क्यों PCP-Prince सीकर में NEET/JEE के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है?

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सभी क्लासों के लिए एडमिशन का दौर चल रहा है, देशभर से पेरेंट्स अपने बच्चों को एडमिशन के लिए Prince Eduhub पर भरोसा जता रहे हैं। Prince Eduhub की तमाम विंग्स में एडमिशन की होड़ लगी है। लेकिन इन सभी विंग्स में सबसे ज्यादा सुर्खियां Prince Eduhub की NEET/JEE की कोचिंग की विंग PCP(Prince Career Poineer) बंटोर रही है। वजह है, PCP का ट्रैक रिकॉर्ड जिसने सीकर को शिक्षा नगरी की उपाधि के साथ नेशनल लेवल पर एक पहचान दी है। आइये  हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं कि क्यों PCP सीकर में NEET/JEE की कोचिंग के लिए सबसे बेहतर चॉइस है?

किसी भी कोचिंग संस्थान के लिए जहां किसी भी स्टूडेंट का NEET/JEE में सिलेक्शन बहुत बड़ी उपलब्धि माना जाता है। वहीं राजस्थान के सीकर जिले में PCP ने साल 2024 में NEET में ऑल इंडिया रैंक-1 देकर सीकर जिले को देशभर में पहचान दिलाई है। इतना ही नहीं JEE Main 2025 के जनवरी सेशन में PCP के 56 स्टूडेंट्स ने 99 से ज्यादा परसेंटाइल हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है। अब PCP में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों से भी पेरेंट्स अपने बच्चों को डॉक्टर व इंजीनियरिंग बनाने के लिए भेज रहे हैं जोकि दर्शाता है कि PCP अब पैन इंडिया कोचिंग संस्थान बन चुका है।

Green Lush Campuses in Nature Lap

दिल्ली जयपुर व बाकी महानगरों में भीड़भाड़ भरे इलाकों में स्टूडेंट्स को NEET/JEE की तैयारी करनी पड़ती है, जहां प्रदूषित हवा, शोरशराबे से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता। वहीं, अरावली पर्वतमाला के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित सीकर शांत व हरियाली भरा है। इसी अरावली पर्वतमाला के पास PCP का कैंपस स्टूडेंट्स को प्रकृति के बीच रहकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करता है। सिर्फ PCP ही नहीं Prince Eduhub की सभी कैंपस में खेल के बड़े बड़े मैदान, स्विमिंग पूल, इंडोर गेम्स हैं, जहां स्टूडेंट्स को घर से बाहर भी घर जैसे माहौल में पढ़ने का मौका मिल रहा है।

Modern Infrastructure

PCP का इंफ्रस्ट्रक्चर भी इसे सीकर के बाकी कोचिंग संस्थानों से अलग बनाता है। एक ही कैंपस में कोचिंग, होस्टल्स, मेस और स्पोर्ट्स फैसिलिटी नई शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों पर भी खरा उतरती है। PCP की सभी क्लेस रूम्स हाईटेक हैं, डिजिटल बोर्ड पर टीचिंग के साथ साथ सभी क्लास क्लास एयर कंडीशनर से युक्त हैं, होस्टलों में प्रत्येक फ्लोर पर वार्डन व साफ सफाई की व्यवस्था है। छात्र व छात्राओं के लिए अलग से हॉस्टल हैं और सभी बिल्डिंगों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाती है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहती है।

Track Record

NEET UG 2024 में PCP के स्टूडेंट देवेश जोशी ने पूरे देश में टॉप कर ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल किया जोकि सीकर के कोचिंग संस्थानों के इतिहास में पहली बार हुआ। JEE Main 2025 के पहले सेशन में जहां 427 स्टूडेंट्स ने 96 फीसदी से अधिक परसेंटाइल हासिल किया, 129 स्टूडेंट्स ने 98 फीसदी से परसेंटाइल व 56 स्टूडेंट्स ने 99 फीसदी से अधिक परसेंटाइल हासिल किया। NEET UG में कुल 782 स्टूडेंट्स ने NEET क्रैक किया। PCP से हर पांच स्टूडेंट्स में से एक स्टूडेंट MBBS में एडमिशन ले रहा है जबकि 3 में से एक स्टूडेंट IIT/NIT में अपनी पढ़ाई कर रहा है।

