देश की प्रतिष्ठित लॉ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए हर साल होने वाले एग्जाम यानी CLAT के फॉर्म की लास्ट डेट 15 अक्टूबर है। अगर आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है या फीस जमा नहीं करवा पाए हैं तो 15 अक्टूबर, रात 11:59 से पहले जमा करवा दें। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट(CLAT) साल में सिर्फ एक बार ही आयोजित की जाती है।
CLAT एक परीक्षा, जिसमें किसी भी अभ्यर्थी की कानून की बेसिक समझ, देश-विदेश की सामाजिक व राजनीतिक घटनाक्रम की समझ, इंग्लिश की बेसिक नॉलेज चेक की जाती है। ये परीक्षा पेपर-पैन(Paper pen Exam) यानी ऑफलाइन होती है, जिसे हर साल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज का संघ आयोजित करवाता है। जिसमें देश के कुल 22 लॉ कॉलेज व यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य संस्थान भी इसके आधार पर एडमिशन कर लॉ की पढ़ाई करवाते हैं। इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी।
How to Fill CLAT Form 2025?
◆ सबसे पहले आपको कंसोर्टियम की ऑफिसियल वेबसाइट consortuimoffnlus.ac.in पर विजिट करना होगा।
◆ इसके बाद लॉग-इन(Login) पर क्लिक करना है।
◆ वहां अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रेगिस्टर्ड करनी है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस तक आपको अपना मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी एक्टिव रखनी है।
◆ इसके माध्यम से आप अपनी शिकायत या पूछताछ कंसोर्टियम हेल्प डेस्क पर सकते हैं। इसके अलावा आपका रिजल्ट व अन्य सूचनाएं CLAT ID व पासवर्ड से लॉग-इन कर प्राप्त कर सकते हैं।
What is the registration Fees of CLAT 2025?
◆ Category
Gen./OBC/PWD/NRI/PIO/OCI – ₹4000/-
SC/ST – ₹3500/
◆ Mode of Payment
Net Banking
Credit Card
Debit Card
What is Age Criteria for CLAT 2025?
विधि संघ(Consortium) ने CLAT की परीक्षा के कोई उम्र सीमा तय नहीं की है। किसी भी उम्र काकैंडिडेट इस परीक्षा में बैठ सकता है।
When will the CLAT Exam 2025 be held?
CLAT 2025 के फॉर्म CLAT के आधिकारिक वेबसाइट पर 15 जुलाई से 15 अक्टूबर तक भरे जाने हैं। CLAT 1 दिसंबर 2024 को दोपहर के 2 बजे से 4 बजे आयोजित होगी।
Things to Keep in Mind While Filling the CLAT Form 2025
Step 1 : सबसे पहले आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन भरनी है। इसमें आपका नाम, माता-पिता का नाम, जन्मदिन, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, जाति श्रेणी भरनी है।
Step 2 : इसमें आपको अपना परमानेंट एड्रेस, कॉर्पोडेंस एड्रेस, राज्य, जिला, पिनकोड व अन्य जानकारी भरनी है।
Step : 3 इस स्टेप में आपको 10वीं व 12वीं की मार्कसीट व अन्य जानकारी प्रदान करनी है। वहीं अगर आप 12वीं क्लास में हैं तो आपको Appearing in Qualifying Exam सेलेक्ट करना होगा।
Step : 4 इसके बाद आपको CLAT परीक्षा के लिए 3 सेंटर चुनने होंगे। आपको आपकी सुविधा के अनुसार परेफरेंस के हिसाब से सेंटर चुनने का विकल्प मिलता है। परीक्षा के वक्त आपको सेंटर परेफरेंस व सीटों की संख्या के हिसाब से अलॉट होते हैं।
Step : 5 आपको अपनी कैटेगरी सलेक्ट करनी होगी जिससे आपकी फीस व अन्य ऑप्शन सेलेक्ट करने में मदद होगी। याद रखें कि जो भी कैटेगरी सलेक्ट करें उसकी हार्डकॉपी आपको कॉउंसिल के वक्त जमा करवानी होगी।
Step : 6 सबसे आखिरी में आपको अपना फॉर्म सबमिट कर फीस जमा करवानी होगी। ₹4000/- Gen, OBC व अन्य श्रेणी के लिए व ₹3500 SC/ST के कैंडिडेट के लिए निर्धारित की गई है।
Conclusion
देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटीज या कॉलेज में एडमिशन के लिए CLAT हर साल आयोजित करवाया जाता है। जिसमें देशभर से लाखों कैंडिडेट्स फॉर्म भरते हैं। इन यूनिवर्सिटीज व कॉलेज से पढ़कर उन्हें बेहतर मौके मिलते हैं। अगर आप भी एडवोकेट या प्रोसिक्यूटर बनने तैयारी कर रहे हैं तो सीकर में प्रिंस एकेडमी में आप तैयारी कर सकते हैं जहां आप देश की टॉप फ़ैकल्टी से पढ़कर व शांत माहौल में रहकर CLAT की तैयारी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए princecbse.com पर विजिट करें।