NEET UG 2024 काउंसलिंग के स्पेशल राउंड के जरिये खाली सीटों को भरेगा MCC

देशभर के AIIMS व मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए चल रही NEET UG 2024 की काउंसलिंग के सभी राउंड पूरे हो चुके हैं। अब ऐसे में AIQ(All India Quota) व राज्य कोटा की कुछ सीटें खाली रह गई हैं, जिनको लेकर एमसीसी(Medical Counselling Committee) स्पेशल राउंड आयोजित करेगी। इसके प्रोग्राम के लिए एमसीसी से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार NEET UG 2024 स्पेशल राउंड काउंसलिंग फीस पेमेंट सुविधा 20 नवंबर को सुबह 10:30 बजे से 21 नवंबर को दोपहर 3:00 बजे तक उपलब्ध होगी।

EventDates
Payment Facility will for NEET UG Special Stray Round Counseling 202420 Nov to 21 Nov 2024
Choice Filling and Choice Locking20 Nov to 22 Nov 2024
Processing of Seat Allotment22 Nov 2024
Publication of Result23 Nov 2024
Reporting to Allotted College25 Nov to 30 Nov 2024

स्पेशल राउंड काउंसलिंग के शेड्यूल के अनुसार चॉइस फिलिंग विंडो 20 नवंबर से लेकर 22 नवंबर तक ओपन रहेगी, जबकि चॉइस लॉकिंग की सुविधा 21 नवंबर की रात 8:00 बजे से 22 नवंबर की सुबह 8 बजे तक निर्धारित की गई है। चॉइस फिलिंग विंडो तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट्स को अपने NEET UG 2024 रोल नंबर, पासवर्ड व सिक्योरिटी पिन की आवश्यकता होगी। सीट अलॉटमेंट 22 नवंबर को होगी जिसका रिजल्ट 23 नवंबर को जारी होगा। जिन कैंडिडेट्स को सीट अलॉट होंगी उन्हें 25 नवंबर से लेकर 30 नवंबर की शाम 5:00 बजे से पहले अलॉट हुए कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

MCC ने AIQ और State दोनों की स्ट्रे वैकेंसी शेड्यूल के लिए भी एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है। जिसमें ऑल इंडिया कोटा, डीम्ड यूनिवर्सिटी, सेंट्रल व स्टेट यूनिवर्सिटी में सभी MBBS, BDS व बीएससी नर्सिंग की सभी सीटों के स्पेशल राउंड का शेड्यूल बताया गया है। जिसके अनुसार AIQ/Deemed/Central यूनिवर्सिटी में स्पेशल राउंड की काउंसलिंग 20 नवंबर से लेकर 23 नवंबर 2024 तक चलेगी जबकि इसमें कैंडिडेट्स के लिए जॉइन करने के लिए लास्ट डेट 30 नवंबर निर्धारित की गई है। वहीं बात करें स्टेट काउंसलिंग की तो स्पेशल राउंड की काउंसलिंग 25 नवंबर से लेकर 29 नवंबर 2024 तक चलेगी व कैंडिडेट्स को 5 दिसंबर 2024 से पहले अलॉट किया गया कॉलेज जॉइन करना अनिवार्य है। 

Things to Keep in Mind During NEET UG Counseling

1. NEET UG 2024 एडमिट कार्ड व नीट यूजी स्कोरकार्ड साथ लेकर जाएं।

2. जिस मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर रहें हैं उस नंबर      को अपने पास रखें।

3. अपना नाम, माता-पिता का नाम, रोल नंबर व शैक्षिक योग्यता भरते वक्त कोई स्पेलिंग या नंबर की गलती न करें।

4. पासपोर्ट साइज फ़ोटो वही अपलोड करें जो लेटेस्ट हो।

5. अगर आप आरक्षित वर्ग में OBC, EWS या PwD सर्टिफिकेट को रिन्यू करवा लें।

Things to Keep in Mind During Fee Payment for NEET Counseling

1. फीस भरते समय अपनी इंटरनेट कनेक्टिविटी को अच्छे से जांच लें।

2. फीस प्रोसेस होने के दौरान Back का ऑप्शन न दबाएं।

3. फीस प्रोसेस होने के बाद पेमेंट स्लिप को डाऊनलोड करना न भूलें।

4. पेमेंट स्लिप को ध्यान से रखें क्योंकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के वक्त पेमेंट स्लिप जमा करवानी होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top