RBSE ने 10th व 12th की डेटशीट में किया बदलाव।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10th व 12th की बोर्ड परीक्षा में फेरबदल किया है। RBSE ने इन परीक्षाओं को फरवरी की बजाय मार्च के पहले हफ्ते में करने का फैसला लिया है। RBSE ने ऐसे राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा(REET)-2024 के फरवरी में होने के कारण लिया है। इससे सीधे तौर पर 10th व 12th क्लास के तकरीबन 20 लाख स्टूडेंट्स प्रभावित होंगे। बता दें कि राजस्थान बोर्ड की ओर से क्लास 12th के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का आयोजन 9 जनवरी से 8 फरवरी तक निर्धारित की गई है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(RBSE) के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने मीडिया को बताया,” परीक्षा 6 मार्च से शुरु होगी। 27 फरवरी को REET-2024 के कारण इनके शेड्यूल में बदलाव किया गया है। REET में करीब 11 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल होंगे और इनके लिए सिटिंग अरेंजमेंट, स्टाफ की नियुक्ति सहित अन्य कार्य किए जाने हैं। ऐसे में बोर्ड की पूर्व निर्धारित परीक्षा इसके साथ कराया जाना संभव नहीं हो पा रहा था। इस कारण से 10th व 12th की बोर्ड की परीक्षा में ये बदलाव किया गया है।”

RBSE 2024 के लिए 19 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड।

बता दें कि इस बार साल 2025 के लिए 10th व 12th के लिए तकरीबन 19 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। जिसमें सीनियर सेकेंडरी क्लास के लिए 8 लाख 66 हजार 270 और सेकेंडरी क्लास 10 लाख 62 हजार 34 कैंडिडेट्स शामिल हैं। पहले सीनियर सेकेंडरी क्लास की परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रेल निर्धारित की गई थी, वहीं सेकेंडरी क्लास की 7 मार्च से लेकर 30 मार्च तक निर्धारित की गई थी, लेकिन अब REET-2024 के चलते दोनों ही परीक्षा 6 मार्च से शुरु होंगी, हालांकि नई डेटशीट जारी नहीं की गई है।

What are passing marks in RBSE?

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी क्लास की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट का प्रत्येक सब्जेक्ट में कुल मिलाकर कम से कम 33 फीसदी मार्क्स हासिल करना अनिवार्य है। अगर कोई स्टूडेंट निर्धारित मार्क्स  प्राप्त करने में असफल होता है तो इसे फिर से राजस्थान बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होना होता है। हालांकि, इस परीक्षा के में भी असफल होने पर स्टूडेंट को उसी क्लास को फिर से क्लास रिपीट करनी पड़ती है।

How to Download the New RBSE Exam Datesheet?

राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने 10th व 12th क्लास की नई डेटशीट जारी नहीं की है। हालांकि नई डेटशीट जारी होने पर ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजीट करना होगा।

  • वेबसाइट के Homepage पर आपको न्यूज़ सेक्शन में RBSE 10th Class Date sheet या 12th Class Date sheet का लिंक मिलेगा।
  • लिंक पर क्लिक कर आपको  डायरेक्ट डेटशीट की PDF मिल जाएगी।
  • PDF को डाउनलोड कर लें और इसे Save कर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top