कहानी एक ऐसे लड़के की, जिसके दादा आर्मी में थे और पिता आर्मी में हैं, लेकिन जिद्द है कि नेशनल डिफेंस एकेडमी(NDA) जाना है और परिवार में पहला आर्मी ऑफिसर बनना है। क्लास 11th में NDA की तैयारी का सोचा तो सर्च किया कि Best NDA Academy In India? तो जवाब मिला, राजस्थान के सीकर जिले में स्थित Prince NDA Academy! ये कहानी है हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रुक्षांश की। जिसने Prince Sainik School and Prince NDA Academy में तैयारी कर पहले अटेंप्ट में 164th रैंक हासिल किया और अपने परिवार में पहले आर्मी ऑफिसर बनने जा रहे हैं।
एक तरफ जहां किसी भी कोचिंग इंस्टिट्यूट के लिए NDA में किसी भी स्टूडेंट्स का सिलेक्शन होना बड़ी बात है, वहीं Prince NDA Academy ने इस साल यानी 2023-24 में फीमेल कैटेगरी में AIR-1 के साथ कुल 47 स्टूडेंट्स ने SSB इंटरव्यू पास किया है जोकि रेश्यो के हिसाब से पूरे देश में बेस्ट परफॉर्मेंस है। इसकी वजह है, Prince Sainik School और NDA Academy का डिसिप्लिन, फ़ैकल्टी मेंबर्स और मैनेजमेंट की दिन-रात की मेहनत और यहां के स्टूडेंट्स के सपने।
यहां आकर लगा मैं सही हाथों में हूं।
Prince Digital को दिए अपने इंटरव्यू में Prince NDA Academy के स्टूडेंट रुक्षांश ने बताया कि क्लास 10th पास करने के बाद मैं ऐसा इंस्टीट्यूट ढूंढ रहा था जहां सारी फैसिलिटी हों। ऐसे में मुझे Prince NDA Academy के बारे में पता चला। उन्होंने बताया कि उनके पापा असम राइफल्स में हैं और मम्मी टीचर हैं तो ऐसे में, मैं अपनी मम्मी के साथ यहां आया तो मैं Prince NDA Academy को देखते ही दंग रह गया। यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर, बड़े-बड़े स्पोर्ट्स ग्राउंड, फ़ैकल्टी मेंबर्स, डिजिटल लाइब्रेरी, हॉस्टल, मेस, सिक्योरिटी, जिम और यहां का ग्रीन लश पार्क देखकर मैं समझ गया कि अब मैं सही हाथों में हूं।
बिजी शेड्यूल को देखकर लगा कि मैं भी NDA ऑफिसर बन सकता हूं।
रुक्षांश ने बताया कि जब मैंने फ़ैकल्टी मेंबर्स में ब्रिगेडियर लेवल के अधिकारी देखे और यहां का बिजी शेड्यूल, जिसमें सभी स्टूडेंट्स को 5 बजे उठा दिया जाता है और रात के 10 बजे तक कुछ न कुछ प्रोडक्टिव एक्टिविटी चलती रहती है। सुबह 5 बजे उठकर PT(फिजिकल ट्रेनिंग) में जाने के बाद क्लास होती हैं, फिर शाम को ग्राउंड में खेल कूद और फिर से PT के बाद रात को सेल्फ स्टडी ऐसे में मुझे लगा कि अब मैं NDA ऑफिसर बन सकता हूं। रुक्षांश ने कहा कि यहां का डिसिप्लिन आपको मोबाइल और सोशल मीडिया को भुला देता है और बस आप NDA में जाने का सपना देख रहे होते हैं।
Ex-SSB ऑफिसर्स और देश की टॉप फ़ैकल्टी।
रुक्षांश ने कहा कि Prince NDA Academy की विशेषता है यहां का मैनेजमेंट और फ़ैकल्टी मेंबर्स। उन्होंने बताया कि Prince NDA Academy के एमडी ब्रिगेडियर भारत भूषण जानू से बहुत कुछ सीखने को मिला। एकेडमी में NDA UPSC की तैयारी देश के अनुभवी और टॉप फ़ैकल्टी मेंबर्स हैं और SSB(Staff Selection Board) इंटरव्यू की तैयारी ब्रिगेडियर और कर्नल लेवल के पूर्व SSB अधिकारी द्वारा कराई जा रही है। यहां तैयारी के दौरान लिखित परीक्षा और इंटरव्यू की प्रैक्टिस इतनी ज्यादा हो जाती है कि रियल NDA UPSC रिटन एग्जाम और SSB इंटरव्यू के दौरान कोई भी स्टूडेंट नर्वस फील नहीं करता।
खाना बिल्कुल घर जैसा!
