इंडियन एयर फोर्स के अग्निवीरवायु भर्ती के लिए हुए फेज-1 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 02/2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है। इंडियन एयर फोर्स ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जारी किया है। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित Prince Defense Academy से रिकॉर्ड 229 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है। जिसमें एक्स ग्रुप(X Group) में 126 व वाई ग्रुप(Y Group) में 103 कैडेट्स के सिलेक्शन से सीकर का नाम एक बार फिर से पूरे देश में रोशन हुआ है। अग्निवीरवायु भर्ती 02/2025 के लिए पहले फेज की ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन नवंबर में हुआ था।
फेज-1 के रिजल्ट में पास हुए कैंडिडेट्स फेज-2 के लिए क्वालीफाइ हो गए हैं, जिसके लिए सभी सिलेक्टेड कैंडिडेट्स इंडियन एयर फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को रजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर एडमिट कार्ड का लिंक जारी किया जाएगा। फेज-2 में पास हुए कैंडिडेट्स का ग्रुप डिस्कशन(GD), फिजिकल प्रोफिशिएंसी Test(PFT) और मेडीकल Test होता है। फेज-2 के लिए सभी कैंडिडेट्स को तय तारीख और समय पर जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ रिपोर्ट करना होगा।
How to Download CASB Air Force Agniveer Vayu Phase-1 Result 2024?
- कैंडिडेट को इंडियन एयर फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर विजीट करना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर Annoucement लिंक के सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसमें Result Result of Phase-1 Online Exam for Agniveervayu Intake 02/25 लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद कैंडिडेट का लॉगिन पेज ओपन होगा, जिसमें कैंडिडेट को अपना यूजरनेम या ईमेल आईडी और पासवर्ड भरना होगा।
- इसमें लॉगिन करने के बाद कैंडिडेट अपने मार्क्स देख सकते हैं।
- फेज-1 के रिजल्ट को डाउनलोड कर इसकी एक प्रिंट कॉपी अपने साथ जरूर रखें।
What is the process of Agniveer Vayu Intake 02/2025 Phase-2?
फेज-1 पास करने के बाद सभी क्वालिफाइड कैंडिडेट्स को फेज-2 के लिए बुलाया जाता है। जिसमें कैंडिडेट की मेंटल और फिजिकल एबिलिटी को टेस्ट किया जाता है। इसमें 3 स्टेज होते हैं जोकि इस प्रकार हैं। फेज-2 के लिए कैंडिडेट को अपना फेज-1 का एडमिट कार्ड व रिजल्ट और फेज-2 का एडमिट कार्ड भी लेकर होना होगा।
Physical Proficiency Test: फेज-1 के बाद कैंडिडेट्स का फिजिकल टेस्ट होता है, जिसमें महिला व पुरुष कैंडिडेट्स का अलग अलग टेस्ट होता है। टेस्ट में कैंडिडेट्स से रनिंग(Running), Push Ups, Sit Ups, Squat Ups तय समय मे करना होता है।
Group Discussion(GD): फिजिकल टेस्ट में पास हुए कैंडिडेट्स का ग्रुप डिस्कशन टेस्ट होता है। जिसमें किसी भी एक टॉपिक पर कैंडिडेट का ग्रुप डिस्कशन कराया जाता है। इसमें कैंडिडेट का मेंटल एबिलिटी चेक की जाती है। ध्यान रहे कि GD में इंग्लिश में बोलना अनिवार्य होता है।
Medical Examination: इसके बाद कैंडिडेट का मेडिकल चेकअप होता है। मेडीकल टेस्ट एयर फोर्स की मेडिकल टीम करती है। मेडिकल टेस्ट में नीचे दिए गए टेस्ट होते हैं।
- ब्लड जांच(हीमोग्लोबिन, TLC, DLC, प्लेटलेट्स)
- यूरिन जांच
- ब्लड शुगर जांच(Fasting and PP)
- Lever Function Test(Serum Bilurubin, SGOT, SGPT)
- चेस्ट का X-ray
- महिला कैंडिडेट की अल्ट्रासाउंड
- ECG(Electro Cardiography)
Document Verification: इन सभी टेस्ट के बाद कैंडिडेट के डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जाते हैं। जिसमें कैंडिडेट का आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, क्लास 10th व 12th के सर्टिफिकेट की जांच व डिओबी(Date of Birth) वेरीफाई की जाती है।