Prince School Sikar Results 2025 (RBSE 12th)

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने क्लास 12वीं के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। RBSE ने तीनों ही स्ट्रीम (Science, Commerce and Arts) के रिजल्ट्स घोषित किए हैं। लेकिन सभी की नजरें शिक्षा नगरी सीकर की मेरिट फैक्ट्री Prince School पर थीं। RBSE रिजल्ट्स में पांच बार टॉपर देने के बाद 2025 के रिजल्ट्स में Prince School ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। आइये जानते हैं Prince School सीकर के 2025 के RBSE रिजल्ट्स। 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वीरवार, 22 मई 2025 को क्लास 12वीं के रिजल्ट्स जारी किए हैं। इस बार भी Prince School ने तीनों की स्ट्रीम में टॉप किया है। Class 12th RBSE 2025 में Prince School के 23 से अधिक स्टूडेंट्स ने 98 फीसदी से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं। बोर्ड द्वारा घोषित टॉपर्स मार्क्स के आधार पर Prince School के क्लास 12वीं साइंस में 17 स्टूडेंट्स, 12वीं आर्ट्स में 7 स्टूडेंट्स और 12वीं कॉमर्स  में 1 स्टूडेंट समेत कुल 25 स्टूडेंट्स टॉप 10 मेरिट लिस्ट में शामिल हैं।

  • 97 फीसदी से अधिक 61 स्टूडेंट्स
  • 96 फीसदी से अधिक 126 स्टूडेंट्स
  • 95 फीसदी से अधिक 209 स्टूडेंट्स
  • 90 से अधिक रिकॉर्ड 827 स्टूडेंट्स

साइंस में शानदार प्रदर्शन।

साइंस स्ट्रीम में Prince School के स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। क्लास 12वीं साइंस में हर्षिता बडकेसिया ने 98.80 फीसदी, आयुष सैनी ने 98.80 फीसदी, सारा रूलानिया ने 98.80 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। वहीं निशा टांडी ने 98.60 फीसदी, लक्षिता सिंह ने 98.40 फीसदी, अरविंद चौधरी ने 98.40 फीसदी, रचना ने 98.40 फीसदी, नरेंद्र सिंह ने 98.20 फीसदी, किंजल ने 98.20 फीसदी, प्रशांत रूलानिया ने 98.20 फीसदी, स्नेहा पारीक ने 98.20 फीसदी, अशोक डूडी ने 98.20 फीसदी, गौरव ने 98.00 फीसदी, रविंद्र सिंह ने 98.00 फीसदी, साहिस्ता बानो ने 98.00 फीसदी एवं सुरभि शारदे ने 98.00 फीसदी एवं योगेंद्र बिश्नोई ने 98.00 फीसदी मार्क्स हासिल किये हैं।

आर्ट्स व कॉमर्स में भी परचम लहराया।

इसी प्रकार RBSE 12वीं क्लास Results 2025 में Prince School ने अपना दमखम दिखाया है।  12वीं आर्ट्स में अंकिता ने 98.60 फीसदी, भूमिका ने 98.60 फीसदी, सौरभ सिंह ने 98.40 फीसदी, अनुषा मीणा ने 98.40 फीसदी, अनमोल खटीक ने 98.00 फीसदी, अजय कुमार ने 97.80 फीसदी, अभिषेक गुर्जर ने 97.80 फीसदी मार्क्स हासिल किये हैं। जबकि12वीं कॉमर्स में सुनील चौधरी ने 98.00 फीसदी, जतिन गोयल ने 97.20 फीसदी, स्नेहा कुमावत ने 97.20 फीसदी एवं चेतन मेनारिया ने 97.00 फीसदी मार्क्स प्राप्त किए हैं।

टीचर्स ने एग्जाम का डर खत्म किया। 

मीडिया चैनलों को दिए इंटरव्यूज़ में टॉपर्स स्टूडेंट्स ने बताया कि स्कूल में प्रि-बोर्ड एग्जामों, टेस्ट्स और लगातार टीचर्स की मेहनत से फाइनल बोर्ड एग्जाम का डर खत्म हो गया है। उन्होंने बताया कि Prince School का डिसिप्लिन, स्टडी रूटीन और लगातार आंकलन से ये रिजल्ट हासिल हुआ है। RBSE क्लास 10वीं के रिजल्ट्स का लाखों स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं। RBSE सचिव कैलाश चन्द्र ने बताया कि जल्द ही क्लास 10वीं के रिजल्ट्स जारी कर दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top