CLAT 2025 Exam: कैसे करें देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में कानून की पढ़ाई।

अगर आप एक अच्छा वकील या अधिवक्ता बनना चाहते हैं तो आपको CLAT क्लियर करना होगा। CLAT माने तो ऐसा टेस्ट जैसे इंजीनियरिंग का सपना देखने वाले बच्चों के लिए JEE या डॉक्टर बनने का सपना देखने वालों के लिए NEET। 

CLAT एक परीक्षा, जिसमें किसी भी अभ्यर्थी की कानून की बेसिक समझ, देश-विदेश की सामाजिक व राजनीतिक घटनाक्रम व इंग्लिश की बेसिक नॉलेज चेक की जाती है। ये परीक्षा साल में एक बार होती है जिसमें लाखों बच्चे देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में कानून की पढ़ाई करने के लिए टेस्ट देते हैं। लेकिन इन सबसे, पहले हमें ये जानना होगा कि CLAT क्या है? इसको कौन आयोजित करवाता है? फीस क्या है? फॉर्म कैसे भरें व किस किस सब्जेक्ट की तैयारी करें?

What is CLAT?

CLAT की फूल फॉर्म है Common Law Admission Test। इसे पेपर-पैन(Paper pen Exam) भी कहा जाता है। इसको हर साल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज का संघ आयोजित करवाता है। जिसमें देश के कुल 24 लॉ कॉलेज व यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य संस्थान भी इसके आधार पर एडमिशन कर लॉ की पढ़ाई करवाते हैं। इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी। 

इससे पहले सभी लॉ यूनिवर्सिटी पृथक एडमिशन टेस्ट लेती थीं। लेकिन साल 2006 में एक PIL(Public Interest Litigation) की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सभी नेशनल यूनिवर्सिटीज को एक कॉमन टेस्ट लेने के निर्देश दिए। जिसे बार BCI(Bar Council Of India) ने भी सपोर्ट किया।

19 अगस्त 2017 को देश मे कानून की पढ़ाई का स्तर सुधारने व न्यायिक व्यवस्था को कानून की पढ़ाई के जरिये समझने के लिए राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ की स्थापना की गई। जिसके पहले अध्यक्ष वा प्रो. वेंकट राव व प्रो. फैजान मुस्तफा को प्रथम वाईस चांसलर(VC) बनाया गया।

What is exam date of CLAT 2025?

CLAT 2025 के फॉर्म CLAT के आधिकारिक वेबसाइट पर 15 जुलाई से 15 अक्टूबर तक भरे जाने हैं। CLAT 1 दिसंबर 2024 को दोपहर के 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगी। 

What is minimum Qualification for CLAT Exam?

CLAT दो प्रकार के होते हैं, CLAT-UG व CLAT-PG। CLAT-UG के लिए आपका क्लास 12वीं पास होना जरूरी है। आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कर रहें है या कर चुके हैं, आप इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। अगर आप GEN, OBC श्रेणी में आते हैं तो आपको 45% मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है। वहीं अगर आप SC/ST श्रेणी के अभ्यर्थी हैं तो 40 फीसदी मार्क्स अनिवार्य हैं।

CLAT-PG में आप LLM की परीक्षा के लिए बैठते हैं। इसके लिए आपको बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से LLB करना अनिवार्य है। ग्रेजुएशन में 50 फीसदी(ST/ST) मार्क्स के साथ पास होना अनिवार्य है।

What is Age criteria for CLAT?

विधि संघ(Consortium) ने CLAT की परीक्षा के कोई उम्र सीमा तय नहीं की है। किसी भी उम्र का विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठ सकता है।

How to fill CLAT Form?