Disciplined Time Table

आज के समय में पेरेंट्स की अपने बच्चों से सबसे ज्यादा शिकायत मोबाइल फोन यूज़ करने को लेकर है क्योंकि सोशल मीडिया की दुनिया से बच्चे अपने आप को इतना प्रभावित कर लेते हैं कि वे इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर लाइक्स और व्यूज की होड़ और असल जिंदगी में फर्क नहीं समझ पाते जिससे उनकी पढ़ाई पर सबसे ज्यादा नेगेटिव असर पड़ता है। लेकिन PCP की सफलता के पीछे PCP का डिसिप्लिन है जहां स्टूडेंट्स को मोबाइल फोन रखने पर पाबंदी है और PCP का टाइम टेबल स्टूडेंट्स को फोकस और।मोटिवेट रखता है। आइये जानते हैं कि PCP का।टाइम टेबल क्या है?

अगर किसी स्टूडेंट को मॉर्निंग शिफ्ट की क्लासें अलॉट होती हैं तो सबसे पहले उसे सुबह 5 बजे हॉस्टल वार्डन के द्वारा उठाया जाता है। 6 बजे तक नहाना व नाश्ता करके वह क्लास रूम में पढ़ाई करेगा या करेगी। क्लासें सुबह 6 बजे से लेकर 1 बजकर 30 मिनट तक रहती है। फिर थोड़ा रेस्ट कर, दोपहर के 3 बजे से लेकर 7 बजकर 30 मिनट तक सेल्फ स्टडी रूम में पढ़ाई जबकि सेल्फ स्टडी के साथ साथ डाउट काउंटर्स पर सभी स्टूडेंट्स अपने डाउट क्लियर कर सकते हैं। डिनर के बाद सभी स्टूडेंट्स 9 बजे से लेकर 10 या 11 बजे तक फिर से डाउट सेशन के साथ साथ सेल्फ स्टडी करते हैं। इस प्रकार करीब 15-16 घंटे के स्टडी टाइम टेबल के साथ कोई भी स्टूडेंट यहां सिर्फ अपने लक्ष्य के बारे में सोचता है और अपने डॉक्टर या इंजीनियर बनने के सपने को पूरा करता है।

Holistic Development

मॉडर्न एजुकेशन में होलिस्टिक डिवेलपमेंट पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि हाल ही के सालों में पढ़ाई के प्रेशर और फेल होने के डर से स्टूडेंट्स सुसाइड कर रहे हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट से लेकर केंद्र व राज्यों की सरकारों ने होलिस्टिक डिवेलपमेंट पर जोर दिया है। नई शिक्षा नीति 2020 में भी पढ़ाई के साथ साथ स्टूडेंट्स के फिजिकल व साइक्लोजिकल डिवेलपमेंट की सिफारिश की गई है। PCP होलिस्टिक डिवेलपमेंट का सीकर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक उदाहरण बन रहा है। पढ़ाई के साथ साथ स्टूडेंट्स का साइक्लोजिकल काउंसलिंग, मेडल सेमिनार के साथ स्टूडेंट्स को मोटिवेट करना, गाइडेंस सेशन व इंडिविजुअल केअर व सभी स्टूडेंट्स की ट्रैकिंग से स्टूडेंट्स का होलिस्टिक डिवेलपमेंट का ध्यान रखा जा रहा है।

Conclusion

अगर आप भी क्लास 10th या 12th के बाद NEET/JEE को क्रैक कर डॉक्टर या इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं तो PCP सीकर व जयपुर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। क्योंकि PCP में क्वालिटी एजुकेशन और होलिस्टिक डिवेलपमेंट के साथ आपके सपनों को पूरा करने में PCP साथ देगी। देश के टॉप फ़ैकल्टी मेंबर्स, मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर, डिसिप्लिन का माहौल और इंडिविजुअल ट्रैकिंग के साथ सभी स्टूडेंट्स का ध्यान रखा जाता है। इतना ही नहीं सिलेबस के बाद P-AITS के जरिये रिवाइज से आपका सेलेक्शन पक्का हो जाता है। बता दें कि Prince Eduhub हर साल कलाम सक्षम छात्रवृत्ति योजना के साथ आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को भी अपनी मुहिम में शामिल करता है। जिसमें गरीब लेकिन मेधावी छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ हॉस्टल से लेकर खाना, बुक्स और नोटबुक्स भी फ्री में प्रोवाइड कराई जाती हैं। इस योजना के तहत Prince Eduhub ने सैकड़ों परिवार को गरीबी के दलदल से निकाला है। अगर आप भी।PCP से जुड़कर डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं तो PCP की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजीट कर जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top