STSE 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू।

राजस्थान सरकार की प्रदेश के मेधावी छात्र व छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित होने वाले स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (STSE 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। STSE 2024 के लिए आवेदन शुक्रवार, 09 मई 2025 से गुरुवार 15 मई 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे।सभी कैंडिडेट्स RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट से परीक्षा का नोटिफिकेशन व अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Exam FeeOnline Form Submission of the Online form to the Bank Last date of Submission of Hard copy
Without Late Fee09 May 2025 to 15 May 202517 May 202526 May 2025

नोटिफिकेशन के अनुसार STSE 2024 का आयोजन रविवार, 26 जून 2025 को सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक राजस्थान के सभी 41 जिला मुख्यालयों पर निर्धारित एग्जाम सेंटर पर किया जाएगा। इस एग्जाम के निर्देश, नियम एवं पाठ्यक्रम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। एग्जाम के एप्लिकेशन फॉर्म संबंधित स्कूल में भरे जाएंगे।

ParticularDetails
Full Exam NameState Talent Search Examination
Short Exam NameSTSE
Conducting BodyBoard of Secondary Education, Ajmer (Raj.)
Frequency of ExamOnce a Year
Language of ExamEnglish and Hindi
Mode of ApplicationOnline
Official WebsiteOffline (Pen and Paper Exam)
Examination ModeOffline (Pen Paper Exam)
Duration of ExamEach part has a different time limit

What is the State Talent Search Examination 2024?

राजस्थान सरकार मेधावी छात्र व छात्राओं को मोटिवेट करने के लिए स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन यानी STSE का आयोजन करती है। जिसमें राजस्थान के मान्यता प्राप्त केंद्रीय, पब्लिक, नवोदय, कॉन्वेंट, निजी, सरकारी व राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूल के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। STSE के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होता है जिसके प्रोसेस की जिम्मेदारी सम्बंधित स्कूल की होती है। एग्जाम ऑनलाइन होता है इंग्लिश व हिंदी दोनों ही मीडियम में आयोजित किया जाता है, जबकि इसके लिए नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है। वहीं बात करें फीस की तो सामान्य वर्ग या अनारक्षित वर्ग के लिए ₹300 हैं जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए ₹175 फीस है।

  1. इस योजन के तहत एग्जाम में सेकंडरी लेवल पर न्यूनतम 80 फीसदी अंक वाले टॉप 50 स्टूडेंट्स को राज्य सरकार द्वारा क्लास 11th व 12th के लिए रुपये 1250/- प्रतिमाह व सीनियर सेकेंडरी लेवल पर न्यूनतम 80 फीसदी अंक वाले टॉप 50 स्टूडेंट्स को राज्य सरकार द्वारा ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए रुपये 2000/- प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी जाएगी।
  1. जिन कैंडिडेट्स का स्कॉलरशिप के लिए चयन 10th लेवल पर हुआ है, उन्हें भविष्य में 12th लेवल पर पुनः एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार द्वारा स्कॉलरशिप दी जाएगी।
  1. एग्जाम में क्लास 10th व क्लास 12th ( साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स) के स्टेट लेवल पर मेरिट लिस्ट में टॉप 20-20 सिलेक्टेड स्टूडेंट्स में से पहले स्थान वाले स्टूडेंट को 4 हजार रुपये, जबकि शेष 19 स्टूडेंट्स को 2 हजार रुपये एकमुश्त राशि दी जाएगी।
  1. जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम में 90 फीसदी से अधिक मार्क्स हासिल किये हैं, उन्हें स्कॉलरशिप सर्टिफिकेट दिया जाएगा जबकि 80 से अधिक व 90 फीसदी तक मार्क्स हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को विशेष योग्यता प्रमाण पत्र ( Distinction Certificate) दिया जाएगा।

Application Fee 

Category of Applicant Without Late FeeWith Late Fee
General Category INR 300INR 350
SC/ST/BPL/Disabled/CWSN Certificate INR 175INR 225

How to fill STSE 2024 Form?

STSE का एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को स्कूल में फोटो, पेरेंट्स के फोटो व नाम पता वैसे भी अनिवार्य सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी जमा करवानी होगी। एप्लीकेशन फॉर्म स्कूल के द्वारा ऑनलाइन ही भरा जा सकता है। स्कूल के द्वारा लॉगिन आईडी का पासवर्ड से एप्लीकेशन फॉर्म भरे जा सकते हैं। एप्लिकेशन फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी।

Exam FeeOnline Form Submission of the Online form to the Bank Last date of Submission of Hard copy
Without Late Fee09 May 2025 to 15 May 202517 May 2025  26 May 2025
With Late Fee16 May to 18 May 202520 May 2025

Duration Of State Talent Search Examination?

क्लास 10th व 12th, दोनों ही कैंडिडेट्स के लिए Mental Ability Test(MAT), Language Comprehensive Test(LCT), Scholastic Aptitude Test(SAT) का एग्जाम होगा। मेंटल एबिलिटी टेस्ट(MAT) सुबह 9:00 बजे से लेकर 9:45 तक यानी 45 मिनट का होता है। इसके 15 मिनट बाद भाषा योग्यता टेस्ट(LCT) सुबह 10:15 से लेकर 11:00 बजे तक होता है, जबकि स्कॉलस्टिकएप्टीट्यूड टेस्ट(SAT), जोकि 11th में चयन की गई स्ट्रीम के हिसाब से होता है, उदाहरण के लिए अगर आपके पास साइंस स्ट्रीम है तो फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स/बायोलॉजी का पेपर 11:30 से लेकर 1:00 बजे यानी 90 मिनट का होता है।

Session Name of ExamNo. of QuestionsMarksTimmingTimings for Disabled Candidates
FirstMental Ability Test50509:00 A.M. to 9:45 A.M.9:00 A.M. to 10:00 A.M.
SecondLanguage Comprehensive Test455010:15 A.M. to 11:00 A.M.10:15 A.M. to 11:15 A.M
ThirdScholastic Aptitude Test909011:30 A.M. to 01:00 P.M.11:30 A.M. to 01:30 P.M.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top