मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए रजिस्ट्रशन हुए शुरू।

राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व होनहार स्टूडेंट्स के लिए फ्री कोचिंग योजना के लिए नोटिफिकेशन आ चुका है। राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए 1 फरवरी से आवेदन स्वीकार किये जाते हैं। इसके लिए सभी योग्य कैंडिडेट्स SSO Portal(sso.rajasthan.gov.in) पर या SJMS SMS App(CM Anuparti Coaching Icon) पर 1 फरवरी स्व 10 फरवरी के बीच अप्लाई कर सकते हैं। 

राजस्थान सरकार अनुप्रति फ्री कोचिंग स्कीम के तहत उन स्टूडेंट्स को सीधा फायदा होता है जो होनहार हैं या आर्थिक रूप से कमजोर हैं और IIT/JEE, UPSC, RAS, CLAT, RPSE SI, पुलिस कॉन्स्टेबल जैसी मुख्य परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत योग्य स्टूडेंट्स को प्रतिष्ठित कोंचिंग संस्थानों में फ्री कोचिंग के साथ साथ हॉस्टल व अन्य खर्चों के लिए 40 हजार रुपये तक कि आर्थिक सहयोग दी जाती है। 

Eligibility for Mukhymantri Anuparti Coaching Yojana

  • कैंडिडेट का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना का लाभ SC/ST , अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के बीपीएल, सामान्य वर्ग के बीपीएल, आर्थिक पिछड़ा वर्ग व माइनॉरिटी कम्युनिटी के स्टूडेंट्स ले सकते हैं।
  • माता-पिता की ग्रॉस इनकम 8 लाख से कम या 8 लाख तक हो।
  •  क्लास 10th व 12th में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स अनिवार्य हैं।

Documents Required for Anuparti Coaching Yojana 

  • क्लास 10th की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र/EWS-Economic Weaker Section प्रमाण पत्र/ अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • जन आधार कार्ड।
  • SSO ID और पासवर्ड।
  • JEE/NEET, CLAT, RAS, CLAT, RPSE SI, पुलिस कॉन्स्टेबल या अन्य परीक्षा की कोचिंग के लिए चयन 
  • मोबाइल नंबर(स्टूडेंट या पैरंट्स का)
  • सेल्फ डिक्लेरेशन इनकम सर्टिफिकेट(4-5 पेज का)
  • कैंडिडेट के एक्टिव बैंक की पासबुक या बैंक डायरी।

How to Apply for Mukhyamantri Anuparti Yojana?

  • Registration Process: सबसे पहले Rajasthan SSO- Single Sign On के ऑफिशियल पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर विजीट करना होगा।
  • पोर्टल के होमपेज पर Register here टैब पर क्लिक करें।
  • सिटीजन टैब पर जन आधार ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • जन आधार नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को कम्पलीट करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको SSO ID और पासवर्ड मिलेगा। 

Application Process:

  • मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना के लिए कैंडिडेट्स को sso.rajasthan.gov.in पर री-विजीट करना होगा।
  • पोर्टल पर SSO ID, पासवर्ड और captch डालने के बाद Log-in पर क्लिक करें।
  • एक बार लॉगिन होने के बाद अपनी प्रोफाइल अपडेट करें।
  • SJMS SMS आइकॉन पर क्लिक करें या SJMS SMS डैशबोर्ड पर CM Anparti Yojana आइकॉन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जरुरी सभी जानकारी और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। 
  • जानकारी व डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म को save और सबमिट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top