किसी भी सब्जेक्ट में CUET एग्जाम देकर ग्रेजुएशन कर सकते हैं स्टूडेंट्स।

यूजीसी आगामी CUET 2025 (Common University Entrance Test) में बड़े बदलाव करने जा रही है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव ये है कि अब स्टूडेंट्स किसी भी सब्जेक्ट में CUET का एग्जाम दे सकते हैं। जैसे कि अगर आप ने क्लास 12th आर्ट्स स्ट्रीम के साथ पास की है तो आप CUET 2025 में साइंस यानी B.sc या B.com के लिए ग्रेजुएशन में एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा CUET के क्वेश्चन पेपर में मिलने वाली चॉइस को भी खत्म कर दिया गया है, यानी स्टूडेंट्स को सभी क्वेश्चन अटेंड करने होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UGC के चेयरमैन प्रो. जगदीश कुमार ने बताया कि आगामी CUET 2025 एग्जाम में बदलावों के लिए एक्सपर्ट पैनल का गठन किया था, जिसकी सिफारिशों को UGC लागू करने जा रहा है। उन्होंने कहा,” CUET को लेकर काफी सालों से हमें स्टूडेंट्स, पेरेंट्स, टीचर्स व इंस्टिट्यूटस से लगातार फीडबैक मिल रहा था, जिसको ध्यान में रखते हुए ये जरूरी था कि एग्जामिनेशन प्रोसेस को हम इम्प्रूव करें। इसके लिए हमने एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया था।

CUET will be CBT(Computer Based Test)

प्रो. जगदीश कुमार ने कहा कि कमेटी ने टेस्ट के कई पहलुओं को एग्जामिन किया, जैसे कि टेस्ट की संरचना, पेपर की संख्या, टेस्ट पेपर का टाइम, सिलेबस अलाइनमेंट व ऑपरेशनल लॉजिस्टिक। हमने इस कमेटी की सिफारिशों पर हाल ही में हुई मीटिंग में चर्चा की है। इसके बाद हमने फैसला किया है कि स्टूडेंट्स किसी भी विषय से फॉर्म भर एडमिशन के लिए CEUT दे सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि साल 2024 का एग्जाम हाइब्रिड मॉडल से हुआ था, लेकिन एग्जाम से एक रात पहले लॉजिस्टिक कारणों के चलते इसे रद्द करना पड़ा था। अब CUET 2025 का एग्जाम हाइब्रिड की बजाय ऑनलाइन(Compuetr Based Test) ही होगा।

The total Subject are Reduced from 63 to 37

प्रो. जगदीश कुमार ने बताया कि CUET में पिछले साल की तरह 13 भाषाएं होंगी। हालांकि भाषाओं के लिए अलग से एग्जाम केवल इन 13 भाषाओं में ही आयोजित होंगी म हम पिछले साल के 20 भाषाओं के पेपर बंद कर रहे हैं लेकिन इनके लिए एग्जाम जनरल एप्टीट्यूड के आधार पर हो सकता है। CUET 2025 में सब्जेक्ट्स की संख्या को घटाकर 63 से 37 कर दिया गया है। हमने 20 भाषाओं के पेपर को हटा दिया है। पिछले साल 29 पेपर डोमेन-विशिष्ट(Domain Specific) थे लेकिन अब इन्हें घटाकर 23 कर दिया है। हम एंटरप्रेन्योरशिप, टीचिंग एप्टीट्यूड, फैशन स्टडीज, टूरिज्म, लीगल स्टडीज और इंजीनियरिंग ग्राफिक्स समेत 6 सब्जेक्ट्स को हटा रहें हैं।

All 50 Questions will Be Compulsory

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजीसी के चेयरमैन ने कहा कि CUET 2025 के सभी 50 क्वेश्चन को अटेंड करना अनिवार्य होगा। इससे पहले स्टूडेंट्स के पास 50 में से 40 क्वेश्चन अटेंड करने का ऑप्शन होता था। लेकिन आगामी टेस्ट में सभी सब्जेक्ट्स के एग्जाम में 50 क्वेश्चन अनिवार्य होंगे। प्रत्येक सही क्वेश्चन के लिए 5 मार्क्स मिलेंगे जबकि गलत आंसर के लिए एक मार्क्स कम यानी CUET 2025 में नेगेटिव मार्किंग होगी। वहीं टेस्ट की टाइमिंग को लेकर प्रो. जगदीश कुमार ने कहा कि CUET 2025 में सभी सब्जेक्ट्स के टेस्ट में स्टूडेंट्स को 60 मिनट का टाइम मिलेगा, इससे पहले कुछ सब्जेक्ट्स में 45 मिनट का टाइम मिलता था।

All Changes In CUET 2025 Are Following

  • CUET 2025 में स्टूडेंट्स किसी भी विषय से टेस्ट दे सकते हैं।
  • टेस्ट में सब्जेक्ट्स की संख्या 63 जे घटाकर 37 की गई है।
  • साल 29 पेपर डोमेन-विशिष्ट(Domain Specific) सब्जेक्ट्स को घटाकर 23 कर दिया है।
  • CUET 2025 CBT(Computer Besed Test) मोड में होगा।
  • सभी 50 क्वेश्चन अनिवार्य होंगे, हर क्वेश्चन 5 मार्क्स का होगा।
  • CUET 2025 में नेगेटिव मार्किंग होगी, क्वेश्चन न अटेंड करने पर कोई मार्क्स नहीं कटेगा।
  • टेस्ट का टाइम सभी सब्जेक्ट्स के लिए 60 मिनट होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top