हॉस्टल और Prince NDA Academy की मेस में खाने के सवाल को लेकर रुक्षांश ने बताया कि सभी हॉस्टल में सेंट्रल कूल्ड हैं और हॉस्टल में अनुशासन और सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा जाता है। उन्होंने बताया कि हॉस्टल में हर रविवार सफाई की जांच की जाती है, सबसे साफ हॉस्टल को बेस्ट क्लीन रूम का अवार्ड दिया जाता है। जबकि खाने के मामले में Prince का कोई जवाब नहीं। उन्होंने बताया कि यहां का खाना बिल्कुल घर के जैसा है। मिल प्लान में न्यूट्रिशन का विशेष ध्यान रखा जाता है। ऐसे में घर से दूर रहकर भी मुझे घर जैसा माहौल मिला।
क्लोज मोनिटरिंग
रुक्षांश ने बताया कि सुबह फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान सभी की काउंटिंग और अटेंडेंस होती है, कोई भी स्टूडेंट गैरहाजिर नहीं हो सकता। मैनेजमेंट और फ़ैकल्टी मेंबर्स, सभी स्टूडेंट्स के बारे में बारीकी से जानते हैं कि किस बच्चे की क्या स्ट्रेंथ है और क्या वीकनेस है? ऐसे में समय समय पर स्टूडेंट्स के पेरेंट्स को हर हफ्ते या हर महीने रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाता है और जरूरत पड़ने पर फ़ैकल्टी मेंबर्स उस पर विशेष ध्यान देते हैं। ऐसे में किसी भी स्टूडेंट का आत्मविश्वास हमेशा बना रहता है उन्होंने बताया कि जैसे शुरुआत में मैं मैथ्स में कमजोर था तो मैथ्स के फ़ैकल्टी मेंबर्स ने मुझपर अलग से ध्यान दिया। इसी क्लोज मोनिटरिंग के चलते मैं अपनी कमजोरियों पर काम कर पाया और NDA में 164वां रैंक हासिल कर पाया।
होलिस्टिक डेवलपमेंट पर फोकस।
रुक्षांश में ऑवरऑल एक्सपीरियंस के सवाल पर रुक्षांश ने कहा कि एकेडमी में पढ़ाई के साथ साथ होलिस्टिक डिवेलपमेंट पर जोर दिया जाता है यानी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के जरिये स्टूडेंट्स में कॉन्फिडेंस पैदा किया जाता है। उन्होंने बताया कि हर रविवार सुबह टेस्ट होता है तो वहीं शाम को एकेडमी के ऑडिटोरियम में मूवी दिखाई जाती है। समय समय पर मोटिवेशनल स्पीकर को बुलाया जाता है, डिबेट, ग्रुप डिस्कशन के इवेंट, डिक्लेमशन व अन्य स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन के जरिये मेंटल और फिजिकल डिवेलपमेंट पर फोकस किया जाता है।
Conclusion
Prince NDA Academy और Prince Sainik School, राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे देश में NDA की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स की बेस्ट चॉइस बनती जा रही है। यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर, फ़ैकल्टी, डिसिप्लिन, हॉस्टल व सिक्योरिटी इसको सभी इंस्टिट्यूट्स में अव्वल बना रहा है, 2023-24 में Prince NDA Academy ने इसे साबित भी किया है। प्रत्येक स्टूडेंट्स की क्लोज मोनिटरिंग और पेरेंट्स के साथ स्टूडेंट की ग्रोथ पर रिपोर्ट साझा करना Prince NDA Academy को भरोसेमंद बना रहा है। फाउंडेशन के साथ साथ किसी भी वक्त आकर SSB Capsule Course को जॉइन कर सकते हैं। एकेडमी के 3 महीने के कैप्सूल कोर्स हर समय चलते रहते हैं। अगर आप भी NDA ऑफिसर बनकर देश की सेना को लीड करना चाहते हैं तो Prince NDA Academy एक बेहतरीन ऑप्शन है। अधिकार जानकारी के लिए एकेडमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजीट करें।