NMC(नेशनल मेडिकल कॉउंसिल) के नोटिफिकेशन के बाद NEET UG 2024 की कॉउंसलिंग चल रही है। जिसमें AIQ(All India Quota) और State Quota की सभी सीटों पर एडमिशन होने हैं। AIIMS, BHU(Banaras Hindu University), JIPMER, AMU(Aligarh Muslim University), DU, VMMC, ESIC(Employees’ State Insurance Corporation ) व अन्य केंद्रीय मेडिकल संस्थानों में सभी सीटों पर कॉउंसलिंग All India Quota Seats के जरिये हो रही है। जबकि किसी भी राज्य में स्थित मेडिकल कॉलेज में एडमिशन AIQ व State Quota दोनों से हो रही। कॉउंसलिंग अगस्त से लेकर अक्टूबर तक चलेगी, पहले राउंड की कॉउंसलिंग अपने आखिरी दौर में है। 30 और 31 अगस्त को एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पहले राउंड की कॉउंसलिंग के बाद दूसरे राउंड की कॉउंसलिंग 4 सितंबर से शुरू होगी। जिसमें वे कैंडिडेट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं, जिनको पहले राउंड की कॉउंसलिंग में प्रेफरेंस कॉलेज में एडमिशन नहीं मिला या जिनका रैंक पहले राउंड की कॉउंसलिंग में कम था। ऐसे में दूसरे राउंड की कॉउंसलिंग में कैंडिडेट्स को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे उनको अपने पसंद के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सके। आइये हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि कॉउंसलिंग के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
Prince Olympiad 2024
MCC(Medical Counselling Committee) द्वारा जारी की गई All India Quota Seat matrix 2024 में देशभर में MBBS और BDS की इस साल तकरीबन 1,08,990 सीट एलोकेट की हैं। वहीं AIIMS और JIPMER में 2196 सीट हैं। इसके अलावा हर राज्य में सरकारी व प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 15 फीसदी AIQ और 85 फ़ीसदी State Quota होता है। कॉउंसलिंग में सभी MBBS और BDS की सभी सीटें भरी जाएंगी।
What is NEET counselling?
हर साल NTA(National Testing Agency) द्वारा NEET की परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। जिसमें लाखों एस्पिरेन्ट्स हिस्सा लेते हैं। परीक्षा के कुछ दिन बाद रिजल्ट आ जाता है, जिसके बाद कॉउंसलिंग का दौर शुरू होता है, जिसे MCC द्वारा रेगुलेट किया जाता है। MCC द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी मेडिकल संस्थान, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, प्राइवेट मेडिकल संस्थान, ESIC व एलिजिबल एस्पिरेन्ट्स व कॉउंसलिंग में हिस्सा लेते हैं। जिसके जरिये इन सभी संस्थानों में MBBS, BAMS(Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery), BHMS(Bachelor of Homoeopathic Medicine and Surgery), BDS, BUMS(Bachelor of Unani Medicine and Surgery) जैसे कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होती है। MCC की कॉउंसलिंग 3 राउंड में होती है और इसके बाद सीटें खाली रहने पर एक स्ट्रे राउंड होता है।
What is Process of NEET UG Counseling?
