नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने Joint Entrance Exam-JEE (Main) 2025 के पहले सेशन के लिए 22, 23 और 24 जनवरी 2205 के एडमिट जारी कर दिए हैं। लाखों एस्पिरेन्ट्स को उनके एग्जाम की तारीख, सेंटर व शिफ्ट के बारे में जानकारी मिल गई है। लेकिन इन सबके बीच सबसे जरूरी सवाल जो हर एस्पिरेन्ट और उनके पेरेंट्स के दिमाग में चल रहा है कि NTA ने इस बार कौनसे बदलाव किए हैं? एग्जाम में कौनसी चीजों की मनाही है? कैंडिडेट्स को किन बातों का ध्यान रखने कि जरूरत है ? उन तमाम सवालों के जवाव इस आर्टिकल में।
जैसा कि हमने पहले बता दिया है कि NTA ने Joint Entrance Exam-JEE (Main) 2025 के पहले सेशन के एडमिट जारी कर दिए हैं। NTA ने सभी एस्पिरेन्ट्स के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं। जिनको सभी एस्पिरेन्ट्स को एग्जाम में जाने से पहले पढ़ना बहुत जरूरी है, क्योंकि इनको पढ़े बिना या इनको फॉलो न करने से आपकी पूरे साल की मेहनत खराब हो सकती है। ऐसे में हम आपको NTA के सभी जरूरी गाइडलाइंस को आसान भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे।
Important Instructions on JEE Main 2025-Session-I Admit Card
सबसे पहले NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। एडमिट कार्ड में दी गई सभी डिटेल्स को अच्छे से चेक करें। एडमिट कार्ड में अपना सेंटर, सेंटर का एड्रेस, एग्जाम शिफ्ट को भी अच्छे से चेक कर लें। कुछ जरूरी दिशानिर्देशों को आसान भाषा में डिकोड किया गया है।
Take Proper Print Out: सबसे पहले एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट अच्छे से जरूर निकाल लें। रंगीन प्रिंट आउट निकलवायें, जिसमें QR कोड, फ़ोटो व अन्य जानकारी क्लियर हो।
Reach Centre at Time: एग्जाम सेंटर पर एग्जाम शुरू होने से करीब 2 घंटे पहले पहुंचे। अगर आपका एग्जाम सुबह की शिफ्ट में है तो ठीक 9:00 बजे एग्जाम शुरू हो जाएगा, ऐसे में 7 बजे एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। 8:30 बजे के बाद एग्जाम हॉल में एंट्री बैन हो जाएगी।
Photo ID: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय दी गई फ़ोटो आईडी को जरूर साथ लेकर जाएं, जैसे कि आधार card/ PAN कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी/ पासपोर्ट/ ई-आधार/ राशन कार्ड/बैंक पासबुक विद फोटो। एग्जाम में ओरिजनल फ़ोटो आईडी के बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं होगी।
Passport Size Photo: अपने साथ रजिस्ट्रेशन के समय दी गई पासपोर्ट साइज फोटो की 3-4 कॉपी जरूर लेकर जाएं।
PwD Certificate: अगर कोई कैंडिडेट PwD कैटेगरी से है तो कैंडिडेट अपना ओरिजिनल सर्टिफिकेट जरूर साथ लेकर जाए।
No Tech: एग्जामिनेशन हॉल में कैलक्यूलेटर, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच या किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Transparent Things: पानी की बोतल वपैन पर कोई प्रिंट या पानी की बोतल रंगीन न हो, यानी बॉल पॉइंट पेन और पानी की बोतल ट्रांसपेरेंट हों।
Avoid Fancy Costume: कैंडिडेट ध्यान रखे कि फैंसी ड्रेस कोड से बचें। आरामदायक व सिंपल कपडे पहनें।
Tight Checking: NTA के नए रूल के मुताबिक, NTA ने चेकिंग को सख्त बना दिया है। सभी कैंडिडेट्स सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में होंगे। बीच में ब्रेक लेने पर भी हॉल में एंट्री बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही होगी।
Submit Rough Sheet: NTA ने ये साफ किया कि कैंडिडेट्स को रफ(For Calculation) काम करने के लिए कैंडिडेट्स को NTA की तरफ से दी जायेगी। रफ़ शीट को एग्जाम के बाद अपने रोल नंबर के साथ जमा करवाएं अन्यथा एग्जाम कैंसिल हो जाएगा।
Take Print of Admit Card: ध्यान रहे कि एडमिट कार्ड की 2-3 कॉपी जरूर प्रिंट करवा लें, क्योंकि आपको एग्जाम के बाद एडमिट कार्ड को अपने साइन के साथ ड्रॉपबॉक्स में जमा करवाना होगा।