CBSE ने स्टूडेंट्स की डिटेल्स में सुधार के लिए ओपन की विंडो।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) ने 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से पहले अपने सभी स्कूलों के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है। नोटिस में सभी स्कूलों से स्टूडेंट्स के नाम, क्लास, पेरेंट्स के नाम समेत अन्य जरूरी डिटेल्स में सुधार करने के लिए कहा गया है, ताकि सभी स्टूडेंट्स को सही रिजल्ट और मार्कशीट मिल सके। इसके लिए CBSE ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 9 अप्रैल 2025 से करेक्शन विंडो ओपन की है, जो 17 अप्रैल 2025 तक ओपन रहेगी। बोर्ड ने सभी स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस इसके बाद सुधार के लिए कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह नोटिस इसलिए जारी किया है क्योंकि कई स्कूलों ने बोर्ड के बार बार निर्देशों के बावजूद स्टूडेंट्स के डेटा में गलती कर दी थी। कई मामलों में स्कूलों ने स्टूडेंट्स की डिटेल्स में सुधार करने के लिए बोर्ड से अनुरोध किया था। जिसके बाद बोर्ड ने करेक्शन विंडो ओपन की है। CBSE ने अपने नोटिफिकेशन में ये भी साफ किया है कि करेक्शन के लिए प्रत्येक स्टूडेंट से 1 हजार रुपये फीस ली जाएगी। सभी स्कूलों को यह फीस संबंधित एरिया सीबीएसई ऑफिसेस में जाम करवानी होगी।

Changes Would be Allowed

  • Name of Students
  • Parents Name
  • Class of Students
  • Change in Photograph
  • Change in Date of Birth(Under the rules of the Board and with valid Documentation)
  • Change in Single Child Status
  • Change in the Gender of Students

Note: CBSE ने ये साफ किया है कि माता-पिता के नाम से जुड़े मामलों में कॉम्प्लॉट बदलाव स्वीकार नहीं किए जाएंगे, सिर्फ कुछ मामूली सुधार ही स्वीकार किए जाएंगे।

No Correction Will be Entrained by CBSE after this Oppertunity

  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सख्त लहजे में सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि पोर्टल में दी गई जानकारी नियमों के मुताबिक नहीं होने पर रिजेक्ट कर दी जाएगी इसके बाद कोई भी बदलाव संभव नहीं होगा।
  • इस प्रक्रिया के तहत सामान्य से ओबीसी, स्टूडेंट्स की कैटेगरी में कोई भी बदलाव नहीं
  • स्कूलों द्वारा दी गई जानकारी को फाइनल माना जाएगा और उसी डेटा के आधार पर मार्कशीट जारी की जाएगी।
  • सभी स्कूलों को इन्फॉर्म किया जाता है कि किसी भी सूरत में CBSE द्वारा इसके बाद स्टूडेंट्स के डेटा में बदलाव करने के लिए कोई भी अवसर नहीं दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top