CUET UG 2025 Registration Begins: All Details are Here

क्लास 12th के बाद देशभर के विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेन्स एग्जाम यानी CUET(Common University Entrance Test) UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। शनिवार रात, 1 मार्च को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने ऑफिशियल प्रेस नोट में इसकी जानकारी दी। कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि CUET (UG) 2025 के लिए 1 मार्च 2025 से 23 मार्च 2025 तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। जबकि 24 मार्च से 26 मार्च 2025 तक कैंडिडेट्स एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। CUET (UG) 2025 के लिए एग्जाम 08 मई से शुरु होकर 01 जून तक आयोजित होंगे। पिछले साल NTA ने CUET UG 2024 को हाइब्रिड मोड में आयोजित किया था, क्योंकि NTA को कुछ एग्जाम सेंटरों में टेक्निकल दिक्कतों का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार NTA सभी 37 विषयों के लिए एग्जाम ऑनलाइन(CBT) मोड में आयोजित कराएगी।

Registration Fee for CUET (UG) 2025

NTA ने CUET (UG) 2025 के लिए  सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए एक रजिस्ट्रेशन फीस 3 सब्जेक्ट्स तक ₹1000 निर्धारित की है और कोई सामान्य वर्ग का कैंडिडेट 03 से ज्यादा सब्जेक्ट्स के लिए अप्लाई करना चाहता है तो उसे प्रत्येक सब्जेक्ट पर ₹400 ज्यादा करना होगा। OBC-NCL व आर्थिक पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए ₹900 और एडिशनल सुब्जेट्स के लिए ₹375 निर्धारित की है। SC/ST/PwD/PwBD व थर्ड जेंडर के कैंडिडेट्स को 03 सब्जेक्ट तक ₹800 व एडिशनल सब्जेक्ट के लिए ₹350 का भुगतान करना होगा।

CategoryUp to 03 SubjectsFor each Additional Subject
General (UR)₹ 1000/-₹ 400/- (each)
OBC- (NCL) / EWS₹ 900/-₹ 375/- (each)
SC / ST / PwD / PwBD / Third gender₹ 800/-₹ 350/- (each)
Centres outside India₹ 4500/-₹ 1800/- (each)

How do I fill out the CUET (UG) 2025 form?

CUET (UG) 2025 के रजिस्ट्रेशन के लिए कोई आयुसीमा नहीं है। कोई भी कैंडिडेट जोकि क्लास 12th(10+2) या इसके एक्विलेन्ट डिप्लोमा पास हो, वो फॉर्म भर सकता या सकती है। नीचे दिए स्टेप्स के जरिये आप एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको NTA की CUET UG की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर।विजीट करना होगा।
  1. अगर आप CUET UG के लिए पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो आपको पहले अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  1. अगर आपने पहले ही रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो आप डायरेक्ट एप्लिकेशन फीस के साथ फॉर्म भर सकते हैं।
  1. फॉर्म भरने के बाद फॉर्म को save और Download कर प्रिंटआउट जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top