
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने रविवार, 4 मई 2025 को दोपहर के 2:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक NEET UG 2025 का आयोजन किया। जिसमें करीब 23 लाख कैंडिडेट्स ने भाग लिया। इस बार NEET के एग्जाम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी। कैंडिडेट्स की फ्रिस्किंग के अलावा, सीसीटीवी कैमरों से सेंटरों की निगरानी से लेकर साइंस टीचरों की एग्जाम में ड्यूटी न लगाने जैसे इंतजामों के साथ NEET का एग्जाम कंडक्ट कराया गया। अब सभी कैंडिडेट्स को NTA की ऑफिशियल Answer Key का है। आइये जानते हैं कि NTA कब Answer Key और रिजल्ट जारी कर सकती है।
पिछले सालों की तुलना में NEET के एग्जाम का लेवल बहुत हाई रहा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार NEET की कटऑफ पिछले सालों की तुलना में कम रहेगी। पेपर में फिजिक्स से काफी मुश्किल सवाल पूछे गए हैं। ऐसे में सभी कैंडिडेट्स अपने मार्क्स को चेक करने के लिए NTA की ऑफिशियल Answer Key और फाइनल रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
When will the Provisional Answer Key and Result be released for NEET 2025?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के हाल ही के सालों के ट्रेंड पर नजर दौड़ाएं तो एंजेसी NEET के एग्जाम के 3-4 हफ़्तों के बाद Answer Key जारी कर देती है। NTA ने NEET 2024 की
Answer Key 29 मई 2024 को जारी कर दी थी। ऐसे में इस बार भी यही उम्मीद है कि NTA मई महीने के आखिरी हफ्ते में NEET की ऑफिशियल Answer Key जारी कर सकती है। यह Answer Key प्रोविजनल होगी यानी इसपर ऑब्जेक्शन के लिए NTA द्वारा टाइम दिया जाएगा। जिसको रिव्यू करने के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
How do you download the NEET UG 2025 Answer Key?
NEET 2025 की Answer Key डाउनलोड करने के सभी कैंडिडेट्स को नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करना होगा।
Step 1: सबसे पहले NTA की NEET को लेकर बनाई गई ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।
Step 2: वेबसाइट के होमपेज पर Link for NEET UG Provisional Answer Key पर क्लिक करें।
Step 3: एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ व सिक्योरिटी कोड के साथ लॉगिन करें।
Step 4: इसके बाद प्रोविजनल Answer Key आपके सामने होगी।
Final Answer Key and Result for NEET UG 2025
प्रोविजनल Answer Key के बाद सभी कैंडिडेट्स को क्वेश्चन पर ऑब्जेक्शन उठाने के लिए NTA द्वारा ऑनलाइन ऑब्जेक्शन विंडो ओपन की जाती है। इसमें कैंडिडेट्स को प्रत्येक सवाल पर ऑब्जेक्शन के लिए फीस जमा करानी होती है। ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने और इनका निवारण होने के बाद NTA फाइनल Answer Key तैयार करती है। फाइनल Answer Key को लगभग फाइनल रिजल्ट के समान ही समझा जाता है।