कॉउंसलिंग के लिए सबसे पहले किसी भी एस्पिरेन्ट् को www.mcc.nic.in पर लॉग-इन करना होगा। जहां कॉउंसलिंग को लेकर सभी दिशा निर्देश या नोटिफिकेशन दिए होंगे। कॉउंसलिंग का प्रोसीजर इस प्रकार है।
Registration
कॉउंसलिंग के लिए सबसे पहला स्टेप रजिस्ट्रेशन करना है। जिसमें एस्पिरेन्ट् को रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर, अपना नाम, माता का नाम, DOB, राष्ट्रीयता(Nationality), जेंडर, 10वीं व 12वीं क्लास की डिटेल्स भरने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करना है। इसके बाद NEET के फॉर्म भरने के दौरान आपने जो मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर OPT(One Time Password)आएगा।
Things to keep in mind during Registration for NEET counselling
- जिस मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर रहें हैं उस नंबर को अपने पास रखें।
- अपना नाम, माता-पिता का नाम, रोल नंबर व शैक्षिक योग्यता भरते वक्त कोई स्पेलिंग या नंबर की गलती न करें।
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो वही अपलोड करें जो लेटेस्ट हो।
- अगर आप आरक्षित वर्ग में OBC, EWS(Economic Weaker Section) या PwD(Differently abled) सर्टिफिकेट को रिन्यू करवा लें।
- Save या Submit करने से पहले सारी जानकारी को अच्छे से क्रोस चेक कर लें।
Fee payment
दूसरा स्टेप फीस पेमेंट का है। जिसमें कैंडिडेट को अपनी फीस जमा करवानी होती है।
ALL INDIA COUNSELLING 15% QUOTA FEE PAYMENT | ||
CATEGORY | NON REFUNDABLE COUNSELLING FEE | |
15% AIQ and Central Universities | Deemed Universities | |
GENERAL | INR 1000/- | INR 5000/- |
SC/STOBC/PwD | INR 500/- | INR 5000/- |
ALL INDIA COUNSELLING 15% QUOTA FEE PAYMENT | ||
CATEGORY | REFUNDABLE COUNSELLING FEE | |
15% AIQ and Central Universities | Deemed Universities | |
GENERAL | INR 10000/- | INR 200000/- |
SC/STOBC/PwD | INR 5000/- | INR 200000/- |
Things to keep in mind during Fee Payment for NEET Counselling
- फीस भरते समय अपनी इंटरनेट कनेक्टिविटी को अच्छे से जांच लें।
- फीस प्रोसेस होने के दौरान Back का ऑप्शन न दबाएं।
- फीस प्रोसेस होने के बाद पेमेंट स्लिप को डाऊनलोड करना न भूलें।
- पेमेंट स्लिप को ध्यान से रखें क्योंकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के वक्त पेमेंट स्लिप जमा करवानी होती है।
Choice Filling
इसमें स्टेप में कैंडिडेट को कॉलेज प्रेफरेंस भरनी होती है। इसके बाद आपको तय समय सीमा के अंदर अपनी चॉइस को लॉक करना होगा। जिसको कैंडिडेट बाद में चेंज नहीं कर सकते।
Things to keep in mind during Choice Filling for NEET Counselling
- ज्यादा से ज्यादा कॉलेज को चॉइस प्रेफरेंस में भरें।
- चॉइस प्रेफरेंस को लॉक करने से पहले अपनी प्रेफरेंस को आप चेंज कर सकते हैं।।
- प्रेफरेंस को लॉक करने के बाद आप अपनी चॉइस को एडिट नहीं कर सकते, ऐसे में अच्छे से क्रोस चेक करके ही प्रेफरेंस भरें।
- लॉक करने के बाद चॉइस को डाऊनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
Seat Allotment
सबसे आखिरी में कैंडिडेट को रैंक व चॉइस के हिसाब से सीट अलॉट होती है। जिस कॉलेज में सीट मिली है, उसमें कैंडिडेट को रिपोर्ट करना होता है। जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफाई होते हैं और एडमिशन हो जाता है।
Things to keep in mind After Seat allotment for NEET counselling
- फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए समय से अपने सेंटर पहुंचे।
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को लेकर जाएं। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स लेकर जाने हैं।
- NEET Admit Card
- NEET Form 2024
- NEET Result/Rank Letter
- NEET Seat Allotment Letter
- Class X certificate(Original)
- Class XII certificate(Original)
- Original and Latest Category Certificate(OBC, EWS, SC/ST, PwD)
- Passport Size Photo
- Proof of Identity(Aadhar Card/PAN/Driving License/Passport)
Conclusion
NEET की परीक्षा के बाद सभी कैंडिडेट्स की नजर अपने पसंद के कॉलेज में MBBS करने पर टिकी हुई हैं। ऐसे में कॉउंसलिंग करते वक्त हमेशा ध्यान रखना चाहिए। सभी जानकारी न होने के चलते कई बार अच्छी रैंक होने के बावजूद कैंडिडेट्स को अच्छे कॉलेज में सीट नहीं मिल पाती। कॉउंसलिंग के प्रोसीजर में रेजिस्ट्रेशन से लेकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तक कैंडिडेट्स को MCC की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। ताकि उन्हें किसी भी प्रकार के बदलाव या अपडेट का पता चलता रहे।