ICSE बोर्ड ने जारी की डेटशीट, फरवरी में होंगे 10th और 12th के एग्जाम।

सोमवार 25 नवंबर, को CISCE(Council For The School Certificate Examination) ने आगामी ICSE 10th व 12th के एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। सभी स्टूडेंट्स अब ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org से अपनी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, क्लास 10th के एग्जाम, 18 फरवरी, 2025 से शुरू होकर 27 मार्च, 2025 तक चलेंगी, जबकि क्लास 12th के एग्जाम 13 फरवरी 2025 से 5 अप्रेल 2025 तक आयोजित होंगे। 

How to Download the ICSE Exam Date Sheet?

ICSE की डेटशीट डाऊनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर विजिट कीजिये।
  • Class 10th की डेटशीट के लिए होमपेज पर ICSE(Class X) Year 2025 Examination With Instructions) जबकि Class 10th की डेटशीट के लिए ICSE(Class XII) Year 2025 Examination With Instructions) के लिंक पर क्लिक कीजिए।
  • ICSE या ISC की डेटशीट आपको स्क्रीन पर नजर आएगी।
  • डेटशीट को डाऊनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

1,462 स्कूल भाग लेंगे।

इस साल ICSE की, क्लास 12th के लिए कुल 1 लाख 67 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे, जिनमें 52 हजार 692 छात्र व 47 हजार 375 छात्राएं शामिल हैं। ये एग्जाम भारत के साथ साथ 2 अन्य देश, UAE और सिंगापुर में भी आयोजित होंगे, इस बार 1 हजार 462 स्कूल हिस्सा ले रहे हैं। वहीं बात करें, ICSE की क्लास 10th के लिए कुल 2 लाख 53 हजार 384 स्टूडेंट्स रेजिस्ट्रेड हैं, जिनमें 1 लाख 35 हजार 268 छात्र व 1 लाख 18 हजार 116 छात्राएं शामिल हैं। इस बार कुल 2, 803 स्कूल भाग ले रहे हैं। क्लास 10th की परीक्षा भारत के अलावा इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, UAE में आयोजित होती हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी CISCE इस बार भी 10th और 12th के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट्स की घोषणा मई महीने में करेगा।

इस बार जल्दी जारी की गई डेटशीट।

पिछले साल, CISCE ने 10th व 12th के एग्जाम की डेटशीट 8 दिसंबर 2023 को डेटशीट जारी कर दी थी। क्लास 10th के लिए एग्जाम 21 फरवरी से 28 मार्च 2024 जबकि क्लास 10th के लिए एग्जाम 12 फरवरी से 3 अप्रेल 2024 तक आयोजित हुए थे। इसके अलावा दोनों ही क्लास के एग्जाम का रिजल्ट 6 मई 2024 को जारी किया गया था,  जिसमें क्लास 10th के कुल 2 लाख 42 हजार 328 स्टूडेंट्स व क्लास 12th के कुल 98 हजार 088 स्टूडेंट्स पास हुए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top