आपको कंसोर्टियम(The Consortium of National Law Universities) की ऑफिसियल वेबसाइट consortuimoffnlus.ac.in पर विजिट करना होगा। 

इसके बाद लॉग-इन(Login) पर क्लिक करना है।

वहां अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी(Email-ID) रेगिस्टर्ड करनी है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस तक आपको अपना मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी एक्टिव रखनी है।

इसके माध्यम से आप अपनी शिकायत या पूछताछ कंसोर्टियम हेल्प डेस्क पर सकते हैं। इसके अलावा आपका रिजल्ट व अन्य सूचनाएं CLAT ID व पासवर्ड से लॉग-इन कर प्राप्त कर सकते हैं।

What is Registration Fee of CLAT?

Category Of CasteFee
Gen./ OBC/PWD/NRI/PIO/OCI₹4000/-
SC/ST₹3500/

Mode of Payment

 Net Banking/Credit Card/Debit Card

Step 1 : सबसे पहले आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन भरनी है। इसमें आपका नाम, माता-पिता का नाम, जन्मदिन, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, जाति श्रेणी भरनी है।

Step 2 : इसमें आपको अपना परमानेंट एड्रेस, कॉर्पोडेंस एड्रेस, राज्य, जिला, पिनकोड व अन्य जानकारी भरनी है।

Step 3 : इस स्टेप में आपको 10वीं व 12वीं की मार्कसीट व अन्य जानकारी प्रदान करनी है। वहीं अगर आप 12वीं क्लास में हैं तो आपको Appearing in Qualifying Exam सेलेक्ट करना होगा।

Step 4 : इसके बाद आपको CLAT परीक्षा के लिए 3 सेंटर चुनने होंगे। आपको आपकी सुविधा के अनुसार परेफरेंस के हिसाब से सेंटर चुनने का विकल्प मिलता है। परीक्षा के वक्त आपको सेंटर परेफरेंस व सीटों की संख्या के हिसाब से अलॉट होते हैं।

Step 5 : आपको अपनी कैटेगरी सलेक्ट करनी होगी जिससे आपकी फीस व अन्य ऑप्शन सेलेक्ट करने में मदद होगी। याद रखें कि जो भी कैटेगरी सलेक्ट करें उसकी हार्डकॉपी आपको कॉउंसिल के वक्त जमा करवानी होगी।

Step 6 : सबसे आखिरी में आपको अपना फॉर्म सबमिट कर फीस जमा करवानी होगी। ₹4000/- Gen, OBC व अन्य श्रेणी के लिए व ₹3500 SC/ST के कैंडिडेट के लिए निर्धारित की गई है।

Participating NLUs in CLAT 2025

Sr. No.Name of Law University
1National Law School of India University, Bangalore (NLSIU)
2National law University Tripura, Agartala
3National Academy of Legal Study & Research University of Law, Hyderabad (NALSAR)
4National Law Institute University, Bhopal (NLIU)
5The West Bengal National University of Juridical Sciences, Kolkata (WBNUJS)
6National Law University, Jodhpur (NLUJ)
7Hidayatullah National Law University, Raipur (HNLU)
8Gujarat National Law University, Gandhinagar (GNLU)
9Gujarat National Law University, Silvassa
10Dr. Ram Manohar Lohiya National Law University, Lucknow (RMLNLU)
11Rajiv Gandhi National University of Law, Patiala (RGNUL)
12National University of Advanced Legal Studies, Kochi (NUALS)
13Chanakya National Law University, Patna (CNLU)
14National Law University, Cuttack, Odisha (NLUO)
15National University of Study & Research in Law, Ranchi (NUSRL)
16National Law University & Judicial Academy, Guwahati, Assam (NLUJAA)
17Damodaram Sanjivayya National Law University, Visakhapatnam (DSNLU)
18Tamil Nadu National Law School, Tiruchirappalli (TNNLS)
19Maharashtra National Law University, Mumbai (MNLU)
20Maharashtra National Law University, Nagpur (MNLU)
21Maharashtra National Law University, Aurangabad (MNLU)
22Himachal Pradesh National Law University (HPNLU)
23Dharmashastra National Law University, Jabalpur (MPDNLU)
24Dr. B.R. Ambedkar National Law University, Rai, Sonipat (DBRANLU)

Exam pattern of CLAT

नोट : परीक्षा ऑप्शन टाइप होगी। 1/4 नेगटिव मार्किंग होगी। 

2 Hours150 Questions150 Marks

What is syllabus of CLAT?

