
NEET UG 2024 में AIR-1 देकर PCP ने नेशनल लेवल पर सीकर में ही बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रौशन किया है। लेकिन AIR-1 के साथ साथ PCP के सैकड़ों स्टूडेंट्स की कहानियां भी हैं जिन्हें हम PCP Toppers Tales के माध्यम से आप तक पहुंचा रहे हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं PCP का 3 स्टूडेंट्स, विशाल, अनिल और हिमांशु की। जिन्होंने PCP में अपनी पढ़ाई की नई उचान दी और अब देश के बेहतरीन मेडीकल कॉलेजों में अपनी MBBS कर रहे हैं।
PCP की Toppers Tale के इस आर्टिकल में Prince Digital की टीम से PCP के 3 स्टूडेंट्स के साथ बातचीत और उनकी सफलता के कहानी बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि क्यों इन तीनों स्टूडेंट्स ने कहा कि PCP के अनुशासन की धारा में आने के बाद आपको कोई भी सिलेक्शन होने से नहीं रोक सकता। हम बात करेंगे उस मूल मंत्र की जिससे ये तीनों आज टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज से MBBS कर रहे हैं।
PCP के डिसिप्लिन के साथ आपका सिलेक्शन तय है।
डिजिटल टीम ने जब विशाल, अनिल और हिमांशु से जब PCP में अपने अनुभवों के बारे में पूछा ने उन्होंने बताया कि PCP का डिसिप्लिन इसे सबसे अलग बनाता है। यहां पर आने के बाद आपको एक शेड्यूल और रूटीन बन जाती है। जिसके साथ आप अपनी सफलता के सफर को नया आयाम देते हो। उन्होंने बताया कि बाहर के हॉस्टल में जहां एस्पिरेन्ट्स पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाते, हम यहां पर माहौल में हमने खुद को सेफ महसूस किया और एक कॉन्फिडेंस आया कि हमारा सिलेक्शन तय है और हमने अच्छे रैंक के साथ देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS कर रहे हैं।
शुरू में इतना बड़ा सिस्टम देख कर अजीब लगा।
PCP में एडमिशन के वक्त कैसा लगा?, के जवाब में तीनों ने कहा कि जब शुरु में यहां एडमिशन लिया तो इतना बड़ा सिस्टम, हजारों एस्पिरेन्ट्स तैयारी कर रहे हैं, सभी डिसिप्लिन में हैं और यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर, इंग्लिश में पढ़ाई देखी तो थोड़ी घबराहट हुई। लेकिन समय के साथ आप माहौल में ढल जाते हैं। बाहर तैयारी करते वक्त हम फोन भी इस्तेमाल करते थे लेकिन यहां फोन और सोशल मीडिया पर पाबंदी है। जिससे बाहरी भटकाव से बचने में काफी मदद मिली। फ़ैकल्टी एस्पिरेन्ट्स को बहुत सपोर्ट करती है, बाद में हम बिल्कुल नॉर्मल हो गए थे। टाइम से उठना, ब्रेकफास्ट के बाद क्लासेस, फिर लंच के बाद सेल्फ स्टडी और रात के 10-11 बजे तक सिर्फ पढ़ाई के माहौल में रहने से सिर्फ हमें हमारा लक्ष्य नजर आ रहा था।

मॉक टेस्ट ने तैयारी पक्की कर दी।
सिलेबस के बारे में सवाल पूछने पर हिमांशु ने बताया कि PCP में दिसंबर तक सिलेबस पूरा कर लिया जाता है। इसके बाद मॉक टेस्ट शुरू होते हैं। उन्होंने बताया कि हर दिन क्लास में 2 मॉक टेस्ट होते हैं। इसके बाद विशाल ने कहा कि एग्जाम तक हमने करीब 70-80 हजार क्वेश्चन अटेम्प्ट कर लिए थे और मेरी हाइट के बराबर मॉक टेस्ट का अंबार लग चुका था। इससे हमारी तैयारी तो इतनी पक्की हो गयी थी कि एग्जाम में हमें कुछ भी नया या चुनौतीपूर्ण नहीं लगा। हर टेस्ट के बाद प्रत्येक स्टूडेंट से टीचर्स पर्सनली बात करते हैं, जिससे हर स्टूडेंट का कॉन्फिडेंट लेवल बना रहता है।
सेल्फ स्टडी मुख्य रणनीति रही: NEET Toppers
PCP की सेल्फ स्टडी के बारे में हर सक्सेसफुल एस्पिरेन्ट्स बात करता है, इसमें आपकी क्या राय है? इसके जवाब में तीनों ने कहा कि सेल्फ स्टडी हमारी तैयारी की मुख्य रणनीति रही। सेल्फ स्टडी रूम में जहां ग्रुप में एस्पिरेन्ट्स पढ़ते हैं तो एक दूसरे को देखकर पढ़ने का मन करता है। यहां इंडक्शन फार्मूला काम करता है यानी खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है। उन्होंने बताया कि सभी सेल्फ स्टडी रूम एयर कंडीशंड हैं, हर वक्त एक टीचर डाउट क्लियर करने के लिए मौजूद रहता है। इसके अलावा डिस्ट्रैक्शन नहीं होता।
अपना कंसन्ट्रेशन ना गवाए और PCP पर बिलीव करें।
जब Prince की डिजिटल टीम ने तीनो टॉपर्स से पूछा कि, आने वाले बैच के एस्पिरेन्ट्स को क्या संदेश देंगे? उन्होंने कहा कि एग्जाम से पहले थोड़ा मनोबल कम होगा, कुछ स्टूडेंट्स आपको डिस्ट्रैक्ट करने का प्रयास करेंगे लेकिन ऐसे लोगों से बचें। अपनी मेहनत जारी रखो और PCP के डिसिप्लिन, फ़ैकल्टी और मॉक टेस्ट पर विश्वास बनाये रखें। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पूरे साल तैयारी करने के बाद आपके एग्जाम में 3 घंटे का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है। बिल्कुल स्ट्रेस न लें, टीचर्स और पेरेंट्स से बात करते रहें।
Conclusion
Prince Eduhub की Toppers Tales में हम आप तक उन हजारों कहानियों को ले रहे हैं जो आंखों में अपने सपनों को पूरा करने के लिए PCP, Prince Defence Acadmey, Prince NDA Academy, Prince Civil Services में हर साल आते। इन NEET Toppers ने PCP पर विश्वास किया और आज टॉप मेडिकल कॉलेजों में MBBS कर रहे हैं। इन्होंने बताया कि कैसे PCP के डिसिप्लिन, मैनेजमेंट और फ़ैकल्टी मेंबर्स के सहयोग से आज वे अपनी कामयाबी की सीढ़ियों से होकर अपने ख्वाबों को पूरा कर रहे। PCP ने NEET UG 2024 में AIR-1 देकर कोचिंग की दुनिया में अपना परचम लहराया है। अगर आप भी इन टॉपर्स की कहानियों से प्रेरित हो रहे हैं और NEET/JEE की तैयारी करना चाहते हैं तो PCP सीकर व जयपुर आपके लिए बेस्ट चॉइस होगी। PPC सीकर व PCP जयपुर में एडमिशन शुरू हो चुके हैं जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं, अधिक जानकारी के लिए PCP की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजीट करें।