शुक्रवार, 25 अक्टूबर को प्रिंस एजुहब के प्रिंस सीबीएसई कैंपस में Prince Olympiad 2024 के दूसरे फेज की परीक्षा व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें हजारों स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। परीक्षा के बाद आयोजित सम्मान समारोह को टॉप रैंक स्टूडेंट्स को लाखों के कैश प्राइज अवार्ड व NASA के एजुकेशनल टूर से सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में प्रिंस एजुहब के डायरेक्टर श्री जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डॉ. पीयूष सुण्डा व ग्रुप के सीएमडी श्री राजेश ढिल्लन ने स्टूडेंट्स को स्टेज पर सम्मानित व संवाद किया।
दरअसल, प्रिंस ओलिंपियाड 2024 की पहले फेज की परीक्षा जोकि 15 व 19 सितंबर 29 और 13 अक्टूबर को हुई थी, में पास हुए स्टूडेंट्स को फेज II के लिए 25 और 26 अक्टूबर को सीकर में स्थित प्रिंस एजुहब के कैंपस में आमंत्रित किया गया है। जिसमें 25 सितंबर को क्लास 5, 7, 8, 11वीं के स्टूडेंट्स की परीक्षा ली गई। जबकि क्लास 6, 9, 10, 12वीं के स्टूडेंट्स की परीक्षा 26 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
फेज II के टॉपर स्टूडेंट को मिलेगा NASA में घूमने का मौका।
बता दें कि फेज-II की परीक्षा में क्लास 8th के टॉपर स्टूडेंट साकेत यादव सुपुत्र श्री सुनील कुमार को दुनिया की अग्रणी स्पेस एजेंसी NASA(National Aeronautics And Space Administration) का एजुकेशनल टूर प्राइज के तौर पर दिया गया। जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले स्टूडेंट को 51 हजार का कैश प्राइज दिया गया। इसके अलावा स्टेज पर फेज-II की परीक्षा में हर क्लास के टॉपर समेत कुल 900 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया।
स्टूडेंट्स व अभिवावकों के रहने व खाने की दी गई सुविधा।
Prince Olympiad 2024 के दूसरे फेज की इस परीक्षा में देशभर से हजारों स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं। ऐसे में प्रिंस एजुहब की तरफ से स्टूडेंट्स व उनके साथ आये पेरेंट्स को बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन से प्रिंस एजुहब के कैंपस में लाने व ले जाने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसके साथ ही सभी के रहने व खाने की बंदोबस्त भी प्रिंस एजुहब की तरफ से किया जा रहा है।
सिर्फ 2 घंटे में जारी किया गया रिजल्ट।
बता दें कि Prince Olympiad 2024 के दूसरे फेज की परीक्षा के लिए कल से ही देश के कोने कोने से स्टूडेंट्स व उनके पेरेंट्स आने शुरू हो गए थे। ऐसे में प्रिंस एजुहब की तरफ से सभी के लिए रात के रहने के खाने की सुविधा दी गई थी और शुक्रवार सुबह 9 से 10:30 बजे की बीच सभी स्टूडेंट्स का परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम निर्धारित किया गया था जबकि परीक्षा का आयोजन सुबह 11 से 12:30 बजे तक किया गया। परीक्षा के बाद सिर्फ 2 घंटे में परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। प्रिंस एजुहब सभी स्टूडेंट्स व उनके अभिभावकों को ग्रुप के सभी 13 कैंपसों का विजिट कराया गया। Prince Olympiad 2024 के दूसरे फेज के दूसरे दिन की परीक्षा 26 अक्टूबर को सीबीएसई कैंपस में करवाई जाएगी।