सलेब्स को 5 भागों में बांटा गया है।

SubjectPercentage of Content in Syllabus
English Grammar  20%
Current Affairs and General Knowledge   25%
Legal Reasoning  25%
Logical Reasoning  20%
Quantitative Technique  10%

What is Counselling process of CLAT 2025?

बता दें कि इस बार CLAT-2025 का एग्जाम रविवार, 1 दिसंबर को आयोजित होगी। रिजल्ट 10 दिसंबर तक आएगा।  पास हुए कैंडिडेट्स को कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। कॉउंसलिंग 5 राउंड में होगी। कॉउंसिल रजिस्ट्रेशन के लिए आपको फीस जमा करवानी होगी। अगर आप Gen. से हैं तो आपको ₹30,000 व आरक्षित श्रेणी से हैं तो ₹20,000 जमा करवाने होंगे। आपको NLUs आपके रैंक व परेफरेंस के हिसाब से अलॉट होगी। कॉउंसलिंग के लिए आपको अपना रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी को चेक करते रहना होगा या कंसोर्टियम की ऑफिसियल वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2025/ पर विजिट करना होगा।

What are documents required for CLAT 2025 Counselling?

कॉउंसलिंग से पहले आपको अपने डाक्यूमेंट्स साथ में अटैच करने होंगे। जोकि नीचे दिए गए हैं।

CLAT स्कोर कार्ड, CLAT एडमिट कार्ड, 10th मार्कशीट, 12th मार्कशीट, करेक्टर सर्टिफिकेट, ट्रांसफर या माइग्रेशन सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र(SC/ST/OBC), PWD सर्टिफिकेट, रिहायशी प्रमाण पत्र, NRI सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो।

you will get these Option in counselling

1. Freeze Option : अगर कोई कैंडिडेट किसी कॉउंसलिंग में अपनी पसंद की लॉ यूनिवर्सिटी की सीट से संतुष्ट है और आगे आने वाली कॉउंसलिंग में पार्टिसिपेट नही करना चाहता तो उसे फ्रीज का ऑप्शन मिलता है। जिसके बाद उसकी सीट पक्की हो जाती है। सीट फ्रिज करने के बाद आपको एडमिशन के लिए ₹50,000 जमा करवाने होंगे। अगर आप एडमिशन नहीं लेते हैं तो ₹50,000 रिफंड नहीं होंगे।

2. Float Option : किसी भी कैंडिडेट को फ्लोट का ऑप्शन तभी सेलेक्ट करना चाहिए जब उसे कॉउंसलिंग में अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी में सीट नहीं मिली या उसे लगता है कि आगे ही कॉउंसिल में इससे बेहतर यूनिवर्सिटी मिल सकती है। ऐसे में पहले राउंड में मिली सीट को फ्लोट कर वो आगे की कॉउंसिल में हिस्सा ले सकता है।

3. Exit Option : इस ऑप्शन को क्लिक कर कैंडिडेट कॉउंसिल से हट सकता है। जिसके बाद आगे के राउंड में   उनको कंसीडर नहीं किया जाएगा।

Conclusion

देशभर में सभी लॉ यूनिवर्सिटी ने एक कंसोर्टियम बनाया है ताकि लॉ या ज्यूडिशरी में जाने वाले बच्चों को एक प्लेटफॉर्म मिले जहां पर उन्हें देश की 24 टॉप लॉ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन का मौका मिले। अगर आप भी CLAT की तैयारी करना चाहते हैं तो राजस्थान के सीकर जिले में पालवास रोड़ पर स्थित Price Eduhub में देश के टॉप फ़ैकल्टी के साथ आपको CLAT क्लियर करने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही Prince Eduhub NEET, JEE, Army, Navy, Air Force, Police, NDA, CUET, UPSC, CA  जैसे अन्य कोर्सेज की तैयारी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए https://www.princeeduhub.com/ पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top