Prince Mahotsav 2024: CBSE एकेडमी व कॉलेज में हुआ भव्य कार्यक्रम, लाखों के दिए गए इनाम।

जयपुर बीकानेर बाईपास स्थिति Prince CBSE Academy में 25 दिसंबर और Prince College में हुए 26 दिसंबर में Prince Mahotsav 2024 का भव्य कार्यक्रम हुआ। जिसमें Prince Eduhub द्वारा टैलेंटेड स्टूडेंट्स को लाखों रुपये के इनाम इनाम दिए गए। बुधवार, 25 दिसंबर को प्रिंस CBSE एकेडमी के 9th to 12th क्लास के एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी व कल्चरल फेस्टिवल 2024 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ श्री कांत, सीकर जिला कलेक्टर डॉ  मुकुल शर्मा और Prince Eduhub के पूर्व छात्र आईएफएस विकास कुमार मीणा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे।

प्रोग्राम में चीफ गेस्ट आरएसएस के प्रचारक डॉ. श्रीकांत ने अपनी स्पीच में स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए कहा कि कैरियर निर्माण के बाद की यात्रा आपकी सेवा भावना का दर्पण होती है। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से स्वाधीनता व इसके पीछे के बलिदान के महत्व को समझाया। जिला कलक्टर डॉ. मुकुल शर्मा ने कहा कि शिक्षा नगरी के रूप में सीकर की बढ़ती पहचान एवं यहां के विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा दिन-रात किये जा रहे प्रयास सीकर को बुलंदियों की तरफ ले जा रहे हैं। आईएफएस विकास कुमार मीणा ने प्रिंस स्कूल के विद्यार्थी जीवन के संस्मरण बताते हुए कहा कि आज की मेहनत ही सुनहरे भविष्य का आधार है।

लाखों रुपए के इनाम किए गए वितरित

प्रोग्राम में CBSE क्लास 10th व 12th बोर्ड एग्जाम, CUET, CLAT, STSE में टॉप रैंक हासिल करने वाले 518 टैलेंटेड स्टूडेंट्स को उनके पेरेंट्स समेत लाखों रुपये के इनाम से सम्मानित किया गया। कुछ मुख्य रूप से सम्मानित स्टूडेंट्स इस प्रकार रहे।

Sarita Prajapati: स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन(STSE 2024) में टॉप रैंक, CUET(Common University Entrance Exam) 2024 में 800 में से 794 मार्क्स व CBSE क्लास 12th में 99 फीसदी मार्क्स के साथ AIR-6 हासिल करने वाली सरिता प्रजापत को Prince Edudhub के द्वारा ₹1,72000 का नकद इनाम दिया गया।

प्रियंका:  स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन(STSE 2024) में टॉप रैंक, CUET(Common University Entrance Exam) 2024 में 800 में से 794 मार्क्स व CBSE क्लास 12th में 98.60 फीसदी मार्क्स के साथ AIR-8 हासिल करने वाली प्रियंका को Prince Eduhub के द्वारा ₹1,62000 का नकद इनाम दिया गया।

Abhay Sharma: CBSE बोर्ड एग्जाम में 99.60 फीसदी मार्क्स के साथ ऑल इंडिया रैंक-3 हासिल करने वाले अभय शर्मा को Prince Eduhub के द्वारा ₹1 लाख का नकद इनाम दिया गया।

Palak Bhinchar: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट(CLAT) 2024 में ओबीसी कैटेगरी में AIR-3 व ऑवरऑल 57th रैंक हासिल करने वाली पलक भींचर को भी ₹1 लाख का नकद इनाम दिया गया।

इसके अलावा अपूर्वा कड़वा, नियति नेहरा, प्रज्ञा कुमावत व दिव्यांशु सिंह रावत प्रत्येक को ₹51-51 हजार नकद इनाम से सम्मानित किया गया। साथ ही दिव्यांशु पारीक व कांची बंसल प्रत्येक को ₹31-31 हजार, अमन बिधुड़ी, रघुनंदन पाटोदिया व सुमन संतोष बिश्नोई प्रत्येक को ₹21-21 हजार का नकद इनाम दिया गया। अनेक अन्य प्रतिभाओं को ₹11 हजार एवं ₹5100 के नकद इनाम से सम्मानित किया गया। इन सबके अलावा आउटस्टैंडिंग उत्कृष्ट परफॉर्मेंस करने वाले 518 स्टूडेंट्स को लैपटाॅप बैग, डायरी, दीवार घड़ी, अम्ब्रेला, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

बता दें कि प्रोग्राम में प्रिंस एकेडमी के 500 से अधिक स्टूडेंट्स ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति पर आधारित 26 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ब्रिगेडियर जय सिंह, ब्रिगेडियर राजकुमार बलोदा, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी एवं प्रिंसिपल पूनम चौहान आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

एक्स्ट्रा प्रैक्टिस बनाती है आपको सबसे अलग।

Prince College में हुए एनुअल फंक्शन ZENPHYR- Annual Function 2024 में  Prince Eduhub के डायरेक्टर जोगेंद्र सुण्डा ने सभी स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए बताया कि किसी भी फील्ड में आपका सबसे अलग होना ही आपको सबसे आगे लेकर जाता है। उन्होंने स्टूडेंट लाइफ के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि आपका अनुशासन और अच्छी संगत आपको सफलता की ओर लेकर जाती है। प्रोग्राम में प्रिंस कॉलेज के कई स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक गानों पर डांस कर सैंकडों दर्शकों का मनोरंजन किया। प्रोग्राम में संस्था निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर भारत भूषण जानू ब्रिगेडियर राजकुमार बलोदा प्रिंस कॉलेज के एमडी महेंद्र डूडी, सिविल सर्विस कॉर्डिनेटर कुलदीप समेत मैनेजमेंट के सभी सदस्य शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top