परीक्षा पे चर्चा 2025 को लेकर CBSE ने जारी किया नोटिस।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्कूल के बच्चों को मोटिवेट करने के लिए हर साल होने वाले प्रोग्राम, ‘परीक्षा पे चर्चा’ को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है। सीबीएसई ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 8वें संस्करण को लेकर सभी स्कूलों को नोटिस में निर्देश जारी किए हैं। मंगलवार, 18 दिसंबर 2024 को सीबीएसई के की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा पे चर्चा को लेकर स्कूलों में जागरूकता, सोशल मीडिया पर प्रोग्राम को टैग करने व ज्यादा से ज्यादा रेजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को मोटिवेट करने के निर्देश दिए हैं।

सीबीएसई ने नोटिस जारी कर सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश दिए हैं।

  • स्टूडेंट्स, टीचर्स व पेरेंट्स के बीच एग्जाम के स्ट्रैस को कम करने के लिए इस पहल को बढ़ावा देने के लिए नए इनोवेटिव तरीकें अपनाएं।
  • अपने सोशल मीडिया हैंडल से #PPC2025 के हैशटैग का प्रसार करें। स्कूल में इवेंट या प्रोग्राम करवाकर इनोवेटिव वीडियो पोस्टर्स के माध्यम से प्रचार करें।
  • स्कूल की मुख्य जगहों पर प्रोग्राम के पोस्टर्स को लगाएं।
  • 14 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक inovateindia1.mygov.in पर हो रही MCQ(Multi Choice Questions) प्रतियोगिता को लेकर अधिकतम रेजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें।

परीक्षा पे चर्चा का आयोजन जनवरी 2025 में होगा।

दरअसल, परीक्षा पे चर्चा के 8वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम के टाउन हॉल में होगा। प्रोग्राम में हिस्सा लेने के एक MCQ(Multi Choice Questions) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 14 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी 2025 तक होगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए inovateindia1.mygov.in पर रेजिस्ट्रेशन करना होगा।

क्लास 6 से 12 तक स्टूडेंट्स ले सकते हैं हिस्सा।

प्रतियोगिता में सिर्फ क्लास 6 से 12 तक पढ़ने वाले स्टूडेंट्स, टीचर्स यजर पेरेंट्स भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के माध्यम से स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स को देश के प्रधानमंत्री को संबोधित करने के लिए अपने प्रश्न तैयार करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इसके बाद कुछ चुनींदा लोगों को शॉर्टलिस्ट कर प्रोग्राम में आमंत्रित किया जाता है। अगर आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा  प्रोग्राम में शामिल होना चाहते हैं तो आप भी इस प्रतियोगिता में जरूर भाग लें।

पिछले साल रिकॉर्ड 2 करोड़ लोगों ने किया था आवेदन।

परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम शुरू किया था। इसके बाद से यह प्रोग्राम हर साल आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री स्टूडेंट्स, टीचर्स व पेरेंट्स को संबोधित करते हैं। पिछले साल भी ‘परीक्षा पे चर्चा’ प्रोग्राम जनवरी में ही आयोजित किया गया था। जिसमें प्रधानमंत्री ने स्टूडेंट्स को रिल्स पर समय न बर्बाद करने की सलाह दी थी। प्रधानमंत्री ने  इसके नुकसान के बारे में भी स्टूडेंट्स को आगह किया था। पिछले साल इस प्रोग्राम के लिए 2 करोड़ से ज्यादा आवेदन आए थे जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top