CUET UG 2025 की तैयारी और रिवीजन के समय को कैसे मैनेज करें?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि CUET UG 2025 की तैयारी का ये अहम वक्त है। अगले महीने यानी 8 मई से 1 जून 2025 के बीच सभी सब्जेक्ट्स के एग्जाम होने निर्धारित हैं। ऐसे में सभी कैंडिडेट्स के मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि बचे हुए समय में तैयारी और रिवीजन को कैसे मैनेज करें? How to Manage Time Between Preparation and Revision for CUET UG 2025? यानी किस टाइम तैयारी करें और किस टाइम टॉपिक्स की रिवीजन करें। चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इस अहम टाइम को तैयारी और रिवीजन के लिए टाइम मैनेजमेंट के बारे में कुछ टिप्स देते हैं।

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के होने वाले एग्जाम यानी CUET(Common University Entrance Test-UG) 2025 के लिए मार्च 2025 में ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। अबकी बार NTA ने CUET UG 2025 के एग्जाम पैटर्न में बड़े बदलाव किए हैं। जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में नीचे बताया गया है।

  • CUET UG 2025 अबकी बार ऑनलाइन मोड में होगा।
  • सब्जेक्ट्स की संख्या 63 से घटाकर 37 हो गयी है।
  • किसी भी कैंडिडेट को सब्जेक्ट्स की चॉइस को 7 से घटाकर 5 कर दी गई है।
  • अब कैंडिडेट्स किसी भी स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स को चुन सकते हैं यानी अगर किसी कैंडिडेट ने कॉमर्स स्ट्रीम से 12th की है तो वह ग्रेजुएशन में साइंस के सब्जेक्ट्स को भी चुन सकता/सकती है।
  • हर सब्जेक्ट के लिए 60 मिनट की समयसीमा निर्धारित की गई है।
  • अबकी बार ऑप्शनल क्वेश्चन को हटा दिया गया है।

New Exam Pattern of CUET UG 2025

रिवीजन से पहले आपको सबसे पहले CUET UG 2025 के  एग्जाम पैटर्न को समझना होगा। जोकि तीन हिस्सों में बंटा हुआ है।

  • Section IA: Language Test
  • Section IB: Language Test(Different Language)
  • Section II Domain Specific Subject Based On Chosen Stream)
  • Section III: General Test(Including Reasoning aptitude and General Awareness)

प्रत्येक सेक्शन में MCQs(Multiple Choice Questions) एनसीआरटी सिलेबस के आधार पर पूछे जायंगे। सभी सेक्शन की टाइम लिमिट है, जिसके लिए टाइम मैनेजमेंट की बहुत जरूरत है।

CUET UG 2025: फाइनल हफ़्ते के लिए टाइम मैनेजमेंट की ट्रिक्स।

CUET UG के अभी टाइम कम बचा है। ऐसे में कुछ ट्रिक्स के साथ आप रिवीजन को असरदार बना सकते हैं।

1. Build a Backward Plan with Weekly Targets

इन आखिरी तीन हफ़्तों में सब्जेक्ट अनुसार रिवीजन के कुछ टार्गेट्स बनाइए।

Week 1. पहले हफ्ते सभी अलग अलग टॉपिक्स पर फोकस कीजिये।

Week 2. सभी टॉपिक्स को अच्छे से समझ कर अपनी पकड़ मजबूत बनाइये।

Week 2. इसके बाद आखिरी हफ्ते में मॉक टेस्ट दीजिए। नए टॉपिक्स पर ध्यान न दें और एग्जाम से पहले थोड़ा आराम करें।

2. Follow a Balanced Daily Study Routine

दिन को 3 हिस्सों में बांट कर स्टडी सेशन बनाएं।

Morning Session: सुबह उठकर करीब 3 घंटे के सेशन में मुश्किल टॉपिक्स को कवर करें।

Afternoon Session: दोपहर में 2 घंटे के सेशन में सभी टॉपिक्स को अच्छे से समझ लें।

Evening Session: रात को सोने से पहले 2 घंटे के सेशन में हल्की प्रैक्टिस व पढ़ाई करें।

