CBSE ने 10th व 12th के बोर्ड एग्जाम में 15 फीसदी सिलेबस कम करने के दावे से किया इंकार।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) ने आगामी 10th व 12th के बोर्ड एग्जाम में 15 फीसदी सिलेबस कम करने की मीडिया रिपोटों को खारिज कर दिया है। इसके अलावा बोर्ड ने ये भी साफ किया कि उनका कुछ सब्जेक्ट के लिए ओपन-बुक एग्जाम या इंटर्नल असेसमेंट की वेटेज को बढ़ाना का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। CBSE के द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि बोर्ड के द्वारा अभी कोई नीतिगत निर्णय नहीं लिया गया है। बोर्ड ने ये भी साफ किया है कि ऐसे नीतिगत निर्णयों की कोई भी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाती है।

https://twitter.com/DDNewslive/status/1857067080782151928

दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि इंदौर में चल रहे “Bridging The Gap” समिट में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीजनल ऑफिसर विकास कुमार अग्रवाल सभी स्कूल प्रिंसिप्लस को सम्बंधित करते हुए ये घोषणा की है कि CBSE आगामी 10th व 12th के बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट्स के मानसिक तनाव को कम करने के लिए सिलेबस में 15 फीसदी की कटौती करने जा रहा है। जिसके बाद से कई सोशल मीडिया व कई न्यूज चैनलों ने इस खबर को चलाया।

भ्रामक समाचारों से बचें।

CBSE ने एक सर्कुलर जारी कर कहा,”केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षा 2025 के तहत कक्षा 10 और 12 का पाठ्यक्रम 15 फीसदी घटाने और चुंनिन्दा विषयों में ओपन बुक परीक्षा आयोजित कराने का समाचार जो कि विभिन्न ऑनलाइन समाचार पोर्टल्स और समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जा रहा है, के संदर्भ में कृपया ध्यान दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनी प्रणाली एवं आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली में इस तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है और न ही इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी की गई है। अतः बोर्ड द्वारा उपर्युक्त समाचार का खंडन किया जाता है।”

क्षेत्रीय अधिकारी(CBSE) विकास कुमार अग्रवाल के ऑफिस से जारी इस सर्कुलर में आगे कहा गया,” बोर्ड द्वारा इस प्रकार का कोई नीतिगत निर्णय नहीं लिया गया है। जनसामान्य को सलाह दी जाती है कि ऐसे भ्रामक समाचारों से बचें और बोर्ड संबंधी जानकारी और सत्यापन के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।”

फरवरी में होंगे एग्जाम।

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10th और 12th क्लास के एग्जाम 15 फरवरी, 2025 को आयोजित होने हैं। ऐसे में यह खबर लाखों स्टूडेंट्स व उनके अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सिलेबस में कटौती, ओपन बुक एग्जाम व इंटरनल असेसमेंट बढ़ाने की खबर से सोशल मीडिया पर लगातार संशय का माहौल बना हुआ था। जिसके बाद CBSE द्वारा जारी सर्कुलर के बाद सभी स्टेकहोल्डर्स को राहत मिली है। हालांकि CBSE द्वारा अभी तक 10th व 11th के एग्जाम की डेटशीट अभी तक जारी नहीं की है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि नवंबर के अंत तक CBSE डेटशीट जारी कर सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top