NTA ने UGC NET (Dec) 2024 का शेड्यूल किया जारी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने शुक्रवार, 12 दिसंबर को आगामी UGC NET (Dec) 2024 के दिसंबर सेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। NTA ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.in पर सर्कुलर जारी किया है। एग्जाम 3 जनवरी 2025 से शुरु होकर 16 जनवरी तक दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट शाम के 3 बजे से लेकर 6 बजे तक रहेगी।

UGC NET का एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराया जाता है। NET(नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) के दिसंबर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 19 नवंबर से शुरु हुए थे। रजिस्ट्रेशन के लिए पहले डेडलाइन 10 दिसंबर 2024 थी लेकिन बाद में NTA ने इसे एक्सटेंड कर 11 दिसंबर कर दिया था। अब NTA ने एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है तो ऐसे में एडमिट कार्ड का लाखों कैंडिडेट्स को इंतज़ार रहेगा। बता दें कि NTA कुल 85 सब्जेक्ट्स में NET का एग्जाम लेती है।

How to Download UGC NET (Dec) 2024 Exam Schedule?

  • यूजीसी नेट 2024 के दिसंबर सेशन का शेड्यूल डाऊनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.in पर विजिट करना होगा।
  • NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको होमपेज पर UGC NET (Dec) 2024 सेशन का सब्जेक्ट के हिसाब से शेड्यूल का लिंक मिलेगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक Pdf फ़ाइल ओपन होगी।
  • इस Pdf फ़ाइल को डाऊनलोड कर अपने सब्जेक्ट के हिसाब से डेट व शिफ्ट देख लें।

एडमिट कार्ड इसके कुछ दिनों बाद जारी किया जाएगा। इसके लिए NTA की वेबसाइट पर समय समय पर विजिट करते रहें।

Exam Pattern of UGC NET(Dec) 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी साल में दो बार NET का एग्जाम लेती है। इसके दो सेशन होते हैं, UGC NET(जून) और दिसंबर। NET म एग्जाम पीएचडी में एडमिशन, असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए व रिसर्च के लिए लिया जाता है। NET में 2 पेपर होते हैं, Paper-I व Paper-II ,पेपर-I सभी कैंडिडेट्स के लिए कॉमन होता है, जबकि पेपर-II, सभी कैंडिडेट के सब्जेक्ट के हिसाब से होता है।

दोनों ही पेपर में 10-10 यूनिट्स होती हैं, पेपर-I में 50 क्वेश्चन पूछे जाते हैं प्रत्येक क्वेश्चन 2 नंबर का होता है। वहीं बात करें पेपर-II की तो, उसमें 100 क्वेश्चन होते हैं और प्रत्येक क्वेश्चन 2 नंबर का होता है। इस प्रकार दोनों पेपर को मिलाकर कुल NET का एग्जाम 300 नंबर का होता है। इसी के आधार पर परसेंटाइल व मेरिट बनती है। बता दें कि NET का एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट(CBT) यानी ऑनलाइन होता है। इसमें अभी तक नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top