हाल ही में UGC की चेयरमैन प्रो. जगदीश कुमार के बयान के बाद UGC ने CUET 2025 में कई बड़े बदलावों को लेकर गाइडलाइंस जारी की थी। इसके बाद UGC ने CUET 2025 के लिए जारी गाइडलाइंस पर 26 दिसंबर तक फीडबैक मांगा है। अब एग्जाम की डेट्स को लेकर भी जल्द फैसला हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार, 16 दिसंबर को CUET की एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग होगी, जिसमें एप्लिकेशन फॉर्म और एग्जाम की तारीखों की चर्चा की जाएगी। UGC और NTA(National Testing Agency) ने मिलकर खाका तैयार कर लिया है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि एप्लिकेशन फॉर्म कब से शुरु होंगे?
When will the CUET 2025 Registration start?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल मार्च में CUET PG का एग्जाम होगा और मई 2025 में CUET एग्जाम की डेट्स फाइनल होंगी। CUET एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में एग्जाम की फाइनल डेट्स को लेकर फैसला होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि CUET PG 2025 के लिए दिसंबर 2024 या जनवरी 2025 की शुरुआत में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। वहीं CUET UG के लिए रेजिस्ट्रेशन फरवरी 2025 के आखिर में शुरू हो सकता है।
What will the pattern be for CUET 2025?
CUET UG की परीक्षा बोर्ड(CBSE, RBSE etc.) के एग्जाम के बाद होता है। ऐसे में CBSE बोर्ड की परीक्षा 4 अप्रेल 2025 को खत्म होगी तो अनुमान लगाया जा रहा है कि मई में CUET की परीक्षा हो सकती है। चूंकि CUET का एग्जाम ऑनलाइन यानी कंप्यूटर बेस्ड(CBT) होगा, ऐसे में इस बार एग्जाम ज्यादा दिनों तक चलेगा। CUET UG का शेड्यूल 15 दिन से ज़्यादा का हो सकता है और एक दिन में तीन शिफ्ट में एग्जाम होने की संभावना है। CBT मोड में एग्जाम होने के बाद 500 से 600 तक पेपर तैयार करने होंगे।
What will be the challenges this time?
इस बार UGC ने CUET 2025 एग्जाम में सब्जेक्ट्स की संख्या को 63 से घटाकर 37 कर दिया है। सभी पेपर अब 60 मिनट के होंगे। डोमेन सब्जेक्ट्स को भी 19 से घटाकर 23 और एक भाषा के पेपर को 33 से घटाकर 13 कर दिया है म वहीं बात करें CUET जनरल टेस्ट की तो इसका नाम भी बदलकर जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट कर दिया है। अब हर पेपर एक एक घंटे का होगा। ऐसे में CUET एडवाइजरी कमेटी के सामने शेड्यूल तय करने के साथ साथ यह भी देखना जरूरी है कि कितने शहरों में एग्जाम होगा? 2024 में एग्जाम हाइब्रिड मोड में हुआ था और 26 विदेशी शहरों समेत 380 शहरों में हुआ था।
इस बार एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगा तो एग्जाम सेंटर्स तय करना, कोई टेक्निकल प्रॉब्लम न हो, पेपर लीक न हो, स्टूडेंट्स की पहचान, वेरिफिकेशन व अन्य कई चुनोतियाँ होंगी। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को एग्जाम देने के लिए घर से ज्यादा दूर न जाना पड़े। इन सभी सवालों का समाधान NTA को निकलना होगा। बता दें कि 2024 में CUET 2024 में 13 लाख 47 हजार 820 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा था।
Students have to Choose 5 subjects wisely
इस बार CUET में सब्जेक्ट्स की संख्या 6 से घटाकर 5 कर दी गई है। इसके साथ ही अब स्टूडेंट्स किसी भी विषय में CUET 2025 का फॉर्म भर सकते हैं, यानी अगर किसी भी स्टूडेंट्स ने 12th आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम से की है तो वह भी Bsc के लिए फॉर्म भर सकता है। एजुकेशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक 2022 में 9 और 2023 में 10 सब्जेक्ट्स के देने का ऑप्शन था, तो स्टूडेंट्स बहुत सारे कॉम्बिनेशन बनाकर पेपर चुन सकते थे। अब कुल 5 पेपर ही चुनने हैं तो स्टूडेंट्स को ये क्लियर होना चाहिए कि उन्हें किन स्ट्रीम्स में जाना है।