NTA extended the last date for CUET UG 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट(CUET UG 2025) को लेकर महत्वपूर्ण प्रेस नोट जारी किया है। शनिवार, 22 मार्च को NTA ने प्रेस नोट जारी कर CUET UG 2025 के लिए रेजिस्ट्रेशन विंडो को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही NTA ने फीस जमा करवाने व एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन डेट को भी एक्सटेंड किया है।

नए नोटिस के अनुसार अब CUET UG के लिए रेजिस्ट्रेशन अब 24 मार्च (11:50 PM) तक स्वीकार किये जायेंगे। इससे पहले लास्ट डेट 22 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी। काफी कैंडिडेट्स के तरफ से रिक्वेस्ट आने का बाद NTA ने डेट एक्सटेंड करना का फैसला लिया है।

बता दें कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी CUET UG 2025 को 8 MAY से 1 जून 2025 के बीच कंडक्ट करवाएगी। पिछले साल CUET को हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया था। लेकिन इस बार देशभर के विभिन्न शहरों व देश से बाहर 15 शहरों में CUET का एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जायेगा। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है या अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा नहीं किया है तो वे NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।

EventsExisting Last Date/s Revised Last Date/s 
Online Submission Final Application Form 22 March 2025 (up to 11:50 PM)24 March 2025 (up to 11:50 PM)
Successful Submission of Fees23 March 2025 (up to 11:50 PM)25 March 2025 (up to 11:50 PM)
Correction in Particular22 March to 26 March 2025 (up to 11:50 PM)26 March to 28 March 2025 (up to 11:50 PM)

How do you fill out the Form for CUET UG?

क्लास 12th के बाद देशभर के केंद्रीय विश्विद्यालयों में एडमिशन के लिए होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट(CUET) के लिए रजिस्ट्रेशन में कोई आयुसीमा निर्धारित नहीं की गई है। कोई भी कैंडिडेट जो क्लास 12th पास है या इसके एकविलेंट डिप्लोमा पास है वो एप्लिकेशन फॉर्म भर सकता है।।

  • सबसे पहले आपको NTA की CUET UG की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर।विजीट करना होगा।
  • अगर आप CUET UG के लिए पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो आपको पहले अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अगर आपने पहले ही रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो आप डायरेक्ट एप्लिकेशन फीस के साथ फॉर्म भर सकते हैं।
  • फॉर्म भरने के बाद फॉर्म को save और Download कर प्रिंटआउट जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top