CLAT 2025 Result में भी प्रिंस का परचम।

हाल ही में हुए CLAT(Common Law Admission Test) 2025 के रिजल्ट रविवार, 8 दिसंबर 2024 को जारी कर दिए गए हैं। सभी कैंडिडेट्स कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज(Consortium of NLUs) की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। NEET, CUET और NDA के बाद एक बार फिर Prince Academy ने अपना परचम लहराया है।

देशभर की टॉप लॉ यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाले CLAT एग्जाम में Prince Academy की स्टूडेंट पलक ने CLAT 2025 में प्रिंस एकेडमी का नाम रोशन किया है। पलक ने CLAT 2025 में 96.75 मार्क्स हासिल किए हैं, जिसके साथ ओबीसी कैटेगरी में AIR-3 और ऑवरऑल कैटेगरी में AIR-57 बनाया है।

फाउंडेशन कोर्स ने बनाया ऑल इंडिया टॉपर।

पलक प्रिंस एकेडमी के CLAT फाउंडेशन कोर्स की स्टूडेंट रहीं हैं। उन्होंने एकेडमी में 2 साल तैयारी की और अपने हार्ड वर्क और लगन से न न सिर्फ एग्जाम क्रेक किया बल्कि इसके साथ ही ऑल इंडिया टॉपर्स कैंडिडेट्स में खुद को शामिल किया है। लेकिन इन सब में प्रिंस एकेडमी के अनुभवी फ़ैकल्टी मेंबर्स का भी बड़ा रोल रहा है। आइये कुछ पहलुओं पर नजर डालते हैं जिससे पलक ने कामयाबी हासिल की है।

CLAT Foundation Course: क्लास 10th के बाद से ही Prince Academy में CLAT की तैयारी के लिए फाउंडेशन कोर्स चलता है। जिसमें देश के बेहतरीन फ़ैकल्टी मेंबर्स स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम के साथ साथ CLAT की तैयारी भी करवाते हैं।

Discipline: प्रिंस एकडेमी के फ़ैकल्टी के साथ साथ प्रिंस एकेडमी का अनुशासन भी स्टूडेंट्स को टॉप रैंकर बनाता है। प्रत्येक स्टूडेंट पर मैनेजमेंट की नजर रहती है। सेल्फ स्टडी, मॉक टेस्ट व क्लास रूम शेड्यूल ने पलक की AIR हासिल करने में मदद की है।

Study Material: आज के कॉम्पेटिशन में सभी एस्पिरेन्ट्स को ये ध्यान जरूर रहता है कि सिलेबस में क्या पढ़ना है और क्या नहीं। ऐसे में Prince Academy के कस्टोमाइज़ड स्टडी मैटेरियल ने पलक के समय की बचत की। एकेडमी में तैयारी के दौरान प्रत्येक स्टूडेंट को नोट्स, प्रैक्टिस क्वेश्चन, DPPs और बुकलेट्स से प्रैक्टिस करवाई जाती है।

holistic: होलिस्टिक डेवलपमेंट के साथ Prince Academy में स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ साथ फिजिकल एक्टिविटी, क्रिएटिविटी पर भी ध्यान दिया जाता है। जिससे पलक अपने पहले अटेंप्ट में ऑल इंडिया टॉपर बन पाई है।

Infrastructure: मॉडर्न होस्टल, साफ सुथरा(Hyigine) खाना, स्पोर्ट्स ग्राउंड, डिजिटल लाइब्रेरी, सेल्फ स्टडी रूम स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए फोकस रखती हैं। चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से स्टूडेंट्स की हर एक्टिविटी पर नजर रखी जाती है और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाता।

Conclusion

दरअसल साल 2024 Prince Academy के लिए शानदार रहा है, NEET UG 2024 के PCP के स्टूडेंट देवेश जोशी ने 720/720 मार्क्स के साथ ऑल इंडिया टॉप रैंक(AIR-1) हासिल किया, NDA फीमेल कैटेगरी में भविका ने AIR-1, वहीं CUET 2024 के रिजल्ट में 800/800 मार्क्स के साथ प्रिंस अकेडमी की स्टूडेंट हिमानी ने AIR-1 हासिल कर प्रिंस का कोचिंग की दुनिया में लोहा मनवाया है। इसकी वजह है, Prince Academy के मेहनती फ़ैकल्टी मेंबर्स, अनुशासन, स्टडी मैटेरियल, हाईटेक एजुकेशन मॉडल व स्टूडेंट्स की लगन। प्रिंस एकेडमी में स्टूडेंट्स के ऑवरऑल डिवेलपमेंट पर ध्यान दिया जाता है। चप्पा चप्पा फोकस, बच्चा बच्चा फोकस, इस भावना के साथ प्रत्येक स्टूडेंट की तैयारी पर फोकस किया जाता है। एकेडमी में शानदार फैसिलिटी के साथ होस्टल, हाईटेक लाइब्रेरी, सेल्फ स्टडी रूम, स्टडी शेड्यूल से हर एस्पिरेन्ट्स तैयारी कर रहा है और अपने सपनों को साकार हुए देख रहा है। अगर आप भी Prince Academy के CLAT फाउंडेशन कोर्स से जुड़ना चाहते हैं तो प्रिंस एकडेमी की ऑफिशियल वेबसाइट https://princecbse.com/ पर विजीट कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top