शिक्षा नगरी सीकर के बाद गुलाबी नगरी जयपुर में PCP ने रखा कदम।

राजस्थान की शिक्षा नगरी, सीकर जिले से शुरू हुआ ज्ञान प्रसार की लौ, अब देशभर में हजारों स्टूडेंट्स की जिंदगी को रोशन कर रही है। करीब 28 साल पहले सिर्फ 35 स्टूडेंट्स के साथ शुरू हुआ सिलसिला, अब 40 हजार से ज्यादा स्टूडेंट के साथ आगे बढ़ रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं, Prince Eduhub की। देश के सबसे बड़े और उभरते हुए एजुकेशनल ग्रुप Prince Eduhub के लिए 2024 कई उपलब्धियों भरा साल रहा। 

NEET UG 2024 में All India Rank-1 और JEE में शानदार सिलेक्शन के साथ कोचिंग की दुनिया में अपना परचम लहराने के बाद Prince Eduhub की इकाई PCP-Prince Carrier Pioneer की चर्चा देशभर में हो रही है। जिसके बाद सीकर जिले से बाहर सभी शहरों से PCP की इकाई की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके बाद Prince Edhub ने देश की गुलाबी नगरी जयपुर वासियों को नए साल पर सौगात दी है। 

शुक्रवार, 24 जनवरी को PCP Sikar के बाद PCP Jaipur का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें NEET UG 2024 में 720/720 के साथ All India Rank-1 हासिल करने वाले PCP के स्टूडेंट् देवेश जोशी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर Prince Eduhub के चेयरमैन डॉ. पीयूष सूण्डा ने कहा कि अब जयपुर एवं आसपास के जिलों के स्थानीय स्टूडेंट्स को भी जयपुर शहर में ही PCP सीकर के उच्च स्तरीय सिस्टम, टॉप फ़ैकल्टीज, डिसिप्लिन्ड एटमॉस्फियर, इंडिविजुअल मोनेटरिंग एवं रेगुलर टेस्ट सीरीज का लाभ मिल सकेगा।

PCP- Prince Jaipur

PCP सीकर के बाद PCP Jaipur, Prince Eduhub की सीकर के बाद देश के किसी भी शहर में पहली ब्रांच है। ऐसे में Prince Eduhub के द्वारा तमाम कोशिशें की गई हैं कि PCP Jaipur में भी Prince Eduhub की कोर वैल्यूज को बरकरार रखा जाए। वही डिसिप्लिन, स्टडी मटेरियल, मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी का मेल और होलिस्टिक डेवलपमेंट को मुख्य ध्याय बनाया गया है।

PCP- Prince Jaipur Features 

Modern Classrooms: PCP सीकर की तरह PCP Jaipur में भी एडवांस क्लासेस हैं। डिजिटल टेक्नोलॉजी  के साथ पढ़ाई व हर क्लास एयर कंडीशन है। 

Doubt Clearing Session: PCP Jaipur में भी 12 घंटे के डाउट क्लीयरिंग सेशन होंगे, जहां एस्पिरेन्ट्स सभी सब्जेक्ट्स के किसी भी टॉपिक पर अपने डाउट क्लियर कर सकते हैं।

Video Library: एस्पिरेन्ट्स PCP Jaipur की वीडियो लाइब्रेरी में किसी भी वक्त रिकॉर्डेड लेक्चर्स सुन सकते हैं। 

Online and Offline Test Series:  PCP Sikar की NEET के लिए बेस्ट ऑफलाइन टेस्ट सीरीज P-AITS भी ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही मोड में रहेगी।

Study Materail: जैसा कि आप जानते हैं कि PCP sikar का स्टडी मटेरियल(Notes and DPPs) सबसे अपडेट और समझने में आसान है, वैसे ही स्टडी मटेरियल PCP जयपुर में एस्पिरेन्ट्स को प्रोवाइड करवाया जाएगा।

Huge Library: लाइब्रेरी में सभी सब्जेक्टस की रिकमेंडेड व अन्य कॉम्पिटिशन एग्जाम बुक्स भी हैं।

Motivational Lectures: एस्पिरेन्ट्स के मोटिवेशन को बूस्ट करने के लिए लगातार मोटिवेशनल लेक्चर्स दिए जाएंगे।

Personal Attention: डिसिप्लिन के साथ साथ क्लोज मोनेटरिंग रखी जायेगी। प्रत्येक एस्पिरेन्ट्स की तैयारी का रेगुलर असेसमेंट किया जाएगा और पेरेंट्स को लगातार रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा।

Course offered by PCP Jaipur 

JEE & NEET Foundation(11th and 12th) जो स्टूडेंट्स क्लास 10th के बाद डॉक्टर या इंजीनियर बनने के अपने सपने को।पूरा करना चाहते हैं, उनके लिए PCP Jaipur में JEE NEET Foundation Course भी शुरू किया जाएगा।

JEE & NEET Target Classes: जिन कैंडिडडेट्स ने 12th पास कर ली है और JEE or NEET के एग्जाम के लिए एलिजिबल हैं उनके लिए Taget Batches की सुविधा है।

Pre Foundation Batch(6th to 10th): क्लास 6th से ही जो स्टूडेंट्स NEET & JEE की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए Pre Foundation Course भी शुरू किया गया है। 

Conclusion

PCP Sikar के बाद Prince Eduhub की राजस्थान की राजधानी व गुलाबी नगरी जयपुर के लिए बेहतरीन सौगात है। इससे राजस्थान के पश्चिमी,  दक्षिणी इलाकों व देश के अन्य शहरों से आने वाले JEE & NEET एस्पिरेन्ट्स अपने सपनों को PCP की शानदार फ़ैकल्टी टीम, मैनजेमेंट व डिसिप्लिन के साथ साथ होलिस्टिक डिवेलपमेंट अप्रोच के साथ पूरा कर सकते हैं। 

PCP Jaipur का पूरा एड्रेस बालाजी टावर, गोपालपुर बायपास जयपुर है। जो भी स्टूडेंट या पेरेंट्स PCP जयपुर में एडमिशन के लिए जानकारी पाना चाहते हैं, वे PCP जयपुर में विजीट जरूर करें। इसके अलावा, बता दें कि 2025-26 के लिए PCP जयपुर में जल्द ही क्लास शुरू होने जा रही हैं। इनके लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। अधिक जानकारी के लिए pcpsikar.com पर विजीट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top