट्स की एकेडमिक परफॉर्मेंस में सुधारने के उद्देश्य से की गई थी। इंडियन टैलेंट ओलिंपियाड के साथ करीब 35 हजार से ज्यादा स्कूल जुड़ चुके हैं। हर साल इंडियन टैलेंट ओलिंपियाड(ITO) एग्जाम के जरिये देशभर में टैलेंटेड स्टूडेंट्स की मदद करता है। 

Prince Academy, Sikar

शिक्षा नगरी सीकर में जयपुर बीकानेर बाईपास स्थित प्रिंस एकेडमी Prince Eduhub की CBSE इंग्लिश मीडियम स्कूल की विंग है, जिसमें क्लास 6th से लेकर 12th(Maths, Biology, Commerce) तक के स्टूडेंट्स हैं। जबकि KG से लेकर 5th क्लास तक के स्टूडेंट्स, इसी एकेडमी की जूनियर विंग प्रिंस लोटस वेली के अंतर्गत पढ़ते हैं। शानदार ग्रीन कैंपस, एक्सेर्ट फ़ैकल्टी पूल, स्विमिंग पूल, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के इनडोर व आउटडोर स्पोर्ट्स ग्राउंड्स  के साथ प्रिंस एकेडमी इंडिया के सबसे बड़े CBSE स्कूलों में से एक है। 

Achievements Of Prince Academy In 2024-25

साल 2023-24 की ही तरह एकेडमिक सेशन 2024-25 भी प्रिंस एकेडमी के लिए शानदार रहा है। प्रिंस एकेडमी के ऑल इंडिया इंटर स्कूल बैंड कॉम्पिटिशन में पहला स्थान हासिल कर सीकर ही नहीं पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया। 

06 students scored >= 99% in CBSE 2024.

22 students scored >= Top 10 All Over India Rank.

24 students scored >= More than 98% in CBSE 2024.

513 students scored >= More than 9% in CBSE 2024.

A student of Prince School, Himani got AIR-1 in CUET UG 2024 with a score of 800/800.

Prince Academy Band got 1st position in the All India Inter School Band Competition. 

14 students qualified for CLAT 2024.

Admission Open 

बता दें कि प्रिंस एकेडमी में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए एडमिशन शुरू हो चुके हैं। क्लास KG से लेकर क्लास 12th के साथ साथ CA, CLAT, और AILET(All India Law Entrance Test) के लिए एडमिशन प्रक्रिया अभी सुचारू रूप से चालू है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 96107-62222 या प्रिंस एकेडमी की ऑफिशियल वेबसाइट princecbse.com पर विजीट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top