PCP Mahotsav 2024: NEET AIR-1 को हेलिकॉप्टर की राइड, हजारों स्टूडेंट्स को करोड़ों के इनाम।

किसी भी बच्चे के लिए देश के सबसे मुश्किल एग्जामों में से एक NEET UG में AIR-1 लाना एक सपना होता है। वजह काफी हैं, लाखों की भीड़ में चमकना किसे पंसद नहीं होता? और करोड़ों की फीस वाले प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन लेने की बजाय कुछ हजार या कहें नाम मात्र की फीस लेने वाले देश के टॉप सरकारी कॉलेज में एडमिशन सभी एस्पिरेन्ट्स को चाहिए, और अगर आपने ये सपना पूरा कर लिया है तो अगर कोई आपको हेलिकॉप्टर से आसमान का चक्कर लगवाए, न सिर्फ आपको बल्कि आपके पूरे परिवार को तो आप कहेंगे ये सिर्फ ख़्वाब हो सकता है। लेकिन इस ख्वाब को पूरा किया है, देश की शिक्षा नगरी सीकर में स्थित Prince Edhuhub ने। जी हां, यह ख्वाब पूरा हुआ है और इसका गवाह बना पूरा सीकर और देश के कोने कोने से आये हजारों बच्चे और उनके पेरेंट्स।

31 लाख रुपये नकद व हेलिकॉप्टर की सैर।

रविवार, 29 दिसंबर को पालवास रोड स्थित Prince Sainik School में PCP (Prince Carrer Pioneer) Mahotsav 2024 में 1100 से अधिक टैलेंटेड स्टूडेंट्स को करोडों रुपये के नकद पुरस्कार, लैपटॉप, बाइक, व अन्य पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा PCP का स्टूडेंट स्टूडेंट देवेश जोशी जिसने NEET UG 2024 में 720/720 मार्क्स लाकर AIR-1 हासिल किया। जिसे PCP के वादे अनुसार 31 लाख रुपये का चेक दिया गया। इतना ही नहीं, देवेश जोशी को हेलिकॉप्टर में परिवार समेत उनके घर से सीकर लाया गया और पूरे शहर के चक्कर लगाए गए। जिसे देखकर पूरा सीकर शहर चकाचौंध हो गया। इस विक्ट्री परेड के गवाह हजारों लोग बने और लाखों एस्पिरेन्ट्स के लिए प्रेरणास्रोत भी बना।

KUKU FM के फाउंडर व Prince Eduhub के पूर्व छात्र बने चीफ गेस्ट।

PCP Mahotsav 2024 में चीफ के रूप में Prince Eduhub के पूर्व छात्र और फेमस KUKU FM के को फाउंडर लाल चंद बिस्सू ने भी हजारों एस्पिरेन्ट्स के रगों में जोश दौड़ा दिया। इसके अलावा PCP के ही पूर्व स्टूडेंट व IIT कानुपर से पासआउट सोमू प्रजापत ने भी NEET व JEE के एस्पिरेन्ट्स को मोटिवेट किया। बता दें कि सोमू प्रजापत को 2.8 करोड़ का इंटरनेशनल व 1.8 करोड़ का नेशनल पैकेज ऑफर हुआ था। उन्होंने नेशनल पैकेज को स्वीकार करते हुए देश निर्माण का निर्णय लेकर PCP का मान बढ़ाया। Prince कॉलेज के UPSC मेंटर व वर्तमान में IAS अधिकारी गौरव बुडानिया ने भी स्टूडेंट्स को संघर्ष व इसके बाद की सफलता के राज बताए।

हजारों स्टूडेंट्स को मिले करोडों के पुरस्कार

देवेश को हेलिकॉप्टर की राइड के अलावा भी Prince Eduhub ने PCP Mahotsav 2024 में हजारों स्टूडेंट्स को परिवार समेत सम्मानित किया। JEE व NEET एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को कैश प्राइज के अलावा मोटरसाइकिल व अन्य पुरुस्कार दिए गए। बता दें कि PCP के 782 स्टूडेंट्स ने NEET UG 2024 क्लियर किया व 356 स्टूडेंट्स ने JEE Advance में रैंक हासिल की। साल 2024 Prince Eduhub के लिए और सीकर के सुनहरे रहा। इसी साल सीकर में पहली बार NEET UG में AIR-1 मिला। इसके अलावा CEUT में 800/800 मार्क्स के साथ Prince की स्टूडेंट हिमानी ने AIR-1 हासिल किया। NDA जैसे मुश्किल एग्जाम में भी Prince NDA Academy की स्टूडेंट भविका ने फीमेल कैटेगरी में AIR-1 व Prince के अन्य स्टूडेंट पलक भिचर ने CLAT 2025 में ओबीसी कैटेगरी में AIR-3 हासिल किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top