JEE (Main) Session-II की प्रोविजनल आंसर-की पर NTA ने दी सफाई। 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर JEE (Main) 2025 के दूसरे सेशन की प्रोविजनल आंसर-की में एरर(Errors) पाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। NTA ने X पर कैंडिडेट्स से गुमराह न होने की अपील की है। NTA ने ये भी साफ किया कि जल्द ही फाइनल आंसर-की जारी कर दी जाएगी।

11 अप्रैल को NTA ने JEE Main 2025 Session II के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। आंसर-की चैलेंज करने के लिए NTA ने सभी कैंडिडेट्स को 13 अप्रैल (11:50 P.M) तक चैंलेंज विंडो ओपन की थी। देशभर में सभी कैंडिडेट्स ने NTA की प्रोविजनल आंसर-की में कुल 9 क्वेश्चन को चैलेंज किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर NTA की ट्रांसपेरेंसी पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। कई कैंडिडेट्स, कोचिंग संस्थानों व पेरेंट्स ने NTA पर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद NTA ने X पर अपना स्पष्टीकरण जारी किया है।

NTA ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, ” NTA हमेशा ट्रांसपेरेंट तरीके से एग्जाम कंडक्ट करवाती है, जिसके तहत सभी कैंडिडेट्स को प्रोविजनल आसंर-की पर अपना मत रखने की अनुमति दी जाती है। NTA कैंडिडेट्स द्वारा दायर किए गए सभी चैलेंज को गंभीरता से ले रही है।

NTA ने आगे लिखा,” आंसर-की को चैलेंज करने की प्रक्रिया सभी कैंडिडेट्स के लिए एक निष्पक्ष और विश्वसनीय सिस्टम  सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण भाग है। आंसर-की चैलेंज  करने के पीछे किसी भी त्रुटि को दूर करने और फेयरनेस सुनिश्चित करना है। जहां तक JEE Main 2025 Session II का सम्बंध है, अभी तक सिर्फ प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई है। JEE Main 2025 Session II का स्कोर फाइनल आंसर-की के आधार पर जारी किया जाएगा।

कॉन्ट्रोवर्सी पर NTA ने कहा,” प्रोविजनल आंसर-की आधार पर निष्कर्ष निकलना अवांछनीय है। NTA सभी कैंडिडेट्स को सलाह देती है कि उन्हें अनावश्यक डाउट्स और एंजाइटी पैदा करने वाली रिपोट्स पर ध्यान नहीं देना चाहिए।”

17 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर सकती है NTA

NTA ने 02, 03 04 07 और 08 अप्रैल 2025 को पेपर 1: (B.E/B.Tech) व 09 अप्रैल 2025 को आयोजित हुए 2A: B.Arch और पेपर 2A: B. Planning की परीक्षा देशभर के 285 शहरों के 531 सेंटरों और विदेश में 15 शहरों में आयोजित कराई थी। जिसके बाद NTA ने प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी। NTA द्वारा X पर दिए गए बयान के मुताबिक NTA आज रात फाइनल आंसर-की जारी कर सकती है और तय समयानुसार 17 अप्रैल को JEE (Main) 2025 Session II का रिजल्ट की घोषणा कर सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top