NEET में AIR-1 देने वाली ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज(P-AITS) का अंतिम चरण हुआ स्टार्ट।

अगर आप NEET UG एस्पिरेन्ट हैं और साल भर से तैयारी कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके डॉक्टर बनने के सफर में महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं उस NEET UG टेस्ट सीरीज की, जिसने देवेश जोशी को ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल करने में बड़ी भूमिका निभाई है। जी, हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं PCP सीकर व जयपुर की स्पेशल टेस्ट सीरीज P-AITS की।

NEET UG 2024 में AIR-1  देकर शिक्षा नगरी सीकर का नाम राष्ट्रीय मंच पर लाने वाले इंस्टीट्यूट यानी Prince Coaching Pioneer (PCP) ने हर साल की तरह NEET 2025 के सभी एस्पिरेन्ट्स के लिए अपनी स्पेशल टेस्ट सीरीज (Propulsive-All India Test Series) लॉन्च कर दी है। अगर आप भी इस टेस्ट सीरीज के साथ अपनी तैयारी को पंख लगाना चाहते हैं तो आज ही P-AITS को जॉइन करें।

रजिस्ट्रेशन के लिए pcpsikar.com पर विजिट करें।

P-AITS 2025

Prince Eduhub की JEE/NEET की तैयारी करवाने वाली विंग PCP सीकर व जयपुर की P-AITS के माध्यम से देश के सभी NEET UG 2025 के एस्पिरेन्ट्स अपनी तैयारी का आंकलन कर सकते हैं। जिसकी शुरुआत 2 अप्रेल से होगी और 2 मई तक टेस्ट होंगे। इस सीरीज में कल 17 टेस्ट होंगे, जिसमें से पहले दो टेस्ट NEET UG के आधे सिलेबस से होंगे जबकि बाकी के 15 टेस्ट NEET UG के कंप्लीट सिलेबस से होंगे। सभी टेस्ट NCERT व NEET से संबंधित होंगे।

P-AITS: Offline & Online

हर साल की तरह इस बार भी ये सीरीज ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही मोड में होगी। जिसमें कोई भी कैंडिडेट अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

Offline Centre will be Sikar & Jaipur: अगर आप NEET UG एस्पिरेन्ट हैं और शेखावाटी क्षेत्र से आते हैं तो आप PCP सीकर व जयपुर, दोनों ही ब्रांच में जाकर इस टेस्ट सीरीज का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप PCP सीकर में टेस्ट देना चाहते हैं तो आप पालवास रोड व पिपराली स्थित कैंपस में टेस्ट दे सकते हैं जबकि अगर आप जयपुर में टेस्ट देना चाहते हैं तो गोपालपुरा बाईपास रोड स्थित PCP जयपुर कैंपस में विजीट करें।

Online Mode: अगर आप P-AITS को ऑनलाइन देना चाहते हैं तो आप PCP की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजीट कर ऑनलाइन मोड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

How is the P-AITS Better than Others?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि देश मे NEET की हजारों  कोचिंग हैं जो आपको टेस्ट सीरीज देती हैं। लेकिन आपको सबसे बेहतर को सिलेक्ट करना चाहिए। इसलिए इन सभी में AIR-1 देने वाला कोचिंग संस्थान PCP सीकर की टेस्ट सीरीज P-AITS को चुनें क्योंकि इसी टेस्ट सीरीज के साथ देवेश जोशी ऑल इंडिया रैंक हासिल किया। नीचे इस सीरीज की कुछ विशेषताओं के बारे में बताया गया है।

  • NCERT व NEET सिलेबस आधारित टेस्ट सीरीज।
  • AIR-1 देने वाले कोचिंग संस्थान की टीम के द्वारा तैयार किया गया सिलेबस।
  • पिछले कई सालों के NEET के पेपर्स की रिसर्च आधारित टेस्ट सीरीज।
  • ऑफलाइन प्रतिभागियों के लिए डाउट सेंटर।
  • जीरो एरर का ट्रैक रिकॉर्ड।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top