
नेशनल एलीजिबलिटी एंट्रेंस टेस्ट(NEET) UG की डेडलाइन कल समाप्त होने जा रही है। अभी तक 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। लेकिन फिर भी बताया जा रहा है कि हाल ही सालों में ये सबसे कम रजिस्ट्रेशन है। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्द ही NTA की ऑफिशियल वेबसाइट nta.neet.nic.in पर विजीट कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें।
हर साल NEET UG के एस्पिरेन्ट्स की तादाद बढ़ रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते सालों में NEET UG के लिए अभी तक के सबसे कम रजिस्ट्रेशन हुए हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक 16 लाख के करीब ही रजिस्ट्रेशन हुए हैं। ऐसे में NTA ने रजिस्ट्रेशन में हो रही देरी के कारण एक एडवाइजरी प्रेस नोट भी रिलीज किया है। जिसमें NTA ने सभी कैंडिडेट्स से जल्द ही NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी है। NTA ने ये भी साफ किया कि रजिस्ट्रेशन विंडो आखिरी के दिनों में ज्यादा व्यस्त हो जाती है। ऐसे में किसी भी प्रकार की दिक्कत से बचने के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें।
NTA issued instructions for early registration
NTA ने एडवाइजरी प्रेस नोट में कहा,” NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 07 फरवरी, 2025 से ओपन हुई थी और 07 मार्च 2025 को 11:50 PM पर बंद हो जाएगी। आखिरी मिनट में होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए, सभी कैंडिडेट्स को हिदायत दी जाती है कि जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें।
Lowest Registration in NEET UG So Far!
हाल ही के सालों में अभी तक NEET UG के लिए अब तक के सबसे कम रजिस्ट्रेशन हैं। हालांकि, रजिस्ट्रेशन में दिक्कतों का चलते NTA को डेडलाइन को एक्सटेंड करना पड़ता है। लेकिन NTA द्वारा एडवाइजरी प्रेस नोट जारी करना, कहीं न कहीं संकेत देता है कि NTA इस बार डेडलाइन आगे करने के मूड में नहीं है। हालांकि, आखिरी फैसला NTA का रहेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो इस बार अभी तक 16 लाख के करीब ही रजिस्ट्रेशन हुए हैं। जबकि पिछले सालों के आंकड़ों को देखें तो हर साल रजिस्ट्रेशन में बढ़ोतरी देखने को मिली है। NTA के डेटा के अनुसार, NEET UG 2024 के लिए 24 लाख 6 हजार 79 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 2023 में ये संख्या करीब 21 लाख थी। अभी देखना होगा कि इन 2 दिनों में रजिस्ट्रेशन बढ़ेंगे या NTA को इस बार भी डेडलाइन को एक्सटेंड करना होगा? अगर आप NEET UG एस्पिरेन्ट्स हैं तो आपको हमारी सलाह है कि जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करें।