हर रोज करीब 20-30 मिनट करेंट अफेयर्स पर जरूर ध्यान दें।

3. Practice Time-Bound Sectional Tests

प्रैक्टिस की CUET UG में अहम भूमिका है ऐसे में प्रतिदिन 1-2 सम्पूर्ण या सेक्शन के हिसाब से प्रैक्टिस टेस्ट जरूर दें। प्रैक्टिस करते वक्त टाइम अलार्म का इस्तेमाल करें ताकि क्वेश्चन अटेम्प्ट करने की स्पीड को मापा जा सके। अगले दो हफ्ते रेस्पॉन्स स्पीड और एक्यूरेसी को इम्प्रूव करें।

4. Avoid Multitasking and Long Study Marathons

ज्यादा लंबे पढ़ाई के सेशन से आपका फोकस व याद रखने की क्षमता प्रभावित हो सकती है, इसलिए 10 मिनट के ब्रेक के साथ करीब 90 मिनट के फोकस स्टडी सेशन प्लान कीजिये। एक ही सब्जेक्ट या टॉपिक्स पर न अटकें और प्रत्येक सब्जेक्ट को बराबर टाइम दें।

CUET UG 2025: Section-Wise Revision Strategies

CUET UG 2025 Krne सेक्शनों में बांटा गया है, जैसे कि भाषा(Language), डोमेन(Specific Domain) और जनरल टेस्ट (GeneralTest)। तीनो सेक्शनों की रिवीजन के लिए स्ट्रेटजी बनाएं।

Language Section (Section IA/IB)

1. वोकेबलरी, ग्रैमर व सेंटेंस स्ट्रक्चर पर फोकस करें।

2. रीडिंग स्पीड व टॉपिक्स की समझ पर टाइम का इस्तेमाल करें।

3. समान शब्दों, मुहावरों के लिए वोकेबलरी डायरी को मेंटेन करें।

4. भाषा सम्बंधित मोबाइल एप्स की मदद से प्रैक्टिस कीजिये।

5. उदाहरण व क्विक क्विज की मदद से ग्रैमर सीखने की।कोशिश करें।

Domain Specific Subjects( Section II)

  • बायोलॉजी, इतिहास व फिजिकल, केमेस्ट्री जैसे सब्जेक्ट्स के लिए NCERT का अध्ययन करें।
  • नेमोनिक्स की मदद से मुश्किल फ़ॉर्मूलाज या इक्वेशन को याद करें।
  • प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर्स व मॉक टेस्ट के साथ प्रेक्टिस करें।
  • प्रत्येक डोमेन की पढ़ाई के लिए कम से कम हर रोज एक घंटा जरूर दें।
  • न्यूमेरिकल सब्जेक्ट्स के लिए 20 क्वेश्चन की प्रतिदिन प्रैक्टिस करें।

General Test (Selection III)

  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग और जनरल नॉलेज पर फोकस करें।
  • मेन्टल मैथ व रीजनिंग को प्रतिदिन करीब 30 मिनट जरूर दें।
  • कैलकुलेशन व डेटा इंटरप्रिटेशन के शार्ट कट टेक्निक की प्रैक्टिस मददगार साबित होगी।
  • पिछले 6 महीनों के करंट अफेयर्स को एक नोटबुक में लिखें।
  • एक्यूरेसी व स्टेमिना मजबूत करने के लिए हर हफ्ते पूरे सिलेबस के कम से कम 2-3 मॉक टेस्ट जरूर प्रैक्टिस करें।

NTA द्वारा CUET UG 2025 के एग्जाम पैटर्न में बदलाव के बाद पेपर का लेवल थोड़ा मुश्किल होने वाला है, एग्जाम के लिए करीब 15-20 दिन हैं ऐसे में टाइम मैनेजमेंट के साथ साथ लगातार प्रैक्टिस ही आपको टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलवा सकती है। सबसे जरूरी है कि आप टॉपिक्स को रिवाइज कर प्रैक्टिस जरूर करें और हफ्ते में एक या दो पूरे सिलेबस के मॉक टेस्ट देना शुरू कर दें। अगर आप अभी 10th या 11th क्लास में हैं और CUET UG 2025 की तैयारी करना चाहते हैं CUET UG 2024 में AIR-1 देने वाली Prince Academy आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है। जहां टॉप फ़ैकल्टी के साथ साथ डिसिप्लिन के माहौल में आप देश की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए princecbse.com पर विजीट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top