Date Selection Link for NDA 154th Course Opened 

Date Selection Link for NDA 154th Course Opened 

NDA के 154वें व NA के 116वें कोर्स के SSB इंटरव्यू की डेट सिलेक्ट करने के लिए इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindian.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके बाद सभी क्वालिफाइड कैंडिडेट्स की रेजिस्ट्रेड ईमेल आईडी पर SSB के इंटरव्यू डेट को सेलेक्ट करने के लिए लिंक जारी कर दिए गए हैं। SSB के इंटरव्यू के लिए डेट सेलेक्शन का लिंक बुधवार 14 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक एक्टिव रहेगा, इससे पहले सभी कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए डेट सेलेक्ट करना अनिवार्य है।

इससे पहले सितंबर में UPSC द्वारा NDA(National Defence Academy) के 154वें व NA(Naval Academy) के 116वें कोर्स के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। जिसमें कुल 8303 कैंडीडेट्स पास हुए थे। जिसके बाद UPSC(Union Public Service Commision) ने सभी कैंडीडेट्स को इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रेजिस्ट्रेशन के निर्देश जारी किया था।

How to select the SSB interview dates?

सभी कैंडिडेट्स को तय समय सीमा यानी 14 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक अपनी पसंद की SSB इंटरव्यू डेट को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद लिंक एक्टिव नहीं रहेगा। इंटरव्यू डेट सलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  1. सबसे पहले सभी कैंडिडेट्स को उनकी रेजिस्ट्रेड ईमेल आईडी पर दिए गए लिंक पर विजिट करना होगा।
  2. दिए गए लिंक में कैंडिडेट को अपनी बैंक से संबंधित जारी जानकारी व मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा।
  3. आधार नंबर इंटर करने के बाद आधार में रेजिस्ट्रेड नाम, डेट ऑफ बर्थ वेरीफाई करना होगा।
  4. डैशबोर्ड के बॉटम में Date Selection Link पर क्लिक करना होगा।
  5. लिंक पर पंसदीदा SSB इंटरव्यू डेट को सेलेक्ट कीजिये।
  6. इसके बाद कैंडिडेट के द्वारा एप्लिकेशन फॉर्म भरने के दौरान रजिस्टर किये गए ईमेल आईडी पर इंडियन आर्मी द्वारा एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।

Brief On NDA 154th Course & NA 116th Course?

दरअसल, मई 2024 को UPSC के द्वारा 154th कोर्स व NA के 116th कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमें आर्मी के लिए 208 सीट्स (जिसमें 10 फीमेल कैंडिडेट), नेवी के लिए कुल 42 सीट्स (जिसमें 6 सीट फीमेल कैंडिडेट), एयर फोर्स के लिए फ्लाइंग विभाग में 92 (जिसमें 2 फीमेल कैंडिडेट), ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल के लिए कुल 18 (जिसमें 2 सीट फीमेल कैंडिडेट),ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल के लिए कुल 10 सीट्स(जिसमें 2 सीट फीमेल कैंडिडेट) व नेवल एकेडमी(10+2 कैडेट एंट्री सिस्टम) के लिए कुल 34 सीट्स (जिसमें 5 सीट फीमेल कैंडिडेट) मिलाकर कुल 404 सीट्स ऑफर की गई थीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top