Prince Olympiad 2024 Phase-II (Day 2)

शनिवार, 26 अक्टूबर को प्रिंस सीबीएसई कैंपस में प्रिंस एजुहब द्वारा आयोजित Prince Olympiad 2024 का दूसरा दिन भी रोमांचक रहा, जिसमें हजारों स्टूडेंट्स को मंच से सम्मानित व मोटिवेट किया गया। मंच का आगाज PCP पिपराली रोड के एमडी श्री ओंकार मूंड व प्रिंस डिफेंस एकेडमी के एकेडमिक हेड श्री राघवेंद्र सिंह राजावत ने किया। Prince Olympiad 2024 के दूसरे फेज की परीक्षा के लिए देश के हर कोने से आए करीब 10 हजार स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।

Prince Olympiad 2024 फेज-II के पहले दिन जहां क्लास 5,7,8 व 11वीं के स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वहीं दूसरे दिन देशभर से क्लास 6, 9, 10 व 12वीं के स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। क्लास 10th के स्टूडेंट श्वेतांक अग्रवाल सुपुत्र श्री पंकज अग्रवाल ने टॉप कर सयुंक्त राज्य अमेरिका की स्पेस एजेंसी(NASA) का एजुकेशनल टूर का खिताब अपने नाम किया। जबकि दूसरे स्थान पर तुषार कटारिया सुपुत्र श्री महेंद्र कटारिया ने 51 हजार रुपये का नकद इनाम जीता। प्रोग्राम में मंच से प्रिंस एजुहब के डायरेक्टर श्री जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन श्री पीयूष सुण्डा व ग्रुप के सीएमडी श्री राजेश ढिल्लन ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट व संवाद स्थापित किया।

बता दें कि Prince Olympiad 2024 के पहले फेज की परीक्षा 15, 29 व 13 अक्टूबर को ऑनलाइन व ऑफ़लाइन दोनों ही मोड में आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर से लाखों स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। लेकिन कुछ हजार स्टूडेंट्स को ही Prince Olympiad 2024 के दूसरे फेज के लिए आमंत्रित किया गया। दूसरे फेज की परीक्षा राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रिंस एजुहब के कैंपस में ऑफ़लाइन आयोजित करवाई गई है। परीक्षा में सभी क्लासों के स्टूडेंट्स को परफॉर्मेंस के हिसाब से सम्मानित किया गया है।

सभी स्टूडेंट्स व अभिवावकों के लिए रहने ग खाने की फ़र्स्ट क्लास फैसिलिट।

इस परीक्षा के लिए देश के हर कोने से आये स्टूडेंट्स व पेरेंट्स के लिए प्रिंस एजुहब के द्वारा खाने व रहने का शानदार प्रबंध किया गया था। परीक्षा का आयोजन 25 व 26 अक्टूबर को किया गया। जिसमें दोनों ही दिन परीक्षा के 2 घंटे बाद ही परिणाम जारी कर सभी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी स्टूडेंट्स व उनके साथ आये अभिवावकों को रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से लान व ले जाने की सुविधा भी मुहैया कराई गई।

दरअसल इंडिया के टॉप एजुकेशन ग्रुप में से एक, राजस्थान के सीकर जिले में स्थित Prince eduhub हर साल एक नेशनल टैलेंट सर्च प्रोग्राम आयोजित करवाता है। जिसमें देशभर से लाखों बच्चे इसमें हिस्सा लेते हैं और कैश अवार्ड के साथ साथ Prince EduHub के विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन व स्कॉलरशिप दी जाती है। लेकिन अबकी बार प्रिंस एजुहब के द्वारा 8वीं व 10वीं के टॉप स्टूडेंट को USA में स्थित NASA(National Aeronautics And Space Administration) का एजुकेशनल टूर भी दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top