
शिक्षा नगरी सीकर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने वाले शिक्षण संस्थान Prince Eduhub ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं हैं। नई दिल्ली में विश्व पृथ्वी दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में Prince School को सम्मानित किया गया। Prince School को यह सम्मान ग्रीन ओलिंपियाड 2024-25 में पूरे देश में चौथा स्थान हासिल करने पर दिया गया।
22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस पर दिल्ली के लोधी रोड पर स्थित इंडियन हैबिटेट सेंटर में आयोजित ग्रीन ओलिंपियाड सम्मान समारोह में देशभर से स्कूल और टीचरों को बुलाया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय प्रकृति सरंक्षण संघ के प्रतिनिधि डॉ. यशवीर भटनागर, TERI(The Energy and Resources Institute) की डायरेक्टर जनरल, विभा भवन एवं विश्व युवक केंद्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. उदय शंकर ने Prince School को दस हजार रुपये नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
What is Green Olympiad?
साल 1999 में TERI(The Energy and Resources Institute) के द्वारा ग्रीन ओलिंपियाड की शुरुआत स्कूली बच्चों में पर्यावरण में हो रहे बदलावों की जागरूकता टेस्ट करने के लिए की गई थी। क्लास 4 से लेकर 12 तक के स्टूडेंट्स में एनवायरमेंट व इकोलॉजी, सस्टेनेबल डिवेलपमेंट, क्लाइमेट चेंज, नेचुरल रिसोर्स के सरंक्षण व ग्लोबल एनवायरमेंटल मुद्दों की समझ को टेस्ट करने के लिए ग्रीन ओलिंपियाड की शुरुआत की गई थी। ग्रीन ओलिंपियाड 2024 में करीब 1 लाख 20 हजार स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया और 32 हजार से ज्यादा मेडल आवंटित किए गए थे।
रिकॉर्ड 5 हजार से ज्यादा मेडल, Prince के नाम।
हाल ही में JEE Main 2025 Session II में रिकॉर्ड सिलेक्शन व UPSC CSE 2024 में Prince की स्टूडेंट रेखा सियाक का 176वें रैंक के साथ IAS बनने से एक बार फिर Prince Eduhub का नाम कोचिंग संस्थानों के गलियारों में गूंजने लगा है। NEET, JEE, NDA, CLAT, CUET UG व ऑल इंडिया इंटर स्कूल बैंड कॉम्पिटिशन, में Prince Eduhub दिन-ब-दिन रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। बता दें कि शिक्षण सत्र 2024-24 में विभिन्न इंटरनेशनल ओलिंपियाड के अब तक के घोषित रिजल्ट में Prince School के स्टूडेंट्स ने रिकॉर्ड 5, 669 मेडल अपने नाम किए हैं। प्रिंस एजुहब विभिन्न ओलंपियाड व कॉम्पिटिशन एग्जाम्स के माध्यम से स्टूडेंट्स के नॉलेज व स्किल्स को और बेहतर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।