CUET 2025: री-टेस्ट कंसेंट के लिए NTA ने बढ़ाई डेडलाइन।

देशभर में सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन लेवल पर एडमिशन के लिए CUET 2025 की परीक्षा चल रही है। लाखों कैंडिडेट्स अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं। इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET 2025 में अकॉउंटेन्सी पेपर को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। 23 मई 2025 को NTA ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर अकॉउंटेन्सी पेपर के कैंडिडेट्स को रि-टेस्ट या रिटेंन के फैसले को लेकर डेडलाइन को एक्सटेंड कर दिया है। नए नोटिस के अनुसार अब अपनी मंजूरी 24 मई की दोपहर 1बजे तक दे सकते हैं। बता दें कि इससे पहले यह डेडलाइन 23 मई निर्धारित की गई थी।

अकॉउंटेन्सी के पेपर में ऑप्शनल यूनिट को लेकर हुआ था विवाद।

दरअसल, 13 मई से लेकर 16 मई के बीच अकॉउंटेन्सी ( Accounting/Book Keeping-301) में यूनिट से पूछे गए सवालों को ऑप्शनल की बजाय अनिवार्य कर दिया गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हुआ। कैंडिडेट्स ने पेपर को कैंसिल करने की मांग की। जिसके बाद 20 मई 2025 को नोटिस जारी कर कैंडिडेट्स को दुबारा एग्जाम देने(Re-Test) या अपने रिजल्ट को स्वीकार( Retain) करने का ऑप्शन देने की घोषणा की थी। 

रि-टेस्ट में यूनिट 5 होगी ऑप्शनल।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कैंडिडेट्स को विश्वास दिलाया कि फिर से एग्जाम कंडक्ट किये जाने पर ( Accounting/Book Keeping-301) में पूछे गए सवालों में यूनिट 1 से 4 से पूछे गए सवाल ही अनिवार्य होंगे जबकि Unit V और Optional to Unit V यानी Analysis of Financial Statements व Computerized Accounting System में से एक यूनिट से पूछे गए सवाल को अटेंड करना होगा। इससे पहले 13 से 16 मई तक हुए पेपर में दोनों ही यूनिट्स से पूछे गए सवालों को अनिवार्य किया गया था। 

विश्वसनीयता व पारदर्शिता का दिया हवाला।

NTA ने नोटिस में साफ किया की जो कैंडिडेट्स डेडलाइन से पहले अगर रे-टेस्ट के लिए कंसेंट नहीं देते हैं तो उनका ओरिजनल स्कोर यानी 13 मई से 16 मई तक हुए पेपर के स्कोर को ही फाइनल स्कोर मान लिया जाएगा  इसके अलावा NTA ने नोटिस में साफ किया कि यह फैसला एजेंसी की विश्वसनीयता व परीक्षा की पारदर्शिता को ध्यान में रख कर लिया गया है। रि-टेस्ट की डेट व टाइम को लेकर बताया कि जल्द ही कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर इन्फॉर्म कर दिया जाएगा। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top