ऑल इंडिया इंटर स्कूल बैंड कॉम्पिटिशन में Prince बना दूसरी बार चैंपियन

शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहराने के बाद Prince Eduhub ने होलिस्टिक डेवलपमेंट के अपने ध्येय पर कायम रहते हुए ऑल इंडिया इंटर स्कूल बैंड कॉम्पिटिशन में दूसरी बार चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है। Prince Eduhub ने NEET UG 2024 में AIR-1, CUET में AIR-1 व NDA में फीमेल कैटेगरी में AIR-1 देने के बाद, शिक्षा नगरी सीकर की झोली में एक और खिताब दिया है, जोकि सीकर ही नहीं पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात है।

पहले तीनों राउंड में विजेता रहा।

रक्षा मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया इंटर स्कूल बैंड कॉम्पिटिशन में Prince Eduhub की इकाई प्रिंस लोटस वैली(सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल) ने स्कूल म्यूजिकल बैंड ने सम्पूर्ण भारत में प्रथम स्थान हासिल किया है। इससे पहले शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतियोगिता के पहले चरण में डिवीजनल लेवल, दूसरे चरण में स्टेट लेवल एवं तृतीय चरण में जोनल लेवल पर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। तीनों चरणों में प्रिंस लोटस वैली के स्कूल म्यूजिकल बैंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

फाइनल राउंड में Prince सिरमौर।

ऑल इंडिया इंटर स्कूल बैंड कॉम्पिटिशन के चतुर्थ एवं निर्णायक चरण का आयोजन रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नई दिल्ली में किया गया, जिसमें देशभर से चयनित स्कूल बैंड्स ने हिस्सा लिया। रक्षा मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित फाइनल रैंकिंग में सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस लोटस वैली के स्कूल म्यूजिकल ब्रास बैंड को देशभर में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में देशभर से 150 से अधिक स्कूल बैंड्स ने हिस्सा लिया।

पहले प्रयास में उपविजेता और 2023 में चैंपियन

बता दें कि इससे पहले भी प्रिंस एजुहब का म्यूजिकल बैंड 2 बार चैंपियन रहा है। साल 2020 में प्रिंस एजुहब की म्यूजिकल बैंड टीम(छात्रा-छात्र) ने ऑल इंडिया इंटर स्कूल बैंड कॉम्पेटिशन में पहले ही प्रयास में दूसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद साल 22 जनवरी 2023 में रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित ऑल इंटर स्कूल बैंड कॉम्पेटिशन में छात्रा व छात्र दोनों ही कैटेगरी में चैंपियन बनकर सीकर का देशभर में नाम रोशन किया। इसके अलावा स्टेट लेवल गणतंत्र दिवस पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रिंस एजुहब के म्यूजिकल बैंड ने शानदार परफॉरमेंस दे चुका है। हाल ही में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा आयोजित डॉ आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में कारगिल विजय दिवस पर प्रिंस एजुहब के स्कूल बैंड ने स्पेशल परफॉर्मेंस दी थी, जिसमें केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने शिरकत की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top