Applications started for UGC NET 2024 (Dec)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने दिसंबर सेशन के लिए UGC(University Grant Commision) NET 2024 के एप्लिकेशन फॉर्म के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स 19 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 की रात 11:50 बजे तक रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जबकि फीस जमा करवाने की डेडलाइन 11 दिसंबर निर्धारित की गई है। UGC NET की परीक्षा आगामी 1 से 19 जनवरी 2025 के बीच देश के 298 शहरों में आयोजित होगी। वहीं बात करें कि करेक्शन विंडो की तो 12 से 13 दिसंबर 2024 तक कैंडिडेट्स फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। 

How to Fill UGC NET(DEC) 2024 Form?

Step 1: यूजीसी नेट दिसंबर 2024 में रेजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले NTA की ऑफिशियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ in पर विजिट करना होगा। इसके अलावा आप डायरेक्ट लिंक कॉपी करके भी पेज पर जा सकते हैं।

Step 2: होमपेज पर Application Form December 2024 पर क्लिक करें।

Step 3: इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी भरनी है, जैसे कि आपका नाम, माता-पिता, 10/12/ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिटेल्स, आईडी(Aadhar/PAN License), कैटेगिरी व अगर आप PwD कैटेगरी में हैं तो उसकी जानकारी।

Step 4: सभी डिटेल्स को save करने के बाद डॉक्यूमट्स अपलोड कर सकते हैं, जिसमें फोटोग्राफ, सिग्नेचर, क्वालिफिकेशन डिटेल्स इत्यादि।

Step 5: ऑनलाइन एप्लिकेशन फीस जमा करवाएं।

Step 6: सबसे आखिर में फॉर्म सबमिट करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म को डाऊनलोड कर लें।

What is UGC NET and Who Conducts it?

नेशनल एलिजिबिल्टी टेस्ट(NET), जोकि देशभर की यूनिवर्सिटीज में पीएचडी एडमिशन व अस्सिटेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आयोजित करवाया जाता है। दिसंबर 2018 से पहले इसे CBSE आयोजित करवाता था, लेकिन अब इसे NTA साल में 2 बार आयोजित करवाती है। NTA अभी 83 सब्जेक्ट्स में NET का एग्जाम आयोजित करवा रही है। 

What is the Process of the UGC-NET Exam?

NET का एग्जाम ऑनलाइन(Computer Based Test) है, जिसमें दो पेपर होते हैं, जोकि पेपर-1 व पेपर-II हैं। पेपर-I सभी सब्जेक्ट का कैंडिडेट का कॉमन होता है, जबकि पेपर II सभी कैंडिडेट्स के लिए उनके सब्जेक्ट के हिसाब से होता है। पेपर-1 व पेपर-II, दोनों में ही 10-10 यूनिट्स होती हैं। पेपर I में 50 सवाल होते हैं वहीं पेपर II में 100 सवाल होते हैं। प्रत्येक सवाल 2 नंबर का होता है। NET का एग्जाम 3 घंटे का होता है, इसमें अभी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

What is the Fee Pattern of UGC NET(DEC) 2024?

NTA ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में UGC NET(DEC) 2024 एप्लीकेशन फॉर्म के लिए फीस कैटेगरी के हिसाब से निर्धारित की है। सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए ₹1150, EWS/OBC-NCL के कैंडिडेट्स के लिए ₹600 व एससी/एसटी, दिव्यांग व ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स के लिए ₹375 निर्धारित की है। 

What is the minimum Qualification for UGC NET?

योग्यता की बात करें तो NET का एग्जाम देने के लिए आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री में कम से कम 55 फीसदी मार्क्स होने चाहिए हालांकि रिज़र्व कैटेगरी के लिए 5 फीसदी की छूट दी गई है। अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में अपियरिंग कैंडिडेट हैं तो भी आप NET का एग्जाम दे सकते हैं।

What is the age limit for UGC NET?

NET में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई उम्र सीमा नहीं तय की गई है लेकिन JRF यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए कैंडिडेट की अधिकतम उम्र सीमा 30 निर्धारित की है जबकि रिज़र्व कैटेगरी के लिए इसमें भी छूट दी गई है।

What is the reservation Policy in UGC NET?

UGC NET में आरक्षण का प्रावधान है, OBC(Other बैकवर्ड क्लास) क्रीमी लेयर से बाहर किसी भी कैंडिडेट को 27 फीसदी आरक्षण है वहीं एससी/एसटी के लिए दोनों को मिलाकर 22.5 फीसदी, EWS, आर्थिक रूप से कमजोर कैंडिडेट के लिए 10 फीसदी व शारारिक रूप से डिसेबल्ड कैंडिडेट्स के लिए 4 फीसदी आरक्षण का प्रावधान है।

What are the minimum marks required to qualify for the UGC NET Exam?

एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए किसी भी कैंडिडेट के लिए दोनों पेपर का मिलाकर 40 फीसदी यानी 300 में से 120 मार्क्स हासिल करना अनिवार्य है जबकि रिजर्व कैटेगरी(OBC, SC/ST, EWS, PwD/Transgender) के कैंडिडेट्स के लिए 35 फीसदी यानी 105 मार्क्स अनिवार्य हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top