JEE (Main) 2025 के दूसरे सेशन का रिजल्ट 17 अप्रैल को होगा घोषित।

JEE Main 2025 के दूसरे सेशन के लिए सभी पेपरों का एग्जाम हो चुका है, प्रोविजनल आंसर-की भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित की जा चुकी है। हालांकि फाइनल आंसर की का लाखों कैंडिडेट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। NTA द्वारा जारी किये गए JEE का शेड्यूल के अनुसार JEE (Main) 2025 के दूसरे सेशन का का रिजल्ट 17 अप्रैल को जारी होगा।

                                        Session 2 (April 2025) JEE (Main) 2025
Online submission of Application Form 31.01.25 to 24.02.2025( upto 09:00 P.M.)
The last Date for submission transaction of the prescribed Application Fee 24.02.2025(upto 11:50 P.M.)
Correction in Particulars of the Online Application Form Will be displayed on the NTA Website
City Intimation Slip 20 March 2025
Date of Examination 02,03,04, 07, 08 and 9th of April 2025
Display of Question paper attempted by the Candidate and Answer Keys for inviting Challenges 11 April 2025 
Declarartin of ResultBy 17 April 2025

जल्द ही जारी होगी फाइनल आंसर-की।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 02, 03 04 07 और 08 अप्रैल 2025 को पेपर 1: (B.E/B.Tech) व 09 अप्रैल 2025 को आयोजित हुए 2A: B.Arch और पेपर 2A: B. Planning की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी। जिसके बाद एजेंसी ने सभी कैंडिडेट्स को 13 अप्रैल की रात 11:50 बजे तक आंसर-की को चैलेंज करने का समय दिया था। अब लाखों कैंडिडेट्स को JEE Main 2025 के सभी पेपरों की फाइनल आंसर-की का इंतजार है। बता दें कि फाइनल आसंर-की के जारी होने के बाद यह सर्वमान्य होगी और इसपर किसी भी प्रकार से ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका नहीं दिया जाएगा।

How to Check the JEE (Main) 2025 Session 2 Result?

JEE Main 2025 के दूसरे सेशन के रिजल्ट ऑनलाइन मोड में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी किये जायेंगे। रिजल्ट्स जारी होने के बाद सभी कैंडिडेट्स लॉगिन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सभी कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आसानी से अपना रिजल्ट स्कोरबोर्ड के साथ डाउनलोड कर सकते हैं।

  • JEE Main 2025 के दूसरे सेशन के रिजल्ट जारी होते ही आपको JEE के लिए NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Latest News में JEE (Main) 2025 Session 2 Result लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड के साथ लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
  • रिजल्ट आपकी मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर आपको प्रदर्शित होगा। जहां से आप इसको Pdf की फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर लें।

बता दें कि NTA द्वारा रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। देशभर में टॉप 2.5 लाख रैंक पाने वाले कैंडिडेट्स ही JEE Advanced एग्जाम के लिए क़वालीफाई कर पाएंगे और वही कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top