NTA ने JEE Main(Session-2) 2025 के लिए एडमिट कार्ड किए जारी।

JEE Main 2025 के दूसरे सेशन की तैयारी कर रहे एस्पिरेन्ट्स को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने राहत दी है। 28 मार्च, शुक्रवार को NTA ने JEE Main Session 2 की 02, 03 और 04 अप्रेल 2025 को होने वाली परीक्षा के संदर्भ में नोटिस जारी किया है। NTA ने इन सभी दिनों को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिसके बाद सभी कैंडिडेट्स JEE Main की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

JEE Main 2025 के दूसरे सेशन की परीक्षा देशभर में विभिन्न सेंटरों पर होगी और देशभर के बाहर 13 देशों के 15 सेंटरों पर भी NTA ही परीक्षा आयोजित करवायेगी। NTA ने अपने प्रेस नोट में ये भी साफ किया कि यह नोटिस 02, 03, 04 अप्रेल को होने वाली परीक्षा के संदर्भ में है यानी 02, 03 और 04 अप्रेल को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। 07, 08 और 09 को होने वाली परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

Date of ExamPaperShiftDate of Release of Admit Card
02,03, 04 April 2025Paper 1( B.E/B.Tech)First Shift(9:00 A.M to 12:00 PM) & Second Shift (3:00 PM to 6:00 PM)28 March 2025
07 April 2025Paper 1( B.E/B.Tech)First Shift(9:00 A.M to 12:00 PM) & Second Shift (3:00 PM to 6:00 PM)It will be released in due course
08 April 2025Paper 1( B.E/B.Tech)Second Shift (3:00 PM to 6:00 PM)
09 April 2025Paper 2A(B.Arch) & Paper 2B(B.Planning)First Shift(9:00 A.M to 12:00 PM)
Paper 2A & 2B(B.Arch & B.Planning)

Steps to Download JEE Main 2025 Session Admit Cards

अगर आप पेपर 1(B.E/B.Tech) के लिए परीक्षा दे रहे हैं और आपकी परीक्षा 02, 03 और 04 अप्रेल को निर्धारित हुई है तो आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको JEE Main NTA की ओर ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर विजीट करना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Candidate Activity सेक्शन पर क्लिक कीजिए।
  • यहीं पर आपको JEE Main 2025 के एडमिट कार्ड को लेकर लिंक एक्टिवेट मिलेगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एक पेज मिलेगा जिसमें आप अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा के साथ अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • एडमिट कार्ड को Save कर इसका Print जरूर निकालें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top