हाल ही में जारी हुई QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IIT दिल्ली भारत का टॉप इंस्टिट्यूट है जबकि IIT बॉम्बे दूसरे स्थान पर रहा। QS की एशिया रैंकिंग में सामने आया है कि भारत में हायर एजुकेशन आगे बढ़ रहा है। ताजा रैंकिंग में IIT दिल्ली ने पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन किया है जबकि IIT बॉम्बे इस बार पहले स्थान से खिसकर देश का दूसरा टॉप इंस्टीट्यूट बन गया है। एम्प्लॉयर्स के बीच IIT दिल्ली की रेपुटेशन 99.5 फीसदी है और एकेडमिक रेपुटेशन में 96.6 फीसदी का स्कोर मिला है। रैंकिंग में भारत के 2 इंस्टिट्यूट टॉप 50 में हैं और 7 इंस्टिट्यूट टॉप 100 में शामिल हैं।
QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 11 इंडिकेटर का उपयोग किया गया है। जिसमें 30 फीसदी एकेडमिक रेपुटेशन, 20 फीसदी एम्प्लॉयर्स रेपुटेशन, 10 फीसदी फ़ैकल्टी-स्टूडेंट रेश्यो, 10 फीसदी इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क, 10 फीसदी साइटेशन पेपर व 5 फीसदी पेपर्स हर फ़ैकल्टी पर, 5 फीसदी स्टाफ विद पीएचडी, 2.5 फीसदी संस्थान में इंटरनेशनल फ़ैकल्टी का अनुपात व 2.5 फीसदी ही संस्थान में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स का अनुपात, 2.5-2.5 फीसदी इनबाउंड व आउटबाउंड स्टूडेंट्स एक्सचेंज अनुपात शामिल है। रैंकिंग मेथोडोलॉजी में इन सभी 11 इंडिकेटर के हिसाब से सभी यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट को रैंकिंग दी जाती है।
India’s Top Institute in QS World University Rankings: Asia 2025
IIT दिल्ली ने इस साल रैंकिंग में ऑवरऑल 75.4 स्कोर के साथ 44वां स्थान बनाया है। जबकि IIT बॉम्बे ने ऑवरऑल 73.1 स्कोर के साथ 48वां हासिल किया। पिछली साल IIT बॉम्बे 40वें रैंक के साथ देश का टॉप इंस्टिट्यूट था। वहीं बात करें बाकी संस्थानों की तो IIT गुवाहाटी, IIT रुड़की, JNU व चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, UPES, वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने टॉप 150 में जगह बनाई है। इन सभी में यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज ने सबसे ज्यादा तररकी की है और 70 रैंक छलांग लगाकर 148वें रैंक पर पहुंच गया है। IIT मद्रास(56), IIT खड़गपुर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस(62) IIT कानपुर(67) और दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत पांच इंस्टीट्यूट टॉप 100 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
Institute | Ranking in 2024 | Ranking in 2025 |
Indian Institute of Technology Delhi (IITD) | 46 | 44th |
Indian Institute of Technology Bombay (IITB) | 40 | 48 |
Indian Institute of Technology Madras (IITM) | 53 | 56 |
Indian Institute of Technology Kharagpur (IIT-KGP) | 59 | 60 |
Indian Institute of Science | 58 | 62 |
Indian Institute of Technology Kanpur (IITK) | 53 | 67 |
University of Delhi | 94 | 80 |
Indian Institute of Technology Guwahati (IITG) | 111 | 104 |
Indian Institute of Technology Roorkee (IITR) | 116 | 108 |
Jawaharlal Nehru University | 117 | 110 |
Punjab University | 149 | 120 |
UPES | 218 | 148 |
Vellore Institute of Technology (VIT), Vellore, India | 163 | 150 |
15 Universities scored 99% in Staff with PhD.
इस रैंकिंग में देश के लगभग 15 यूनिवर्सिटीज को स्टाफ विद पीएचडी इंडिकेटर में 99 फीसदी से अधिक स्कोर मिला है। जो इंस्टिट्यूट में शिक्षा और अध्यापन के उच्च स्तर को दर्शाता है। नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी व यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस, बैंगलोर को फ़ैकल्टी-स्टूडेंट रेश्यो इंडिकेटर में 100 फीसदी स्कोर मिला है, जो टीचिंग और लर्निंग में उच्चतम स्तर को प्रदर्शित करता है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी 94वें स्थान से ऊपर उठकर 81वें रैंक पर पहुंच गई है। इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क के मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी को 96.4 का उच्च स्कोर हासिल हुआ है। अन्ना यूनिवर्सिटी को पेपर्स पर फ़ैकल्टी इंडिकेटर में 100 फीसदी का शानदार स्कोर हासिल हुआ है, जो दर्शाता है कि यहां बहुत ज्यादा रिसर्च होती है।
What is QS University Ranking?
QS यानी Quacquarelli Symonds। QS हायर एजुकेशन में दुनिया की सभी यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों का एनालिसिस करके हर साल अपनी रैंकिंग जारी करती है। इसकी शुरुआत साल 2004 में Times Higher Education-QS World University Rankings दोनों ने मिलकर की थी। लेकिन साल 2009 में Times Higher Education और QS World University Rankings दोनों ने अलग होने का फैसला किया म इसके बाद से हर साल QS World University Rankings व THE अपनी अलग अलग रैंकिंग जारी करते हैं। QS World University Rankings के अलावा Asia, Latin, Central Asia व Arab Region यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी करती है।