केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) ने पिछले महीने 21 नवंबर को सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना 2024(Fresh Application)) एवं सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना 2023(Renewal Application in 2024) के लिए सर्कुलर जारी किया था। इसके बाद योग्य उम्मीदवार सीबीएसई के स्कॉलरशिप पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं। सर्कुलर में तमाम स्कूलों को भी निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द स्कॉलरशिप के डॉक्यूमेंट को प्रोसेस कर पोर्टल पर सबमिट करें। स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने की आखिरी डेट 23 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है।
दरअसल, सीबीएसई हर साल उन स्टूडेंट्स को हर महीने स्कॉलरशिप देता है जो अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हो। इसमें अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल से 10th पास होना अनिवार्य है और साथ में पहले पांच सब्जेक्ट्स में 70 फीसदी मार्क्स से पास होना जरूरी है। सीबीएसई हर साल दो तरह के फॉर्म जारी करता है एक जिसमें वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने इसी साल 10th क्लास पास की है और दूसरे तरह के फॉर्म रिनुअल फॉर्म होते हैं जिन्होंने पिछले साल फॉर्म भरा था उन्हें उसे दुबारा से रिन्यू करवाने की जरूरत होती है। इसकी शुरुआत साल 2006 में की गई थी।
Who is Eligible for the CBSE Single Girl Child Scholarship?
इस स्कॉलरशिप के लिए वही स्टूडेंट्स एलिजिबल हैं जो अपनी माता-पिता की इकलौती बेटी हैं। स्कॉलरशिप के लिए कैंडिडेट को अपने बैंक का नाम, अकॉउंट नंबर, RTGS, IFSC व अन्य जरूरी डॉक्यूमट देना अनिवार्य है। गलत जानकारी देने पर फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा। सीबीएसई की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए इसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करना जरूरी है।
- सीबीएसई की यह स्कॉलरशिप उन मेधावी छात्राओं के लिए है, जो अपने पेरेंट्स की इकलौती संतान हैं।
- छात्रा का सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल से कम से कम 60 फीसदी मार्क्स के साथ 10th क्लास पास करना अनिवार्य है।
- आवेदक का वर्तमान में किसी भी सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल में 11वीं या 12वीं क्लास में एडमिशन होना जरूरी है।
- मौजूदा एकेडमिक ईयर में कैंडिडेट के स्कूल की ट्यूशन फीस ₹1500 प्रति महीना से ज्यादा होना चाहिये।
- आगामी 2 सालों के लिए ट्यूशन फीस में अधिकतम 10 फीसदी सालाना बढ़ोतरी की मंजूरी हो।
- विदेश में भी किसी सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल की सिंगल गर्ल चाइल्ड भी इस स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल हैं, बशर्ते उनकी ट्यूशन फीस लिमिट ₹6,000 प्रति माह तय की गई है।
- कैंडिडेट के माता-पिता/पारिवारिक ग्रॉस इनकम 8 लाख सालाना से ज्यादा न हो।
Two Types of Scholarship
सीबीएसई की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के फॉर्म के साथ कैंडिडेट को क्लास 10th की सत्यापित मार्कशीट, आधार की एक कॉपी, बैंक पासबुक की कॉपी जमा करने होंगे। एलिजिबल कैंडिडेट नीचे दी गई योजनाओं के अंतर्गत अप्लाई कर सकते हैं।
Single Girl Child Scholarship X 2024 Scheme: यह स्कॉलरशिप उन सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए है जिन्होंने साल 2024 में सीबीएसई से क्लास 10th बोर्ड पास की है और वर्तमान में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल में 11th क्लास में पढ़ रही हैं।
Single Girl Child Scholarship X 2023(Renewal 2024) Scheme: यह स्कॉलरशिप स्किम उन छात्राओं के लिए है जो रेनुअल के लिए फॉर्म अप्लाई करती हैं जिन्हें साल 2023 में स्कॉलरशिप प्रदान की गई थी।