NTA ने जारी की JEE (Main) 2025 Session II की फाइनल Answer Key

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने JEE (Main) 2025 के दूसरे सेशन के लिए फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। सभी कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

तमाम घटनाओं के बाद NTA ने JEE (Main) 2025 Session II की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। जिसके बाद इंतजार कर रहे देशभर में लाखों एस्पिरेन्ट्स को उनके स्कोर बोर्ड को राहत की सांस मिली है। इससे पहले NTA ने प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिसको चैलेंज करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को 11 अप्रैल 2025 की रात 11:30 बजे तक डेडलाइन निर्धारित की गई थी।

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 को NTA ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ऑफिशियल प्रेस नोट जारी कर इसकी सूचना दी। X पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा,” सभी कैंडिडेट्स को सूचित किया जाता है कि 18 अप्रैल 2025 को JEE (Main) 2025 के दूसरे सेशन की फाइनल आंसर-की JEE (Main) की वेबसाइट से दोपहर 2 बजे डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जाएगी। 19 अप्रैल 2025 को JEE (Main) 2025 कस रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।”

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE (Main) 2025 के दूसरे सेशन के लिए 02, 03 04 ,07 और 08 अप्रैल 2025 को पेपर 1: B.E./B.Tech) व 09 अप्रैल को 2A: B.Arch और  2AB: B. Planning) परीक्षा आयोजित की थी। जिन्हें देशभर के 285 शहरों के 531 सेंटरों व देश से बाहर 15 सिटीज में आयोजित कराया गया था।

Here is How to Check the Final Answer Key of JEE (Main) 2025 Session-2

सभी कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर JEE (Main) 2025 Session-2 की फाइनल आंसर-की चैक कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले JEE (Main) एग्जाम के लिए NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  1. वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Latest NTA Section पर क्लिक करें।
  1. इसके बाद आपको न्यूज़ सेक्शन में JEE (Main) 2025 Session 2 -Final Answer Key of B.E/ B.tech के लिए अपनी फाइनल आंसर-की चेक कर सकते हैं।

बता दें कि इसी फाइनल आंसर की के आधार पर NTA JEE (Main) 2025 के दूसरे सेशन का स्कोरकार्ड तैयार करेगी। 19 अप्रैल 2025 को NTA अपने प्रेस नोट के अनुसार JEE (Main) 2025 Session II का रिजल्ट जारी कर सकती है।अधिक जानकारी के लिए NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top